*अगवा कर, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर हिसार पुलिस ने गांव गोरछी निवासी रामकुमार को अगवा कर, उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गांव गोरछी निवास रफीक और चौधरीवास निवासी मनोज को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 147/148/323/365/506/325 के तहत अंकित अभियोग संख्या 776 दिनाक 23.06.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उप निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि पुलिस चौकी बालशमंद में गोरछी निवासी रामकुमार ने शिकायत दी कि 22.06.2022 की शाम को शराब ठेकेदार प्रदीप, रफीक और अन्य 5/6 व्यक्तियों ने मुझे अवैध शराब बेचने के बारे में कह मेरी दुकान की तलाशी ली और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डाल गोरछि बस स्टैंड ले गए और मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी और लकड़ी के डंडे बरामद किए है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment