Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी झिंझाना न्यूज के अफजाल की रिपोर्ट . Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी झिंझाना न्यूज के अफजाल की रिपोर्ट . Show all posts

शामली न्यूज : जंगली फल खा लेने से एक ही परिवार के 9 बच्चों की हालत बिगड जाने से चौंका स्वास्थ्य विभाग , 5 बच्चें मेरठ रैफर , बाकी 4 बच्चों का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व मे चल रहा उपचार

तीन सगे भाइयों के 4 से 14 वर्ष की आयु के है सभी 9 बच्चें  





जिनमें से 5 बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है और चार बच्चों का उपचार झिंझाना सीएचसी में चल रहा है ।‌





 झिंझाना  29 अक्टूबर  2019

       थाना क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में किसी जंगली पेड़ से तोड़कर एक फल को कुछ बच्चों ने खा लिया । खाने वाले सभी 9 बच्चे एक ही परिवार के थे । जो 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के हैं । पहले उन बच्चों का बच्चों का उपचार गांव में ही कराया ,

 मगर स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर तुरंत एंबुलेंस को बुलवाकर सभी 9 बच्चों को झिंझाना सीएससी में भर्ती कराया जहां से गंभीर देखते हुए 9 बच्चों को 5 बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है । सभी बच्चों का उपचार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में चल रहा है । उनके अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर है ।‌

                मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बिडौली सादात निवासीगण महबूब , शहजाद और अयूब पुत्र गण महमूद के बच्चे यमुना बांध पर खेल रहे थे कि दोपहर के समय जंगली पेड़ पर चढ़कर गोलाकार के फलों को सभी बच्चों ने खाया

कुछ देर बाद उनके पेट में दर्द का एहसास होने लगा तथा उल्टी होने लगी तो परिजनों को इसकी जानकारी लगी और उन्होंने गांव के ही एक डॉक्टर को अवगत कराते हुए उपचार कराया मगर देखने में आया एक के बाद एक सभी 9 बच्चों की हालत इसी तरह बिगड़ गई उन्होंने तुरंत ही एंबुलेंस को फोन करके बुला लिया


और सभी 9 बच्चों को झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया सूचना मिलने पर सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी और अपने नेतृत्व में उन्होंने उपचार कराया सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि 5 बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है तथा 4 बच्चों का इलाज झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है ।

                 मेरठ रेफर किए गए बच्चों में महबूब की 14 वर्षीय पुत्री मंतशा  , 7 वर्षीय बेटी समर जहां , 8 वर्षीय बेटा सीरान , 5 वर्षीय बेटा सुफियान और 4 वर्षीय बेटी सोफिया है ।‌ और शहजाद के बच्चों मे 10 वर्ष बेटा अनस , 8 वर्षीय समीर और 7 वर्षीय समरीन पुत्र तथा अयूब की 14 वर्षीय बेटी शानो झिंझाना के  ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार करा रहे है ।‌




सलाम खाकी झिंझाना न्यूज के अफजाल की रिपोर्ट