पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की आर्थिक अपराध शाखा ने हसनपुर, करनाल निवासी रोहित को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471/201/ 120 बी व 66 डी इंफॉर्मेशन एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 6 दिनांक 09.01.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित ने हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित ग्राम सचिव पद की परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने के लिए दिल्ली से वायरलेस सेट और डिवाइस खरीद कर लाया था और वो वायरलेस सेट और डिवाइस सेट कोहंड, करनाल निवासी परमजीत को देने थे। जिन्हे परमजीत ने लेने से मना कर दिया। परमजीत की निशानदेही पर रोहित को गिरफ्तार किया गया है। परमजीत उपरोक्त अभियोग में पहले से गिरफ्तार आरोपी बटाना निवासी रविंद्र व अंकित का दोस्त है। परमजीत, रविंद्र व अंकित सहित 17 अन्य आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आऱोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment