Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज के पत्रकार इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज के पत्रकार इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts

ललितपुर में आईपीएल की तर्ज पर आईपीएल क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन

प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए खेलकूद के सभी संसाधन उपलब्ध कराएंगे- गुड्डू राजा बुंदेला





ललितपुर  ( उ०प्र० )  जिला खेल कूद ऐसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद में पहली बार आई पी एल की तर्ज होने बाले एल पी एल क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चन्द्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा ने किया।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ा जिससे जो खिलाड़ी को खेल के संसाधन चाहिये होते हैं वो उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाते हैं ।

            उन्होंने जिला खेलकूद ऐसोसियेशन की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में पहली बार आई पी एल की तर्ज पर हो रहे एल पी एल क्रिकेट लीग मैच कराये जा रहे हैं जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । उन्होंन कहा कि प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए खेलकूद के सारे संसाधन उपलब्ध कराएंगे। राज इलेविन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए  निर्धारित 20 ओवर में  7 विकेट के नुकसान पर बनाये।दूसरी ओर पापाज ड्रीम वॉरियर्स 17 ओवर में ही 107 रन पर  ढेर हो गयी। जिससे राज इलेविन ने 43 रन से उद्घाटन मैच जीत कर 2 अंको की बढ़त बना ली है ।

            गौरव कटियार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 65 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच के हकदार बने। उन्हें जिला खेलकूद ऐसोसियेशन अध्यक्ष मो.नसीम व सचिव पवन परमार व कोषाध्यक्ष रामप्रताप ने ट्राफी भेंट की। राज इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरव कटियार ने 44 गेंदों में 65 रन बनाए ,संदीप ने 35 रन मंगल ने 21 रन बनाये शेष 4 बल्लेबाज दो अंको में नहीं पहुंच सके।इस तरह राज इलेविन ने 150  रन बनाए। हालांकि पहला विकेट संजीव के 43 रन पर गिरा लेकिन गौरव कटियार ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 65 रन बनाए। वहीं पापाज वोरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए गिन्नी ने 26 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए हिमांशू शराफ व करन ने एक एक विकेट लिए शेष एक बल्लेबाज रन आउट हो गया ।

            लक्ष्य का पीछा करते हुए पापाज ड्रीम वोरियर्स के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके अनुज चतुर्वेदी 22 रन बानकर पवेलियन वापिस चले गए, अर्जित जैन 19 रन हिमांशु शराफ 14 रन ही बना सके वाकी 8 बल्लेबाज दो अंकों का आंकड़ा ही नहीं छू सके।और सारी टीम17 ओवर एक गेंद पर 107 पर ही सिमिट गयी , इस तरह राज इलेविन ने 43 रन से मैच जीत लिया।वहीं राज इलेविन के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए मंगल ने 28 रन दे कर सर्वाधिक 4 विकेट झटके राजपाल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए संदीप ने एक विकेट लिए वाकी शेष 2 बल्लेबाज रन आउट हो गए। मैच के निर्णायक की भूमिका शिवकुमार तिवारी व लखन रैकवार ने निभाई, आंखों देखा हाल विजय सिद्धार्थ व ऋषिराज ने सयुंक्त रूप से सुनाया स्कोरिंग का भार उदितांशु ने संभाला। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व पत्रकार के अलावा जिला उप क्रीङा अधिकारी अश्वनी त्यागी, जिला खेल कूद ऐसोसियेशन के अध्यक्ष मो.नसीम सचिव पवन परमार, कोषाध्यक्ष रामप्रताप सिंह, राजू नदानवारा, आशिक खान गुड्डू ,विवेक आर्य, सलमान खान, अजय उपाध्याय के साथ टीम ऑनर कालू जायसवाल, मनोज खटीक, पी एस परमार, वी के झां, रामेश्वर सेन, पुष्पेंद्र राजा, राजपाल मौजूद रहे।


ललितपुर ( उ०प्र० ) से सलाम खाकी के पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट