Advertisement

ख्यावड़ी महिला हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा -सम्बन्ध बनाने से मना करने पर आरोपी महिला व उसके प्रेमी ने की थी हत्या

थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने  थाना क्षेत्र के ग्राम ख्यावड़ी में हुई महिला की हत्या का खुलासा  करते हुये हत्या में शामिल एक महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला का प्रेमी मृतका से सम्बन्ध बनाना चाहता था जिसका विरोध करने पर आरोपी महिला के प्रेमी ने उसकी हत्या कर दीं। थानाभवन क्षेत्र के गांव ख्यावड़ी के जंगल में गत गरुवार 22 अगस्त को एक महिला का शव पड़ा मिला था। हत्या की घटना की सूचना पर जिले भर के आला अधिकारी स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम द्वारा पुलिस की तीन टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था। घटना के सम्बन्ध में मृतका के पति योगेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पुलिस ने संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ और क्राइम इंस्पेक्टर जितेन्द्र शर्मा ने थानाभवन क्षेत्र के गांव ख्यावडी में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस टीम के साथ एक महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महिला रामरती पत्नी विनय पुत्री पाल्ला उर्फ बल्लू निवासी ग्राम ख्यावडी ने पूछताछ में बताया कि रामरती और मेरे गांव का ही मनोज उर्फ पपली पुत्र राजकुमार सिंह लगभग एक साल से एक दूसरे को जानते हैं तथा दोनों के आपस में प्रेम सम्बन्ध हैं। मनोज उर्फ पपली ने रामरती के घर के बराबर वाला खेत जो ओमपाल सिंह पुत्र सन्तू का है को ठेके पर ले रखा है, वह अक्सर खेत पर आता रहता है । मनोज उर्फ पपली अक्सर रामरती से कहता रहता था कि मुझे योगेश की पत्नी बेबी बहुत पसन्द है। तू एक बार मेरे इससे सम्बन्ध बनवा दे। 22 अगस्त को रामरती बेबी के घर गयी थी, तभी बेबी कहने लगी कि मुझे आज चारे की जरूरत है तो रामरती कहा कि तुम हमारे खेत में से ले लेना,और ये बात रामरती मनोज को बता दी थी कि बेबी चारा लेने आयेगी । उसी दिन शाम के समय करीब 5 बजे बेबी खेत में चारा लेने चली गई। रामरती भी उसी के पीछे-पीछे खेत में पहुँच गई, जब बेबी ने कुछ चारा काट लिया, तभी योजना के अनुसार मनोज उर्फ पपली आकर बेबी के साथ जबरदस्ती करने लगा लेकिन वह तैयार नही हुई। मनोज के द्वारा की गयी हरकत के बारे में बेबी ने कहा कि तुम दोनों ने जो मेरे साथ किया है वह सबको बता दूंगी। बदनामी के डर से मनोज उर्फ पपली ने रामरती सामने ही बेबी के दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।  रामरती ने इसलिये नहीं बतायी थी क्योंकि मनोज उर्फ पपली ने मुझे धमकी दी थी कि किसी से कुछ मत कहना वरना तुझे व तेरे परिवार को भी नही छोडूगा। पुलिस ने आरोपी मनोज उर्फ पपली पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम ख्यावडी व रामरती पत्नी विनय पुत्री पाल्ला उर्फ बल्लू निवासी ग्राम ख्यावडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वशिष्ठ, जितेन्द्र कुमार शर्मा निरीक्षक अपराध, उनि. सुशील कुमार, विकास मलिक, बिट्टू कुमार, राजेश सैनी रहे। खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत करने व पर्यवेक्षण करने वाले राजपत्रित अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शामली व क्षेत्राधिकारी थानाभवन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment