Advertisement

स्योहारा-थाना परिसर में अमन शांति मिटिंग का आयोजन किया गया।


मीटिंग की अध्यक्षता एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने की। इस दौरान शहर इमाम ने कहा कि शहर हमारा है। यहां कोई घटना ऐसी नहीं होगी, जिससे शहर को शर्मसार होना पड़े। स्योहारा नगरपालिका चैयरमैन अख़्तर जलील ने कहा कि स्योहारा शहर में गंगा-जमुनी तहजीब में लोग रहते हैं। यह तहजीब हमेशा कायम रहेगी। जो भी शरारती तत्व है उनके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे। बैठक में एसडीएम ने कहा कि शरारती तत्वों ने जरा भी माहौल खराब किया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अरुण वर्मा ने कहा कि शहर में सभी मिल-जुलकर रहते हैं।डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि स्योहारा शहर एकता की मिसाल है। हिन्दू-मुस्लिम आपस में मिलकर रहते हैं।

मुकेश रस्तौगी ने कहा कि हिन्दुस्तान में कहीं कुछ भी हुआ हो, लेकिन इस नगर में कुछ नहीं हुआ और न ही कभी कुछ होगा। सभा को रजत रस्तौगी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र पांडे, खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह अरोड़ा, शोएब आलम अंसारी आदि ने संबोधित किया।इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अख्तर जलील, समाज सेवी डाक्टर मनोज वर्मा, मुकेश रस्तौगी, शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी, चौधरी फहीमुर्रहमान,

संजीव जैन,अमित शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, शुऐब आलम, संदीप शर्मा,महेंद्र सैनी,डाक्टर अभयवीर ढाका, नरेश चौधरी, मनोज भटनागर, नीटू जोशी, नसीम मैम्बर, आशू गुप्ता, डाक्टर दानिश कमाल, रजत रस्तौगी उर्फ शैंकी, राजवीर त्यागी,अहमद, मोहम्मद अहमद, इल्यास अहमद, मौहम्मद अबूजर,रउफ ठेकेदार, गुलफाम, परवेज अखलाक, अब्दुल मलिक,मोहम्मद आमिर, मुस्तकीम अहम, मोहम्मद कासिम, इशरत अली, सलीम अहमद, मोहम्मद आलम और मास्टर खुर्शीदअहमद आदि मौजूद रहे।सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की खबर।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment