Advertisement


 

एसपी ने ली सीएलजी की बैठक, पुलिस का सहयोग जारी रखने का किया आह्वान


आपसी मनमुटाव और झगड़ों को मिल बैठ कर सुलझाने का करें प्रयास : एसपी आस्था मोदी,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 24 अगस्त। फतेहाबाद में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने बुधवार को पहली बार सीएलजी (कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप) व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों के साथ एसपी ने अपराधों को रोकने, जिले में



 कानून व्यवस्था बनाकर रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की और ग्रुप सदस्यों से पुलिस का सहयोग जारी रखने का आह्वान किया। एसपी ने कहा कि जनता और पुलिस का बेहतर समन्वय होना बेहद जरूरी है। जनता के सहयोग से ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाती है। जनता का सहयोग रहा तो पुलिस जिले से जहां नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करेगी वहीं अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बैठक में आए लोगों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का



 भरोसा दिया। एसपी ने बताया कि कई बार पुलिस के पास ऐसे मामले आते हैं, जिनमें दोनों पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर मनमुटाव होता है। ऐसे मामलों का पंचायती तौर पर दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा हो, इसको लेकर सीएलजी ग्रुप का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों में होने वाले मामूली विवाद कई बार बड़ी रंजिश का रूप ले लेते हैं। आपसी मनमुटाव व झगड़ों को समाज के लोग एक-साथ बैठ कर सुलझाएं। इससे जहां आपसी प्यार, सम्मान और भाईचारा बना रहेगा वहीं सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा। एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्यवाही को कहा। बैठक मे सीएलजी प्रधान संतलाल जागू, आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारंग, चन्द्र मेहता. राजेन्द्र शर्मा, ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह, अर्जुन सिहं, प्रताप सिहं, राममुर्ति, सुनीता प्रजापत,सचिन बिशनोई, जवाहर मधु आदी अपस्थित रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment