Advertisement

श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी


आज दिनांक 11/08/2022 को श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में शासन की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा"  अभियान के तहत महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा

सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी गई। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए अवशेष सामग्री के सहयोग से सुंदर राखियों का निर्माण किया महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने राखियों का अवलोकन किया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। 

कैडेट्स ने इस अवसर पर सैनिक भाइयों के दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ द्वारा महाविद्यालय एनसीसी इकाई हेतु 35 तिरंगा प्रेषित किए गए। जिनको महाविद्यालय प्राचार्य

डा. अंजू सिंह और एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने प्राप्त कर कैडेट्स को हर घर तिरंगा अभियान हेतु वितरित किए। इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल आदि मौजूद रहे। डा० लता कुमार मीडिया प्रभारी

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment