Advertisement


 


आचरण में सुचिता को दे प्राथमिकता : अजय कुमार


भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण

कार्यक्रम हुआ संपन्न,


सलाम खाकी न्यूज़ 


23 दिसम्बर 2022 मधुबन:  हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के डॉ एस राधाकृष्णन

सम्मेलन कक्ष में भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच विषय पर पांच दिवसीय

प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापर्वूक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर अकादमी के

निदेशक डॉ सीएस राव के निर्देश पर अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार

मुख्य अतिथि रहे।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न ईकाइयों से

आए 03 पुलिस उप-अधीक्षक पद के 17 निरीक्षक व उप-निरीक्षक पद के पुलिस

अधिकारी व उत्तर प्रदेश पुलिस के 02 उप-निरीक्षकों ने भाग लिया।  यह

प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली के

तत्वावधान में आयोजित किया गया।



     अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित

करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन और प्रतिदिन आचरण में सुचिता को

प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी जी के कथन को याद करते

हुए कहा कि सही उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सही साधनों का प्रयोग

किया जाना चाहिए। अपवित्र साधनों से प्राप्त किया गया उद्देश्य भी भ्रष्ट

हो जाता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम को और अधिक  सख्त बनाया गया है। इसके साथ अवैध

कमाई को जब्त करने के लिए भी कानूनी प्रावधान हैं। उन्होंने विश्वास

व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को इस प्रकार के मामलों की

प्रभावी विवेचना में सहायता मिलेगी।  उन्होंने प्रतिभागियों को

प्रतिभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।



                प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के

उप-निरीक्षक विजयवीर ने प्रथम तथा हरियाणा पुलिस पंचकूला के पीएसआई अरूण

कुमार ने द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक अनुज कुमार

चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


   

            इस अवसर पर अकादमी की जिला उप-न्यायवादी अनीता रानी ने

मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया।  उन्होने

कार्यक्रम आयोजन के लिए हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव तथा

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


 

No comments:

Post a Comment