Advertisement

नशे पर वार करने पर स्वयं डॉ अर्पित जैन ने दिया "खाकी में फ़रिश्ते अवार्ड़"

 


देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित एवं पुलिस विभाग को समर्पित संपूर्ण भारत में न० 1 समाचार पत्र /  ऑनलाइन न्यूज व डिजिटल चैंनल सलाम खाकी के द्वारा हर महीने पुलिस महकमें में अच्छा काम करने पर जो अवार्ड़ दिया जाता हैं 


                         *खाकी में फरिश्ते* 


इस फरवरी 2022 माह का अवार्ड़ नशे पर अपने क्षेत्र में सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिला सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम के नाम |


फरवरी 2022 माह में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करों पर वार करने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया | फरवरी माह में जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करों पर वार करने में जो कामयाबी हासिल की हैं वह काबिले तारीफ हैं  | खाकी वर्दी मे ऐसे लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं जो नशे को खत्म करने के लिए ना दिन देखते ना ही रात | जी हां हम बात कर रहें हैं जिला सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम की |  सलाम खाकी के राष्ट्रीय सलाहकार रिटायर्ड़ डीएसपी श्री जगदीश जोशी ने फरवरी महीने का अवार्ड एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी  श्री दाताराम जी को देने का निर्णय लिया है | सब इंस्पेक्टर दाताराम जी काम में माहिर एवं मेहनती हैं जो काम को निपटाने के लिऐं दिन-रात मेहनत करते हैं , उनकी इस मेहनत को देखते हुऐं फरवरी माह का आवार्ड़ सब इंस्पेक्टर दाताराम जी को स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के द्वारा दिलाया गया  |


सलाम खाकी परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं ओर आपको यह  प्रशंसा पत्र देते हुए संस्थान खुद को गौरवान्वित महसूस करता है | इस मोके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के साथ सलाम खाकी के हरियाणा प्रभारी मनीष वर्मा, रिपोर्टर सुमन सोनी एवं सनी सैनी मौजूद रहे |



No comments:

Post a Comment