Advertisement

जिला पुलिस भिवानी ने छह माह के दौरान कितने अपराधियों को किया गिरफ्तार, देखिए खास खबर

 


पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजीत सिंह भा•पु•से  निर्देशन में जिला पुलिस ने एक जनवरी 2022 से लेकर जून 2022 तक  अति वांछित आरोपी तथा इनामी उद्घोषित आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है जिसका विवरण इस प्रकार है:-

 जिला पुलिस के द्वारा पिछले 6 महीनों में एक मोस्ट वांटेड अपराधी 89 बेल जंपर 42 पी ओ एन आई एक्ट के तहत घोषित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अति वांछित आरोपी तथा इनामी उद्धघोषित :-

 जिला पुलिस के द्वारा पिछले 4 महीनों में एक मोस्ट वांटेड आरोपी जिस पर ₹25000 का इनाम घोषित था तथा ₹45000 के पांच इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपराधिक गैंग:-

 जिला पुलिस के द्वारा छह महीनों में डकैती पशु चोरी चोरी अवैध हथियार तथा पशु चोरी आदि के संबंध में 6 जून को पकड़कर 32 सदस्यों को गिरफ्तार करके 32 लाख 48 हजार 250 रूपये की संपत्ति बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को उनके आस -पास किसी भी वांछित अपराधी की जानकारी मिलती है तो इसकी सुचना नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112,01664 -242744,88140-11461 पर दें।



सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment