दिनांक 23.07.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है, जिनके कब्जे से 01 पिस्टल जिगाना 09 एमएम मय 10 कारतूस 09 एमएम, 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारातूस 315 बोर व 01 फ्रोंक्स गाड़ी बरामद हुयी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण नें पूछताछ पर बताया कि लोकेश उर्फ लोकी पुत्र सतपाल निवासी ग्राम गढ़ी रामकौर थाना कांधला जनपद शामली का दिनाँक 21/07/2024 को ग्राम डुन्डूखेड़ा प्रधान राजपाल से विवाद हो गया था । लोकेश उर्फ लोकी ग्राम प्रधान डुन्डूखेड़ा राजपाल से बदला लेना चाहता था, इसीलिये लोकेश उर्फ लोकी नें हमें बुलाया था । हम लोकेश के पास जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस नें पकड़ लिया ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.अनिल पुत्र जिलेराम निवासी उलावास थाना सैक्टर 65 जनपद गुरूग्राम (हरियाणा) ।
2.विक्की पुत्र सूरजभान निवासी जे ब्लाक थाना विकासपुरी जनपद वेस्ट नई दिल्ली ।
3.विवेक उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल निवासी बी 407 थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।
4.सचिन पुत्र करतार निवासी ग्राम बरवन्तपुर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर ।
5.अरूण कहराना पुत्र जितेन्द्र कहराना निवासी ग्राम कमाला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत ।
6.सूरज धामा उर्फ अमित पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी बेहटा हाजीपुर राजनगर 25ए/26एफ थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.एक पिस्टल जिगाना 09 एमएम मय 10 कारतूस 09 एमएम ।
2.एक तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
3.एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारातूस 315 बोर ।
4.एक फ्रोंक्स गाड़ी रजि0नं0 HR98R 5700
सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment