Advertisement


 


साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी : थाना प्रबंधक एसआई शादी राम

फतेहाबाद पुलिस के साइबर जागरूकता अभियान के तहत गांव ठुईयां में कार्यक्रम आयोजित,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 5 अक्टूबर। डिजीटल होती जा रही दुनिया में आज काफी कुछ आसान हो गया है। पढ़ाई लिखाई से लेकर नौकरी और शॉपिंग से लेकर बैंकिंग और पैमेंट तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। एक तरफ जहां इस ऑनलाइन सिस्टम ने हमारी लाइफ को बेहद आसान बना दिया है वहीं इसके कुछ नुकसान भी सामने आ रहे है।



जागरूकता के अभाव में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। कभी कोई खुद को बैंककर्मी बताकर पैसों की ठगी कर लेता है तो कभी कोई किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर, कभी कोई जॉब के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है तो कभी किसी लॉटरी या जैकपॉट ऑफर के चक्कर में। अनपढ़ लोग ही नहीं, बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है, तभी इस प्रकार के अपराधों को रोका जा सकता है। यह बात जिले के गांव ठुईयां में भट्टू कलां थाना प्रभारी एसआई शादी ने जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराध क्या होता है, साइबर अपराधी किन-किन हथकंडों का प्रयोग कर इन्हें अंजाम देते हैं, ऐसे अपराधों से कैसे बचा जा सकता है और अपराध का शिकार होने की सूरत में क्या कदम उठाने चाहिए, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को फेसबुक हैकिंग, क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी और कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




......

No comments:

Post a Comment