Advertisement



 

फतेहाबाद सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लाख रुपए से ऊपर की  111.50 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को किया काबू।



 सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद 22 जुलाई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार सीआईए पुलिस टीम ने एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में, पुलिस टीम, एएसआई गुरमीत सिंह,एएसआई राम अवतार,रोहतास कुमार, व चालक सुभाष चंद्र, ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को हेरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है।




 सीआईए अनुसंधानकर्ता एएसआई प्रवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम बस अड्डा फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल रोड़ पर गस्त पर थी। नजदीक टैक्सी स्टैंड के पास पहुंचे तो एक युवक बस अड्डा की तरफ से आता दिखाई दिया।सामने पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़ कर तेज कदमों से चलने लगा।पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक



 को रुकवा कर वापिस मुड़ने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। पुलिस टीम ने युवक की नियम अनुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पुलिस हिरासत में लेकर हेरोइन कब्जे में लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हेरोइन का वजन किया गया तो आरोपी के कब्जे से 111.50 ग्राम हुआ पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जरनैल सिंह उर्फ काकू पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव पीरावाली जिला हिसार बताया।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में




 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






......


No comments:

Post a Comment