Advertisement


 

*एएसपी दीपक कुमार ने ली फतेहाबाद पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हॉल में मेडिकल संचालकों की मीटिंग ली और दिए उनके सवालों के जवाब*


* फतेहाबाद जिले के रिटेलर एवं होलसेलर  संचालकों को साथी ऐप के बारे में दी विस्तार से जानकारी*


*सभी मेडिकल संचालकों को अपलोड करना होगा अपना डाटा साथी ऐप पर–एएसपी दीपक कुमार*


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद* :–        हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज हरियाणा स्टेट




 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद एएसपी दीपक कुमार की अगुवाई में अपनी संपूर्ण यूनिट की पुलिस टीम के साथ  फतेहाबाद की पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हॉल में पहुंचकर फतेहाबाद जिले में संचालित रिटेलर एवं होल्सेलर



 मेडिकल संचालकों की मीटिंग ली। इस मीटिंग में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा बनाया गया स्टेट एक्शन प्लान के साथी ऐप के बारे में बताया ।  वहीं पर साथी ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर आपकी मेडिकल से कोई भी दवाइयो का आदान–प्रदान होता है तो उसकी जानकारी साथी



 एप पर अपलोड करनी होगी । फतेहाबाद जिला से इस मीटिंग में काफी मात्रा में मेडिकल संचालक शामिल रहे । जहां पर मेडिकल संचालकों ने भी अपनी अपनी बात रखी । जिनका जवाब एनसीबी यूनिट फतेहाबाद के एएसपी दीपक कुमार आईपीएस ने दिए ।



 वहीं पर डॉ गिरीश ने फतेहाबाद में नशे के कारोबार को देखते हुए बताया कि कोई भी मेडिकल संचालक किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयों का व्यापार नहीं करेगा और वही पर मेडिकल संचालकों ने भी कहा कि फतेहाबाद में कोई भी मेडिकल नशीली दवाइयों का प्रयोग नहीं करता । 



डॉ गिरीश ने भी मेडिकल संचालकों के सवालों के जवाब दिए । एएसआई सतबीर सिंह ने सभी संचालकों को टोल फ्री नंबर नंबर 90508 91 508 से भी अवगत कराया और कहा कि कोई भी नशीली दवाइयां  बेचता  है तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके हमें सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी इस मौके पर एएसपी दीपक कुमार के साथ



 एनसीबी यूनिट इंचार्ज  इंस्पेक्टर सुरेंद्र, एएसआई सतबीर सिंह मेडिकल एसोसिएशन से सनी  मिड्ढा, अरविंद मोंगा,  रवि ,विजय विश्नोई व अन्य मेडिकल संचालक मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment