Advertisement


 


हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशा तस्करों पर फिर बड़ी कार्रवाई ।*

भारी मात्रा में डोडा पोस्त सहित नशा तस्कर सिरसा एनसीबी ने किया गिरफ्तार*

सिरसा। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नौजवान लडके से लाखों रूपये का डोडा/चुरा पोस्त सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री दीपक कुमार आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया की यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर तरसेम सिहं के नेतृत्व में गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बरसीन ईलाका थाना शहर फतेहबाद में थे जो एक नौजवान लडका 3 कट्टो के पास खडा दिखाई दिया तभी तत्काल प्रभाव से कार्यवाई करते हुऐ सब इंस्पेक्टर तरसेम सिह ने अपनी पुलिस टीम के साथ नौजवान लडके को काबु करने की कोशिश की तो भागने लगा जो साथी मुलाजमान की सहायता से काबु करके कट्टों के पास लाकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी मे तलासी ली तो तलासी के दौरान 3 कट्टों में 33 किलो 300 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुई ।



 आरोपी की पहचान मुलखराज उर्फ राज पुत्र लालचन्द वासी हिजरावां कलां जिला फतेहबाद के रूप में हुई है | जिसके संबंध में थाना शहर फतेहबाद मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा, जो सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा तथा गहनता से पुछताछ की जावेगी और श्री दीपक कुमार आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक सिरसा ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा | उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा | श्री दीपक कुमार आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके | आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा |


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




....

No comments:

Post a Comment