Advertisement


 

फतेहाबाद : जाखल थाना प्रभारी सादीराम ने  शक्कर पूरा गांव में नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक।


अगर हमारी नो जवान पीढ़ी को नशे नामक जहर से बचाना है। तो माता पिता अपने बच्चों की गलत संगत पर ध्यान जरूर रखें। 


नशे के खिलाफ मुहिम में आम जनता पुलिस का सहयोग करें डटकर नशे के खिलाफ मुकाबला करना चाहिए।पुलिस हमेशा आपके साथ है।


नशे जैसा जहर समाज में परोसने वाले नशा तस्करों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी सादीराम,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद :6 अप्रैल पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम  में जाखल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सादीराम ने जाखल छेत्र के गांव शक्करपुरा में आज लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया । थाना प्रभारी ने मोजूद सभी ग्रामीणों से अपील करते




 हुए कहा कि नो जवान पीढ़ी को बचाना है तो नशा जेसी भयानक बीमारी का सामना करना होगा ।और अपने बच्चों को इस नशे से बचाना होगा। आज के हालात को देखते हुए समय पर अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखा गया तो हमारी नई पीढ़ी को इस बचाना मुश्किल हो जाएगा।



 थाना प्रभारी ने मोजूद ग्रामीणों से कहा कि आपके आसपास में कोई भी व्यक्ति नशा बेचने का कारोबार करता है।तो तुरंत




 पुलिस को सूचना देने का काम करें। पुलिस हमेशा आपके साथ है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो समाज में नशा नामक जहर परोसना बंद करदे वरना ये एरिया छोड़ दे नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा ।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट














,







No comments:

Post a Comment