फतेहाबाद पुलिस ने एक कार से किया कचरा डोडा पोस्त बरामद
फतेहाबाद, 1 दिसम्बर। नशा तस्करों पर कार्यवाही हुए फतेहाबाद पुलिस ने गांव चंदड़ खुर्द में छापेमारी कर एक कार से कचरा डोडा पोस्त बरामद किया जबकि आरोपी युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।
फरार युवक की पहचान बलवान निवासी चंदड़ खुर्द के रूप में हुई है। थाना सदर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू कर दी है। सीआईए पुलिस टोहाना की टीम एसआई राधाकृष्ण के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर गश्त के दौरान बराड़ चौक, टोहाना पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस टीम को सूचना मिली कि बलवान निवासी चंदड़ खुर्द कचरा डोडा पोस्त बेचने का काम करता है और कार में कचरा डोडा पोस्त लेकर आया है। इस पर पुलिस टीम जब गांव चंदड़ खुर्द में बलवान के घर के पास पहुंची तो वहां खड़ा बलवान नामक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और मकान के पीछे से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने जब वहां खड़ी कार की तलाशी ली तो उसमें रखे प्लास्टिक कट्टे से 5 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment