Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts

शामली न्यूज़ : ‌ 2 दिनों में ही दोगुनी हो गई कोरोना संक्रमितों की संख्या , स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बुधवार में 6 मरीज आए थे तो आज गुरुवार को भी 5 मरीजों ने मिलकर  संख्या कर दी दोगुनी






    कोविड-19 हॉस्पिटल में संख्या हो गई 20







झिंझाना (शामली ) 18 जून 2020

 जनपद शामली में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में आज दूसरे दिन भी जबरदस्त उछाल आया है । कोविड-19 हॉस्पिटल झिंझाना में आज फिर कैराना शामली आदि स्थानों से दो महिलाओं समेत पांच पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए । अब इस कोविड-19 होस्पिटल में मरीजों की संख्या 15 से बढ़कर 20 हो गई है । 


             स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कॉविड - 19 हॉस्पिटल में आज‌ दो महिलाओं समेत 5 कोरोना संक्रमित भर्ती किए गए । इससे पहले दिन भी बुधवार को इस हॉस्पिटल में एक महिला समेत 6 संक्रमित भर्ती किये गए थे । कोरोना मरीजों की इस बढ़ती संख्या को लेकर क्षेत्र में अब दहशत से फैलने लगी है । कोविड-19 के अधिकारी ने बताया कि सभी पॉजिटिव अपने अपने घरों में थे । जो नजले जुखाम आदि बीमारी से ग्रसित होने के कारण उनके सैंपल 15 जून में भेजे गए थे । इन मरीजों में एक महिला मरीज लिसाड़ की , दो मरीज कैराना शहर व एक देहात का , एक मरीज शामली के कृष्णा नगर का , तथा एक भनैडा जट का निवासी है । जिनमें आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । 

शामली डीएम जसजीत कौर बाइट 👇






  अभी 10 की संख्या चल रही थी कोविड-19 हॉस्पिटल में


         जनपद के कोविड-19 हॉस्पिटल झिंझाना में परसों मंगलवार तक मरीजों की संख्या 8 या 9 की रही थी । मगर पिछले 2 दिनों से जबरदस्त उछाल इस संख्या में आया है यदि जनपद में यही हाल रहा तो उम्मीद है यह हॉस्पिटल कम पड़ जाएगा । वैसे भी इस हॉस्पिटल में 30 बेड की क्षमता रखी गई है । 




सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

शामली न्यूज़ : समाजसेवियों समेत शामली जिला प्रशासन को दुआएं देते हुए उपलब्ध कराई गयी बसों मे बैठकर अपने अपने गंतव्य को विदा हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलो के सैकड़ों मजदूर

 हरियाणा व पंजाब से पैदल चलकर आने वाले उत्तर प्रदेश के सैकडों मजदूरों की मेडिकल जांच कराकर बसों किया रवाना

 

केरटू के समाजसेवी जितेन्द्र चौहान ने चाय व खाने के साथ सेवा करते हुए जिला प्रशासन के साथ मिलकर उनके गन्तव्य तक भिजवाया






करनाल व पंजाब से आने वालों में बदायूं -19 ,बरेली - 5 , जिल रामपुर - 7 , मुजफ्फरनगर- 5 , हरदोई - 1 , शाहजहांपुर - 4 , सहारनपुर - 5 , अमरोहा - 12 , एटा - 2 , कन्नोज एक कासगंज एक मैनपुरी एक मुजफ्फरपुर बिहार से पांच बाकी 15 लोग फिरोजाबाद तथा  कुछ लोग अंबेडकर नगर केेेेे थे । 






झिंझाना ( शामली ) 28 मार्च 2020 

 कोरोना की जंग मे पूरे भारत के लोक डाउन होने की वजह सेे हरियाणा व पंजाब की ओर से उत्तर प्रदेश के  सैकड़ों मजदूरों के यहां बिडौली और अहमदगढ पहुंचने पर समाजसेवियों  ने उनको चाय  पानी पिलाया आया उसके बाद खाना भी खिलाया गया और प्रशासन के सहयोग से उनका मेडिकल चेकअप करा कर दो बसों में भरवा कर‌ उनकेे गन्तव्य तक भिजवाया । 

                कोरोना को भगाने के लिए पूरे भारत मे आजकल पिछली 25 मार्च से 21 दिन के लिए लोकडाऊन किया हुआ है ।‌ किसी लोग डाउन के चलते हरियाणा के करनाल अंबाला तथा पंजाब के लुधियाना चंडीगढ़ आदि स्थानों पर काम कर रहे उत्तर प्रदेश के सैकड़ों मजदूर फंस गए थे अब लंबे समय का लोक डाउन होने के कारण उन्हें खाने-पीने आदि सामान की बहुत दिक्कत हुई समाजसेवी जितेंद्र चौहान ने बताया कि


तो अब मैं पैदल नही अपने घरों के लिए रवाना हो गए जब मैं पैदल चलते हुए अहमदगढ मैं जितेंद्र चौहान पुत्र लक्ष्मी चंद चौहान के घर के सामने आकर थकान उतारने लगे तो समाजसेवी जितेंद्र चौहान और 112 पीवीआर के चालक हारून का दिल पसीज गया जितेंद्र चौहान ने इसके बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल से फोन पर संपर्क कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने की अनुमति चाही तो वह मिल गई । फिर तो इस मौके पर ऊन तहसील के तहसीलदार अजय कुमार शर्मा , थाना प्रभारी झिंझाना पीके सिंह और अहमदगढ पुलिस चौकी के इंचार्ज सोमप्रकाश मय पुलिस बल के साथ उनके भेजने तक मौजूद रहे ।

 उसके बाद वहीं पर बगल में एक ढाबे पर जितेंद्र चौहान ने सबके लिए चाय और खाने का इंतजाम कराया । तब तक एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों  को लेकर अहमदगढ पहुंच गए और अहमदगढ पहुंचे सभी मजदूरों की कोरोना वायरस तथा स्वास्थ्य जांच कराई और उनको दवाइयां भी वितरित की गई डॉ शशिकांत ने बताया कि


 यहां पर केवल 69 लोगों की जांच की गई है सब नेगेटिव है और स्वस्थ है दिन की तबीयत खराब थी उनको दवाइयां दे दी गई है ।इसके बाद ऊन तहसील के उपजिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि कुल 70 लोग हरियाणा व पंजाब से आये है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई , अम्बेडकर नगर , एटा , मैनपुरी , बदायुं , रामपुर , शाहजहाँपुर , बिहार आदि स्थानों के रहने वाले है उनका मैडिकल चैक अप कराया गया है खाना खिलवाया गया है और शाम के खाने के पैसे देकर उनके दो बसों मे सवार कराकर उनके गृह जनपदो को भेजा जा रहा है । 

  हरियाणा व पंजाब मे काम करने वाले इन मजदूरों की सुनिये 



      इस मौके पर शामली के समाजसेवी व पत्रकार मुन्ना पंडित ने स्वयं के खर्चे पर खाने के सैकडों डिब्बे बाटकर पुण्य कमाया ।
मुन्ना पंडित ने बताया कि इस तरह के संकट मे समर्थ लोगों को आगे आकर हर संभव मदद करनी चाहिए ।








सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

शामली जनपद की ऊन तहसील के उप जिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी ने झिंझाना , ऊन व बिडौली में व्यापारियों की मीटिंग में मास्क और सेनेटरी को ब्लैक से न बेचने की अपील कर कोरोना वायरस से बचाव कार्य में सहयोग का‌ अवाह्न किया

सेनेटरी और मास्क आदि को ब्लैक न करें - एसडीएम


  नगर पंचायत कार्यालय झिंझाना व बिडौली आदि गांवों में नगर के मेडिकल स्टोर संचालक और व्यापारियों की बैठक को किया संबोधित


झिंझाना ( शामली ) 18 मार्च 2020

           कोरोना वायरस  की रोकथाम  की दृष्टि से कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालकों और व्यापारियों की एक मीटिंग बुधवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय में की गई । जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी ने की । कोरोना वायरस की रोकथाम में पूरे देश द्वारा की गई कार्रवाई में सहयोग करते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की गई , कि कोरोना वायरस की रोकथाम में वें  मास्क और सेनेटरी आदि सामान को मुनाफा रहित होकर बेचे , यदि ऐसा  ना कर पाए तो और किसी तरह का ब्लैक भी न करें । 

      मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे ऊन तहसील के उप जिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी द्वारा कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालकों समेत व्यापारियों की एक मीटिंग बुलाई गई मीटिंग में एसडीएम ऊन उद्धव त्रिपाठी ने कोरोना वायरस की रोकथाम में देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा किए जा रहे बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मास्क और सेनेटरी के समान को ब्लैक ना करे । 


उन्हें कम से कम मार्जन पर बेचें और यदि हो सके तो मुनाफा रहित बेचकर देश की इस प्राकृतिक आपदा में अपना भी सहयोग करें । इस मौके पर व्यापार मंडल और संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष क्रमशः आशीष मित्तल और विनोद संगल ,  राजपाल सिंह मयंक अश्वनी शर्मा समेत काफी व्यापारी गण मौजूद रहे और मेडिकल स्टोर संचालकों में विपिन रुहेला , बिट्टन गोयल , विशाल गोयल , सतीश कश्यप , विनोद चौधरी , सोनू गौतम , परशुराम आदि काफी लोग मौजूद रहे । 

             बुधवार को  एसडीएम ऊन व सीओ कैराना द्वारा बिडौली चैक पोस्ट पर कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र बिडौली के मेडिकल स्टोर के संचालक व ग्रााम प्रधानो की बैठक का आयोजन किया । जिसमे एसडीएम उदभव त्रिपाठी व सीओ प्रदीप कुमार ने मेडिकल स्टोर संचालकों सख्त चेतावनी के साथ संकेत किया की कोरोना वायरस के बचाव करने वाली मांस आदि   वस्तुओं को निर्धारित मूल्यांकन पर बिक्री करे। 


      ओर आदेशों के उल्लंघन करने वाले या ज्यादा दामो पर विक्रय करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।ओर ये भी बताया की किसी व्यक्ति से बात करते समय एक मीटर की दूरी का अन्तर रखे । सीओ प्रदीप कुमार ने बताया की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।झूठी अफवाहो पर ध्यान न दे।इस अवसर पर थाना प्रभारी पीके सिंह व चौकी प्रभारी देवेन्द्र व उपनिरीक्षक साबिर अली व गा्म प्रधान सैदात बिडौली इसरार व गा्म प्रधान म्यानकस्बा आजाद रावल व मेडिकल संचालक आदि लोग मोजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

शामली के थाना झिंझाना की बिडौली पुलिस चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान कार से हरियाणा मार्का की शराब बरामद

बिडौली पुलिस चेक पोस्ट पर कार से अंग्रेजी व देशी शराब बरामद





झिंझाना ( शामली ) 8 जनवरी 2020  

            मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दोपहर बाद बिडौली पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान हरियाणा से आ रही एक कार को दबोच लिया । पुलिस ने उस कार से 25 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब जो हरियाणा मार्का की है को बरामद करने का दावा किया । इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को आरोपी बनाया है । 

                 पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर आज बुधवार की दोपहर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब तस्करों की कार की घेराबंदी कर दी । बिडौली पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र शर्मा मय फोर्स जमे रहे ।‌ दोपहर बाद तभी करनाल हरियाणा की ओर से सहारनपुर नंबर की एक कार आई । पुलिस ने सघनता से चेकिंग की तो उसमें देशी व अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिली 

 इस शराब की तस्करी की जा रही थी ।  पुलिस ने हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बताई है। इस मामले में पुलिस नें महावीर पुत्र रामचंद्र निवासी गांव जानी तथा विकास पुत्र रमेश ग्राम जुंडला को अभियुक्त बनाया है । पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है ।


सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट