Advertisement

थाना बाबरी पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार, मोबाईल व मोटर साईकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी
थानाभवन के कुशल नेतृत्व में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लूट की योजना बना रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है,
जिनके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 मोबाईल व मोटर साईकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.सौरव पुत्र दिनेश निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली ।
2.कुनाल पुत्र विनोद पंवार निवासी मौहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
3.अजय वर्मा उर्फ बाटू पुत्र रामकुमार निवासी गऊशाला रोड़ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
4.राजन उर्फ राजा पुत्र पुत्र राजू निवासी मौहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.एक अवैध तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
2.एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस रजि0नं0 HR60B7180 ।
3.तीन मोबाईल क्रमशः 02 वीवो कम्पनी व 01 रेड़मी कम्पनी । 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.श्री राहुल सिसौदिया थानाध्यक्ष थाना बाबरी जनपद शामली ।
2.उ0नि0 श्री विनोद राघव थाना बाबरी जनपद शामली ।
3.उ0नि0 श्री श्यामवीर सिंह थाना बाबरी जनपद शामली ।
4.उ0नि0 श्री ओमवीर सिंह थाना बाबरी जनपद शामली ।
5.है0का0 राहुल देव थाना बाबरी जनपद शामली ।
6.कां0 भागमल थाना बाबरी जनपद शामली ।
7.कां0 दिनेश कुमार थाना बाबरी जनपद शामली ।

No comments:

Post a Comment