Advertisement

जी-20 शिखर सम्मेलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन


बुधवार को देवनागरी महाविद्यालय मेरठ, में G20 शिखर सम्मलेनन पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम के चौहान के  निर्देशन में और कैप्टेन एवरेस्ट शिवाच के  नेतृत्व में २२ यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स के बीच कॉलेज प्रांगण में विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने जी -20  के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे । कैडेट प्रेरणा ने पक्ष में बोलते हुए कहा कि इसकी इंडिया की थीम एक धरती एक भविष्य एक परिवार है कैडेट आकांक्षा ने पक्ष में कहा की जी- २० देश के  विकास में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाता  है । 

अंडर ऑफिसर स्नेहा कश्यप ने विपक्ष में यहा कहा कि जी-20 से दुनिया का सतत विकास असंभव है क्योंकि विश्व की जनसंख्या दिन प्रतिदिन दिन बढ़ रही है। वही कैडेट आस्था ने कहा कि विकास  पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है क्योंकि मौसम बदले के करण गांव के लोगो का शहरों की तरफ तेजी से पलायन हो रहा है जिससे गावं विकास में पिछड़ रहे हैं  । कॉलेज के उप प्राचार्य ने छत्रों का उत्साह वर्धन किया  इस अवसर पर प्रो ऍम के  यादव, प्रो शैफाली पूनिया, डॉ  अंशु ढाका, डॉ प्रियंका, शशि कान्त  और एमएससी के सभी छात्र उपस्थित रहे

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment