पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने शुक्रवार को टोहाना व भूना क्षेत्र के गांवों का किया दौरा,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 18 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टोहाना व भूना क्षेत्र के गांव का दौरा किया। उन्होंने भूना व टोहाना क्षेत्र के गांवों मे पहुंच कर संवेदनशील बूथों को निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर गांव के लोगों से पंचायत चुनाव के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने आज टोहाना क्षेत्र के गांव चंदड़कलां, ठरवा, पिरथला, पारता,
गाजुवाला, हांसेवाला तथा भूना खण्ड के गांव सनियाना, ढाणी सांचला, ढाणी बोधराज, बुवान, बैजलपुर, दहमान, नहला, गोरखपुर, जांडली खुर्द, सहित विभिन्न गांव के अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को चुनाव के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशानिर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी जुगल किशोर सहित संबंधित थाना प्रभारी साथ रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment