*चाकू के बल पर मोटरसाइकिल छीनने के मामले में एक आऱोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार लंबित अभियोगों में कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस टीम ने चाकू के बल पर मोटरसाइकिल छिनने के मामले में सूर्य नगर निवासी अमित उर्फ़ सुना को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में IPC की धारा 379B/506/34 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 192 दिनाक 12.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उप निरीक्षक सिराजुद्दीन ने बताया आऱोपी अमित उर्फ सुना ने अपने साथी सहित न्यू मॉडल टाउन स्थित साहिल किरयाना के सामने से जबरदस्ती न्यू मॉडल टाउन निवासी दिवाकर कुमार की मोटरसाइकिल के पीछे बैठ गए। थोड़ा आगे जाने पर आरोपियों ने चाकू के बल पर दिवाकर कुमार से मोटरसाइकिल और मोबाइल फ़ोन छीन कर भाग गए। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा छीना गया मोटरसाइकिल पहले ही बरामद कर लिया है। आरोपी अमित उर्फ सुना से पूछताछ जारी है आऱोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दूसरे आऱोपी की तलाश जारी है।
*चोरी की हार्ड डिस्क खरीदने के आऱोपी को किया गिरफ्तार, 2 हार्ड डिस्क और 11500 रुपये बरामद*
पुलिस चौकी HAU की पुलिस टीम ने चोरी की हार्ड डिस्क खरीदने के आरोप में पटेल नगर निवासी प्रवीण कुमार को थाना सिविल लाइन हिसार में IPC की धारा 381 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 93 दिनाक 19.02.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि AV साइंस कंपनी के साइट हेड इंजीनियर साहिल मालिक ने HAU में सीसीटीवी की साइट से हार्ड डिस्क चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी । जिस पर कार्रवाई कर रायपुर निवासी शिव शक्ति को को गिरफ्तार शिव शक्ति से 4 हार्ड डिस्क और 27000 रुपये बरामद किए गए थे। आऱोपी प्रवीण कुमार ने शिव शक्ति से चोरी शुदा हार्ड डिस्क खरीदी थी। पुलिस टीम ने प्रवीण कुमार से 2 हार्ड डिस्क और 11500 रुपये बरामद किए है। आऱोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment