Advertisement

Showing posts with label ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts

ललितपुर जनपद के अधिकांश शिक्षा संस्थान और सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया दोनों महापुरुषों का जन्मदिन

विद्यालयों में रैली निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


 एस.एम.आई.सी. में छात्रबृत्ति प्रमाण पत्र वितरित


ललितपुर ( उ०प्र०) 3 अक्टूबर 2019

          ग्रामीण आंचलों में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा  प्रभातफेरी निकाली गयी।


राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान तहसीलदार सौरभ पाण्डेय, उम्मेद, लखनलाल श्रीवास्तव,  समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपाल व  आदि उपस्थित रहे। ब्लॉक मुख्यालय में ध्वजारोहण जेई एमआई राजाभैया ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी आलोक दुवे, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप केशरी, निखिल मित्तल, नीरज, उमाशंकर राजपूत आदि उपस्थित रहे।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र मड़ावरा में ध्वजारोहण खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा द्वारा किया गया।


राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के
जन्म दिवस के सुअवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों के अतिरिक्त पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण समारोह तथा नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन  सरस्वती मंदिर इंटर कालेज मडावरा में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः प्रभात फेरी से किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक दीवान विक्रम सिंह मदनपुर ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को नशामुक्ति के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने शपथ दिलाई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड है यह सामाजिक अभिशाप है। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा आकर्षक गीत-भाषण एवं विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। छात्र/छात्राओं को शासनादेश के क्रम में छात्रवॄत्ति स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान एवं खेल कूद कराये गे।

कार्यक्रम में अध्यापक शम्भूदयाल वर्मा, भवानी शंकर, सन्तोष कुमार त्रिपाठी, खिलावन सिंह, ध्रुव प्रसाद विश्वकर्मा, प्रताप सिंह, पवन सिंह, राहुल कुमार झां, घूमन सिंह, रामपाल सिंह, कीरत सिंह, यशवंत कुमार शर्मा, संजय सिंह, वी.पी. भर्तेले आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को सीवी रमन एजुकेशन एकेडेमी मड़ावरा में उत्साह पूर्वक मनाया गया । समारोह का शुभारंभ  विद्यालय प्रबन्धक पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं सुमित विश्वास द्वारा माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य मदनमोहन पाल ने छात्रों को उनके जीवन परिचय के बारे में बताया और उनके बताए रास्तों पर चलने की अपील की। उन्होने बताया कि किस प्रकार गांधी जी ने अहिंसा का पालन करते हुए शक्तिशाली अंग्रेजों से राष्ट्र को आजाद कराया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे विजयी प्रतिभागियों को उचित पुरुष्कार से सम्मानित किया गया | रैंप प्रतियोगिता में पीहू रावत फर्स्ट एवं अरशद खान सेकंड,  पोस्टर प्रतियोगिता में आर्य सुडेले प्रथम एवं दीपका यादव द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में अनिल पटेल फर्स्ट विपिन यादव सेकंड तथा  जी.के. प्रतियोगिता में ब्लू ग्रुप (कैप्टन सृष्टि मिश्रा) विजयी रहा | कार्यक्रम के अंत में अध्यापकों द्वारा बापू एवं शास्त्री जी के जीवन एवं वक्तित्व पर प्रकाश डाला गया | कार्यक्रम का संचालन अंजली जैन द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय
परिवार से मुस्कान जैन, अंजलि जैन, पूनम कुशवाहा, रावसाहब, अनुराग, रिषिका, प्रीति साहू, पूजा जोशी, मोहिनी साहू, करिश्मा ठाकुर, वेदिका, पलक जैन, टीना जैन, कविता तिवारी, प्रांजल,  रामबाबू, साहब, नंदराम, हरपाल, बद्री आदि उपस्थित रहे।

इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीकलां में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि मानसिंह अनुदेशक, रघुनाथ सिंह, इन्द्रपाल सिंह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह ने की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री  के जन्मदिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये विचार व्यक्त
कार्यक्रम में प्राधानाध्यापिका नैना जैन, इं.प्र.अ. सुरेन्द्र कुमार, स.अ. अविनाश खरे, प्रमोद नायक, संतोष, प्रियंका सोनी, सम्भव जैन, रामसहाय, शि.मि. कल्पना जैन, रेखा, अनुदेशक रश्मि सोनी, नाहिद परवीन, महमूद खान, जुबैर अहमद सहित छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगचारी, रजौला, लिधौरा, पहाड़ीकलां, डोंगराखुर्द, मड़ावरा, दिदोनियाँ, पिपरट, सौरई, धौरीसागर, पिसनारी, गिरार, भीकमपुर, गिदवाहा, प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा प्रथम व द्वतीय, पहाड़ीकलां, गंगचारी, सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडमी मड़ावरा सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाये गये।

इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, इं.प्र.अ. डॉ. अखिलेश गोस्वामी, स.अ. हरिशंकर सोनी, प्रधानाध्यापक खिलावन सिंह, मुजीम खान, कैलाशचंद्र जोशी,  अनुदेशक मानसिंह, प्रतिभा, खान, इं. प्र.अ. मुन्ना खान, स.अ. रामचरन नामदेव,  स.अ. सुन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।



ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) सलाम खाकी के पत्रकार इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट

ललितपुर में धूमधाम से मनाई गई दोनों महापुरुषों की जयंती और चलाया गया स्वच्छता अभियान , प्रतिबंधित पॉलिथीन को प्रयोग न करने की दिलाई शपथ

रंजना देवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी गांधी/शास्त्री जयंती



ललितपुर ( उ०प्र० ) 2 अक्टूबर 2019

         रंजना देवी पब्लिक स्कूल डोंगरा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 150वाँ जन्मोत्सव हीरक जयंती के रूप में एवं शास्त्री जी 115वाँ जयंती धूमधाम से मनाई गई । संस्थापक/प्रबन्धक इन्द्रपाल सिंह ने महात्मा गांधी के बारे में विस्तार से बताया ।

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतली बाई था। उनका विवाह 13 वर्ष उम्र में कस्तूरबा के साथ हो गया था। गांधी जी लंदन में कानून की पढाई करने और बैरिस्टर बनने के लिए गए थे। उन्होंने लंदन में पढ़ाई कर बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की थी। वहां से लौटने के बाद उन्होंने भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले गांधी को लोग प्यार से बापू बुलाते हैं। हमें बापू से ये सीखना चाहिए कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए।

 उन्होंने पूरे देश को बताया की हर लड़ाई खून खराबे से पूरी नहीं होती। लड़ाई अहिंसा का रास्ता अपनाकर भी लड़ी जा सकती है। चाहे वो देश को आजाद करवाने की लड़ाई ही क्यों न हो। महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। दुनिया भर में हिंसा बढ़ती जा रही है, ऐसे में हमें बापू के संदेश को लोगों तक पहुंचाना चाहिए। बापू के विचारों को आगे बढ़ाकर हम हिंसक विचारधारा को रोक सकते हैं।
अंत में विद्यायल के बच्चों गांधी जयंती के अवसर पर शासन की मंशानुरूप पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।
               संरक्षक राजा सिंह (पूर्व प्रधान) पुष्पेन्द्र राज,श्रीकांत सोनी,देवेन्द्र कुमार,रामनरेश व्यास,जगदीश विश्वकर्मा,पुष्पेन्द्र सिंह ,रचना सोलंकी, रविन्द्र सिंह, धर्मवीर रैकवार आदि  मौजूद रहे ।







ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

बच्चों की निर्मम हत्या पर बाल्मीकि समाज में आक्रोष महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग


बच्चों की निर्मम हत्या पर बाल्मीकि समाज में आक्रोष

महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग







 ललितपुर ( उ०प्र० )
           
         मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी अंतर्गत थाना सिरसौद के ग्राम माह में खुले में शौच करने गये बाल्मीकि समाज के दो बच्चों की लाठी-डण्डों से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी। इस मामले को लेकर सजातीय बंधुओं में भारी आक्रोष व्याप्त है। मामले की जांच करायी जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है।


ज्ञापन में बताया कि ग्राम भावखेड़ी निवासी बारह वर्षीय रौशनी पुत्री कल्ला बाल्मीकि एवं दस वर्षीय अविनाश पुत्र मनोज बाल्मीकि गांव के बाहर खुले में शौच करने गये हुये थे। जहां गांव के ही रामेश्वर व हाकिम पुत्र श्रीलाल यादव ने दोनों बच्चों की लाठी-डण्डों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी।

       मामले को लेकर सजातीय बंधुओं में भारी आक्रोष व्याप्त है। अब महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति से मामले की जांच कराते हुये दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन भेजते समय दीपक घावरी, सीताराम नाहर, अशोक मारौठिया, राहुल घावरी, मथुरा प्रसाद, सुनील, विक्रम, राजकुमार, मीना अहिरवार, आदेश पंथ, अशोक कप्तान, नवल घावरी के अलावा अनेकों लोग उपस्थित रहे।





ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

ललितपुर : स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने की तिथियां तय

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने की तिथियां तय



लितपुर ( उ०प्र० )  1-10-19

           सर्वसाधारण की जानकारी हेतु यह सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिये इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक 31 जुलाई 2019 तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या-1423/सी0ई0ओ0-2-18/2-2019 दिनांक 01 अगस्त, 2019 के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झॉसी खण्ड स्नातक क्षेत्र एवं आयुक्त झॉसी मण्डल झॉसी के पत्र संख्या 5243/25-जे0ए0 दिनांक 30.09.2019 व प्रेस विज्ञप्ति संख्या-5244/उन्तीस-एलसी-1 दिनांक 30.09.2019 के द्वारा 01 नवम्बर, 2019 की अर्हता दिनांक के आधार पर निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार निम्नवत् नामावली तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम-31 (3) के अधीन 01.10.2019 (मंगलवार), लोक सूचना जारी करने का दिनांक, नियम-31 (4) के अधीन समाचार पत्रों में सूचना का पहला पुन: प्रकाशन  15.10.2019 (मंगलवार), नियम-31 (4) के अधीन समाचार पत्रों में सूचना का दूसरा पुन: प्रकाशन  25.10.2019 (शुक्रवार), फॉर्म-18 में नामों को सम्मिलित करने का अंतिम दिनांक 06.11.2019 (बुधवार), हस्तलिखित प्रतियों की तैयारी एवं मतदाता सूचियों का मुद्रण 19.11.2019 (मंगलवार), निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 23.11.2019 (शनिवार), दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 23.11.2019(शनिवार)से, 09.12.2019 (सोमवार), दिनांक जब तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा ।



और   26.12.2019 (गुरुवार), पूरक सूचियों की तैयारी एवं निर्वाचक नामवलियों की छपाई, निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन का दिनांक     30.12.2019 (सोमवार)। निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत किये जाने के हकदार प्रत्येक व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि अपना नाम सम्मिलित किये जाने के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के अन्तर्गत फॉर्म-18 में अपना आवेदन पत्र 06 नवम्बर, 2019 (बुधवार) तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय,ललितपुर एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र)/पदाभिहित केन्द्रों में भेज दें या परिदत्त कर दें।




ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

ललितपुर : मगरमच्छ दिखाई पड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ललितपुर के चिमना में  देखा गया मगरमच्छ : ग्रामीण भयभीत





 वन विभाग की टीम पहुँची मौके पर




ललितपुर : तहसील पाली के ग्राम पंचायत पड़ना के  राजस्व ग्राम चीमना में प्राथमिक विद्यालय चीमना के पास स्तिथ नाले में  एक मगरमच्छ देखा गया है जिससे ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से गाँव में मगरमच्छ होने की बाते सामने आ रही थी लोग कह रहे थे कि चीमना मामदा मार्ग पर स्तिथ तालाब के पास मगरमच्छ है लेकिन ग्रामीण इस बात को असमंजस में थे लेकिन आज सुबह से प्राथमिक विद्यालय के पास मगरमच्छ स्पष्ट रूप से देखा गया ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी तत्काल दूरभाष के माध्यम से फारेस्ट गार्ड सोबरन सिंह को दी और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की छुट्टी करवा कर सुरक्षित उन्हें अपने घर भिजवा दिया इधर ग्रामीण मगरमच्छ पर अपनी पैनी नजर बनाये हुये है ।


लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्राथमिक विद्यालय के पास स्तिथ नाले में जल स्तर बढ़ता जा रहा है और अभी मौके पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच चुकी है लेकिन  संभवतः बारिश बन्द होने के बाद वन विभाग द्वारा रेस्क्यू आपरेशन किया जायेगा क्योंकि बारिश के कारण काफी तेज वहाव है और ऐसी स्तिथि में रेस्क्यू किया जाना संभव नही है
वर्तमान में मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमित जैन और ग्राम प्रधान नत्थू सिंह वहाँ मौजूद है

वही दूसरी तरफ वन विभाग गौना रेन्ज के प्रभारी आर.के.शाही के अनुसार प्राथमिक विद्यालय चीमना के पास स्तिथ नाले जिसमे मामदा सहित काफी दूर से पानी आता है जिस जगह ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखा उस जगह के आस पास जानवरो को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है ग्रामीणों को धैर्य धारण करने के लिये कहा गया है साथ ही साथ बताया कि कोई भी ग्रामीण मगरमच्छ पत्थर से हमला न करे क्योंकि ऐसी स्तिथि में उसे पकड़ पाना थोडा मुश्किल हो जायेगा फ़िलहाल अभी मगरमच्छ पकड़ा नही गया है और बारिश भी लगातार जारी है बारिश के रुकने के बाद जब नाले का वहाव कम होगा तब वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिये रेस्क्यू किया जायेगा ।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल मलिक की रिपोर्ट 

ललितपुर : जैन संस्कृत उ.मा. विद्यालय साढूमल के छात्र-छात्राओं ने मण्डल स्तर पर किया जनपद का नाम रोशन



जैन संस्कृत उ.मा. विद्यालय साढूमल के छात्र-छात्राओं ने मण्डल स्तर पर किया जनपद का नाम रोशन





ललितपुर ( उ.प्र. )
          संस्कृत संस्थान लक्ष्मणपुरम के तत्वावधान में  राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी के सभागार में विधायक  रवि शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में मण्डल स्तरीय  विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें जनपद से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें जनपद में एक मात्र 103 वर्षों से संचालित श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उ.मा. विद्यालय साढूमल के छात्र-छात्राओं ने जनपद में विजय पताका फहराने के बाद मंडल में भी जनपद ललितपुर का मान बढ़ाते हुए संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में

मनीष,राजकुमारी,रीना, ज्योति,रोशनी,प्रियंका कुशवाहा एवं कृष्णा ने  नाटक का मंचन कर संयुक्त रूप से  द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 

            आयोजित नाटकों में आतंकवाद,भ्रष्टाचार, जातिवाद को हटाने एवं शिक्षा के प्रति जागृति विशेषतः संस्कृत शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार का संदेश था जिसकी अतिथियों ने सराहना की संस्कृत श्लोक अन्त्याक्षरी में कु. ज्योति कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। एवं नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर की छात्रा कु.शिवानी झा ने संस्कृत एकल गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए झांसी में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कोमल जी,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पी.के.मौर्य , उप शिक्षा निदेशक श्री मंशाराम जी कार्यक्रम प्रभारी श्री हरपत सहाय कौशिक जी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

 जैन संस्कृत विद्यालय साढूमल के प्रधानाचार्य श्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि प्रतिभागियों के साढूमल  विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार जैन,अध्यक्ष श्री राजकुमार नायक,उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन बन्दी,मंत्री श्री जीवन जैन,कोषाध्यक्ष सिंघई श्री चक्रेश जैन,प्रधानाचार्य श्री विनीत कुमार जैन,उपमंत्री श्री अनिल जैन,वर्द्धमान जैन,डॉ. सुनील जैन संचय,सिंघई प्रकाश ,ज्ञानचंद जैन, शैलू जैन,अखलेश जैन बल्ले, अंशुल जैन,मुकेश जैन, प्रमोद जैन, राजेश जैन, सम्भव जैन शिक्षक ने भी बच्चों की जीभर कर प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं प्रदान की,इस अवसर पर विद्यालय के गृहपति श्री संतोष कुमार जैन,अध्यापक श्री राजेन्द्र जैन,श्री अनीश जैन,श्री शुभम जैन,श्री रोहित कुमार जैन एवं अध्यापिका कु.राजुल जैन,एवं श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव जी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट





ललितपुर : मंडावरा मे एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे जांच , उपचार आदि मे करीब 500 मरीजों ने लाभ उठाया

स्वास्थ्य शिविर में 492 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज 


वीपी, शुगर, मलेरिया, एलएफटी, हीमोग्लोबिन की हुई जाँच, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण


ललितपुर :

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एसीएमओ डॉक्टर मुकेशचंद्र दुवे, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर विशाल पाठक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में कुल 492 मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में वीपी, शुगर, मलेरिया, एलएफटी, हीमोग्लोबिन की जाँच, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, टीवी मरीजों की स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन परामर्श, किशोरी स्वास्थ्य परामर्श सेवायें प्रदान की गईं। डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर कुलदीप राजपूत, डॉक्टर हरिओम शर्मा द्वारा सभी प्रकार के 380 मरीज़ो की जांच की गई।


जिला अस्पताल की फिजियोथेरेपी डॉक्टर रिजु दुवे द्वारा 105 मरीजों को फिजियोथेरेपी एवं स्वास्थ्य जीवन शैली का परामर्श दिया गया। श्रीमती मंजुलता यादव काउन्सलर एनटीपीसी  द्वारा तम्बाकू जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी गई। राजेंद्र मिश्रा काउन्सलर द्वारा किशोर स्वास्थ्य संबंधित शिक्षा प्रदान की गई। राहत जहाँ फैमिली वेलफेयर काउन्सलर द्वारा 46 लोगों को परिवार नियोजन परामर्श दिया गया। 6 महिलाओं को अन्तरा इन्जेक्शन लगाया गया। 98 मरीजों की खून की जांच की गई। 28 टीबी मरीज़ों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में सभी लोगों को एड्स, टीबी, संचारी रोग, हेपेटाइटिस, डायविटीज के बारे में जानकारी एवं बचाव की जानकारी दी गई।

शिविर में एसीएमओ डॉक्टर मुकेशचन्द दुवे ने लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम एवं उसके फायदों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी झाड़ फूंक से बचें तथा चिकित्सक की सलाह लें। डॉक्टर विशाल पाठक ने मानसिक रोगी के लक्षणों की जानकारी दी। डॉक्टर अशोक कुमार ने शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेने की अपील की।

शिविर में संतोष त्रिपाठी, जितेंद्र तिवारी, राहुल कन्नौजिया, गौरव श्रीवास्तव, जगमोहन, रमीज खान,  संदीप कुमार, पवन कुमार, देवेन्द्र यादव, रमेश कुमार, विमला देवी, सोनू आदि उपस्थित रहे।

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

ललितपुर : 2 अक्टूबर की तैयारियों में जी -जान से जुटा ललितपुर का जिला प्रशासन

 

 गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को धूमधाम से मनाएगा जिला प्रशासन

     
             

 ललितपुर : आगामी 02 अक्टूबर 2019 को गांधी जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाये जाने के सम्बंध मेें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने गांधी जयंती समारोह मनाये जाने हेतु तैयार रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया ।

 उन्होंने कहा कि प्रात: 07 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्बंधित क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। इस हेतु जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित करना सुनिश्चत करें। प्रात: 07:45 बजे जिलाधिकारी द्वारा घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला सूचना अधिकारी को उचित व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिये। प्रात: 08:00 बजे समस्त राजकीय भवनो एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री  के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर  उनके जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा अधीक्षकों एवं समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि वे सभी शिक्षण संस्थायें स्कूल व कॉलेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं व गोष्ठी आयोजित करायेंगे । 



जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी के चित्र की बगल में लाल बहादुर शास्त्री का फोटोग्राफ लगाकर उनका भी सम्मान किया जायेगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से ग्रामों में साफ-सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को सूचित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच पर प्रतिबंध कर आमजनमानस को इस सम्बंध में जागरुकता प्रदान करेंगे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि वह अपनी देखरेख में खुले में शौच के प्रतिबंध हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रात: 10:00 बजे से झांसीपुरा, कसाईमण्डी एवं नेहरूनगर में रेल की पटरियों के आसपास सफाई कराना सुनिश्चित करें। गांधी जयंती के दिन मदिरा व पशुओं के वध पर पूर्ण पाबंदी रखी जाये एवं सम्बंधित अधिकारियों तथा नागरिकों को वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि महिरा के सम्बंध में जिला आबकारी अधिकारी व पशुओं के वध के सम्बंध में अपने-अपने क्षेत्रों में पाबंदी लगाने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों एवं स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी निर्देश जारी करें।
                        

 जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सफल आयोजन हेतु समस्त कार्यालयाध्यक्ष शुरूआती तौर पर अपने अपने कार्यालयों में वृहद स्तर पर साफ सफाई करायें तथा सरकारी भवनों की रंगाई पुताई का कार्य करायें तथा कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पंचायत राज को राष्ट्रपिता गांधी लोकतंत्र की बुनियादी इकाई मानते थे। इन संस्थाओं की स्वायत्ता एवं स्वावलबंन का सपना साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। इन निर्णयों से जनसाधारण को अवगत कराते हुए पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण विकास, ग्राम स्वराज तथा स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्ति के सम्बंध में सभी जनसाधारण को अवगत कराया जाये। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि गांधी जयंती के दिन ग्रामवार पॉलीथिन को एकत्र कर आंकड़े प्रस्तुत करेंगे, साथ ही जनपद के समस्त अधिकारी भी जनपद में पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्ण रुप से नियंत्रण हेतु जांच अभियान चलायेंगे।  एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका/नगर पंचायतें प्रत्येक वार्ड एवं गली मुहल्लों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा जिला आबकारी सहित अन्य अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
           

बैठक में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ए0के0 विजेता, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बलिराम वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 शाक्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी ललितपुर विष्णुकान्त द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर राजासिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक एस0के0 श्रीवास्वत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मधुसूदन जायसवाल, जिला पूर्ति अधिकारी विजयप्रभा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।





ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) से यूपी हेड इन्द्रपाल‌ सिंह की रिपोर्ट

आकाशीय बिजली गिरने से सोल्दा गांव में पति पत्नी की मौत



आकाशीय बिजली गिरने से
सोल्दा गांव में पति पत्नी की मौत







ललितपुर।
तहसील मड़ावरा अंतर्गत मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोल्दा में अपने खेत की रखवाली कर रहे पति पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बता दें कि पति पत्नी खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सहरिया समुदाय के पति पत्नी झुलस गये। जिनकी देर रात दोनों की मौत हो गयी। मृतक दंपति के परिवार में 2 बच्चे और 2 बच्चियां है, दो बच्चियां जिसमे बड़ी बच्ची 15 वर्ष, छोटी बच्ची 10 वर्ष एवं बालक 13 वर्ष एवं छोटा बच्चा 8 वर्ष का है।घर का भरण पोषण करने के लिये मृतक दंपति ही थे,अब चार बच्चों के भरण पोषण की बड़ी समस्या का सकंट उत्पन्न हो गया है।

घटना की सूचना पाकर मदनपुर पुलिस और तहसीलदार मड़ावरा सौरभ पाण्डेय मौके पर पहुँचे तथा मृतकों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के ललितपुर भेजवा  दिया है।

मृतक के भाई ने बताया कि मृतक के परिवार की स्थिति काफी खराब है, बच्चे अनाथ हो गए है। मृतक के चाचा ने सरकार से मदद दिलाये जाने की मांग।


ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट