Advertisement


 


*फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम ने स्नैचिंग की दो और वारदात को सुलझाया*।


 *छीनी गई सोने की बाली सहित 7 हजार रुपए नकदी बरामद कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल*।


*सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद 3 अगस्त पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में छीना झपटी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छीना झपटी की दो और वारदात को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। बतादे की पुलिस ने शक्ति




 नगर की एक महिला ने दरकास्त दी थी कि दो लड़के मेरा मोबाइल फोन और तीन हजार रूपए छीन कर ले गए हैं। इस पर चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाते हुए दोनो आरोपियों को काबू कर महिला से छीने गया मोबाइल फोन और नकदी



 बरामद की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने छीना झपटी की दो और वारदात कबूली गई थी। इस मामले में पुलिस टीम ने आज दो अलग अलग वारदात में छीनी गई सोने की बाली व 7 हजार रूपए की नकदी बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






......

No comments:

Post a Comment