नशामुक्त फतेहाबाद को लेकर जिला पुलिस द्वारा रताखेड़ा गांव में विशेष मेडिकल जांच शिविर शिविर का आयोजन
ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताए, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए दवाईयां वितरित की
फतेहाबाद, 5 मार्च। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में जिले को नशामुक्त करने को लेकर शुरू किए गए “ड्रग एवं हिंसा मुक्त, मेरा गांव-मेरी शान” अभियान के तहत आज जिले के गांव रताखेड़ा में विशेष मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पुलिस विभाग द्वारा
आयोजित इस शिविर में जहां गांव के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया वहीं इस अभियान में जिला पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई। इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चन्द्र के अलावा नशामुक्ति अभियान को लेकर गठित पुलिस टीम के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग से नशामुक्ति की टीम जिसमें डॉ. गिरीश, गौरव कुमार, रेणु कम्बोज व
फार्मासिस्ट रतन सिंह व गांव में बनाई गई कमेटी सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। शिविर में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं समाज के विकास में भी सबसे बड़ी बाधा होता है। ऐसे लोगों को जागरूक कर उनका नशा छुड़वाने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है,
जिसका ग्रामीण क्षेत्रों काफी सकारात्मक असर दिख रहा है। आज भी शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की काऊंसलिंग कर उन्हें नशा के दुष्प्रभाव बताए और नशा छोडऩे के लिए जागरूक किया वहीं उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में करीब 80 ग्रामीणों ने भाग लिया वहीं
करीब नशे से पिड़ीत 20 लोगों को नशा छोडऩे के लिए दवा वितरित की गई। डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा अन्य गांवों में भी जिला पुलिस द्वारा आगामी समय तक इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment