Advertisement


 

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर फतेहाबाद पुलिस 12 से 26 तक चलाएगी विशेष जागरूकता अभियान : एसपी श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया


प्रतिदिन शहरों व गांवों में आयोजित होंगे कार्यक्रम, 26 को समापन पर होगा मुख्य कार्यक्रम,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 10 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस कड़ी में 12 जून से 26 जून तक प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएसपी चन्द्रपाल, डीएसपी डॉ. कविता, डीएसपी सुभाष चन्द्र, एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज इंस्पैक्टर रविश कुमार, रीडर एसपी




 एसआई जय सिंह, पीआरओ भीम सिंह, साईबर सैल इंचार्ज नत्थूराम, नशामुक्ति टीम इंचार्ज सुंदर लाल आदि मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के साथ-साथ लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के लिएअभियान चला रही है। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पुलिस ने दो सप्ताह तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी अपने अधीन आने वाले शहरों व गांवों में जहां नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर लोगों को जागरूक करेंगे वहीं साइकिल रैली, नाटक, भाषणों के माध्यम से भी लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी जाएगी। इन सभाओं में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों व नशे की रोकथाम को लेकर जारी किए गए हैल्पलाईन नंबरों के बारे में भी बताया जाएगा। एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अभियान में आम लोगों को साथ लेकर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित करें ताकि जिले को नशामुक्त किया जा सके। 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment