Advertisement

थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लाए “थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत सदभावना बारात घर में मारपीट कर हत्या कर देने” के हत्याभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 लोहे का पाईप बरामद

विदित हो कि दिनांक 11.07.2024 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त सन्नी पुत्र पोनी निवासी मौहल्ला नौकुआ रोड़ बूढाबाबू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली व अन्य अभियुक्तगण द्वारा वादी के परिवार में आई बारात में बरातियों के साथ मारपीट में बोबी को लोहे के पाईप से गम्भीर रुप से घायल करना तथा उपचार के दौरान मृत्यु होने के संबंध में थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । इस घटना का हत्याभियुक्त सन्नी दिनांक 08.08.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष हाजिर होकर जेल चला गया था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा न्यायालय से अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी के लिए प्रत्यावेदन किया गया । उक्त संबंध में मा0 न्यायालय द्वारा कोतवाली शामली पुलिस को आज दिनांक 09.08.2024 को अभियुक्त सन्नी का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत किया गया । थानाध्यक्ष थाना कोतवाली शामली द्वारा हत्याभियुक्त सन्नी को जिलाकारागार मु0नगर से पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने पर घटना के संबंध में पूछताछ की गई, जिसके उपरान्त अभियुक्त सन्नी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 लोहे का पाईप बरामद किया गया है । बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहे है
*नाम व पता अभियुक्तः-*
1.सन्नी पुत्र पोनी निवासी मौहल्ला नौकुआ रोड बूढाबाबू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली । 
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्तः-*
1.मु0अ0स0 428/2024 धारा 130(1)/109(1)/115(2) बीएनएस थाना कोतवाली शामली 
*अभियुक्त की निशादेही पर बरामदगी का विवरणः-*
1- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 लोहे का पाईप । सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment