सदर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के आरोप में एक को किया काबू मोबाइल बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 सितम्बर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने छीना-झपटी मामले मे कार्यवाही करते हुए मोबाइल छीनने के आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार निवासी कुकड़ावाली बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामद कर आज उसे कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है।
बता दें कि थाना सदर पुलिस फतेहाबाद मे खैराती खेड़ा निवासी राजेन्द्र ने अपना मोबाइल छीनने बारे शिकायत दर्ज कराई थी आरोप था कि वह दरियापुर बस अड्डा के पास दुकानों का चौकीदार करता है उसी दौरान तीन युवक आये और मारपिट कर मेरा मोबाइल छीन कर ले गए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment