Advertisement

उल्दन पुलिस ने एक मोबाइल कंपनी के केबल तार काटने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गैंग द्वारा जिस कबाड़ी को चोरी के केबल तार बेचे जाते थे, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है,


जबकि गैंग का एक सदस्य मौके से भागने में सफल हो गया। इस गैंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय ने बताया कि उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 अक्टूबर की रात में एयरटेल इंडेक्स टावर से केबल तार काटकर चोरी कर लिए गए थे। पुलिस तभी से तार कटर गैंग की तलाश कर रही थी।





कल रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 93 बीबी 1155 को बरामद कर उसमें सवार तार कटर गैंग को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर लगभग 75 किलो केबल तार बरामद किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अरविंद यादव, दीपू यादव निवासी गण निवाड़ी मध्य प्रदेश, जयराम निवासी ककरवई, धर्मवीर निवासी टोड़ी फतेहपुर बताए।






पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने उल्दन के अलावा चिरगांव, गुरसराय तथा मध्य प्रदेश के छतरपुर आदि स्थानों से केबल तार चोरी से काटना स्वीकार किया। आरोपियों के अनुसार वह तार काटने के बाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कबाड़ी आकाश पाखरे को बेच देते थे। पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, चाकू, कटर तथा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। सलाम खाकी न्यूज़ झांसी पत्रकार सोनू साहू चटर्जी

@Salam Khaki

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment