Advertisement


 

 

*भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पाउडर की तस्करी करते दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार,* 


 *आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 450 ग्राम नशीला पाउडर व एक गाड़ी की गई बरामद,*


दिनांक 30 सितंबर 2022 करनाल,      जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध इंचार्ज उप निरीक्षक ऋषि पाल के नेतृत्व में कार्य टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीला पाउडर की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 29 सितंबर को शाम के समय एएसआई नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्पेशल यूनिट असंध की टीम अपराध रोकथाम हेतु मलिकपुर रोड बाईपास असंध पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि नीरज व अमित वासी असंध, अपनी कार नंबर एचआर-42-ई-9195 मार्का डिजायर में नशीला पाउडर भरकर बाहर कैंप लगाकर बेचने का काम करते हैं। जो इस समय नशीला पाउडर लेकर अपनी उपरोक्त कार में बैठकर असंध से गांव मलिकपुर की तरफ इसी रास्ते से बेचने के लिए लेकर जाएंगे। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मलिकपुर रोड असंध बाईपास पर नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी कुछ समय बाद प्राप्त सूचना के मुताबिक एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको रोककर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम *नीरज पुत्र ओमप्रकाश वासी वार्ड नंबर 5 नजदीक गणेश मंदिर असंध जिला करनाल व दूसरे ने अपना नाम अमित पुत्र अमरनाथ वासी वार्ड नंबर 5 नजदीक गणेश मंदिर असंध हाल किराएदार वार्ड नंबर 6 शिव कॉलोनी असंध जिला करनाल बतलाया। तलाशी लेने पर गाड़ी में से तीन पॉलिथीन में से कुल 21 किलो 450 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया व गाड़ी को भी कब्जा पुलिस लिया गया।* इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। 



   मामले की आगामी तफ्तीश उपनिरीक्षक रणवीर सिंह स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। आरोपियों से पूछताछ व अन्य अविश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि पिछले कुछ महीनों से आरोपी नशीला पाउडर बेचने का काम कर रहे थे। आरोपी अलग-अलग जगह से सस्ते दाम पर नशीली गोलियां खरीदते थे और उनका पाउडर बनाकर मध्यप्रदेश व राजस्थान में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर इस पाउडर को दर्द निवारक दवाई के नाम से लोगों को महंगे दाम पर बेचते थे। आरोपियों को इस मामले में शामिल जांच करके फारिग कर दिया गया है। नशीले पाउडर को एफएसएल में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





....

No comments:

Post a Comment