Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट . Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट . Show all posts

शामली जनपद के हरियाणा बॉर्डर बिडौली यमुना नदी में भी श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बिडौली यमुना नदी मे भी श्रद्धालुओं ने लगाए गोते

     

गोताखोर एवं पुलिस बल रहे मुस्तैद



झिंझाना के सफाई कर्मचारियों ने यमुना घाट को बनाया साफ सुथरा



झिंझाना 12 नवम्बर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर थाना क्षेत्र की बिडौली यमुना नदी मे हजारों की संख्या मे गोते लगाये । और पुण्य कमाया ।

 
                मिली जानकारी के अनुसार प्रति वर्षो की भाति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान की तरह यमुना नदी मे हजारों श्रृद्धालुओं ने डुबकियां लगाई । और पुण्य लाभ कमाया । हालाकि श्रृद्दालुओं का आवागमन धीरे धीरे दोपहर बाद तक होता रहता है । स्नान के मौके पर जहा पुलिस व्यवस्था चाक चौबद होती है वही दुसरी ओर गोताखोरों की व्यवस्था भी पुलिस रखती है।

 इस मौके पर एसडीएम ऊन ने यमुना किनारे घाट पर विशेष सफाई कराई । यहा ज्येष्ठ माह के दशहरे पर भी श्रृद्धालुगण स्नान कर पुण्य लाभ कमाते है ।‌ यहा हरियाणा वासियों की संख्या , यूपी वालो से कई गुणा अधिक होती है ।






 झिंझाना के सफाई कर्मचारियों ने यमुना घाट को बनाया साफ सुथरा

                 



            यमुना नदी मे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की गंदगी का सामना न करना पडे । इसके लिए ऊन तहसील के एसडीएम के निर्देश पर झिंझाना के सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराई गयी ।

                जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज हरियाणा बार्डर पर स्थित यमुना नदी मे प्रति वर्ष सैकडों श्रद्धालु गणों ने आज भी स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई ।

 इससे पूर्व ऊन एस डीएम के आदेश पर अधीशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह ने झिंझाना के  छः सफाई कर्मचारियों को भेजकर दिन निकलने से पहले सफाई कराई ।‌ सफाई कर्मचारियों में अशोक कुमार , गौतम कुमार , नीरज कुमार पुत्र राजबीर , पप्पन , नीरज , रमन गहलौत आदि मौजूद रहे ।






 बिडौली यमुना घाट पर सुविधाओं का टोटा 



             हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडौली यमुना नदी मे प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह व कार्तिक माह के अवसर पर श्रद्धालु गण स्नान करते है । जिसमे हरियाणा व इस थाना क्षेत्र के काफी श्रद्धालु गण आते है । मगर सुविधाओं के नाम पर उनको यहा कुछ नही मिलता ।‌

‌‌‌‌‌‌‌                  मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडौली यमुना घाट पर स्नान‌हेतू जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए कोई सुविधा नही है । न हरियाणा वाले किनारे पर है और न ही अपनी ओर बिडौली के घाट पर कोई सुविधाएं है । जबकि स्नान करने वाली महिलाओं के लिए कपडे बदलने , घाट के पक्का कराये जाने , तथा स्नान के मौके पर अस्थायी शौचालयों का होना जरूरी होता है ।




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट 

शामली : झिंझाना थाने में दर्ज 6 माह पहले पकड़े गए 20 कुंतल डोडा पोस्त के मामले का फरार चल रहा 20 हजार का इनामी एवं नशीले पदार्थ का अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़ा गया अपने एक अन्य साथी के साथ

20 हजार का इनामी फरार अपराधी कुख्यात अंतर्राज्यीय ड्रग माफ़िया गिरफ़्तार








झिंझाना ( शामली ) 2 नवम्बर 2019

     स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी बदमाश एवं अन्तर्राज्यीय ड्रग माफिया को उसके एक साथी समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है । पुलिस दोनो के पास से कुल 16 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने का दावा किया है‌। दोनो बदमाशो को आज जेल भेज दिया गया ।


                   पुलिस से मिले प्रेस नोट के मुताबिक  थाना पुलिस ने डोडा पोस्त के एक मामले में 6 माह से फरार चल रहे एवं 20 हजार के  इनामी वाहिद पुत्र सदीक निवासी कस्बा व थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को बिडौली तिराहे से गिरफ्तार करते हुए 12 किलो डोडा पोस्त भी बरामद करने का दावा किया है ।

इसकी निशानदेही से पुलिस ने पुलिस ने करनाल - शामली हाईवे पर स्थित न्यू नीलकंठ ढाबे से उसके मालिक के भाई नईम उर्फ भूरा पुत्र जीजू निवासी बड़ा कुंडा , थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को छः किलोग्राम डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है ।

 पुलिस ने वाहिद के खिलाफ मु०अ०सं० 716 / 19 एनडीपीएस एक्ट धारा 8/15 दर्ज किया है। तथा नईम के खिलाफ  मु०अ०सं० 717 / 19 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 दर्ज किया है । पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 18 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है।

          प्रेस नोट में बताया गया कि गत 15 मई 2019 को झिंझाना थाने की पुलिस द्वारा रिकार्ड तोड़ यानि 20 कुंतल डोडा पोस्त बरामद किया गया था । इस मामले में 5 अभियुक्तों को पुलिस नें गिरफ्तार किया था । उस समय से  वाहिद नामका एक अभियुक्त फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक शामली महोदय ने फरार अविवाहित पर ₹20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था , जिसे आज पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है । 

दोनों के कब्जे से कुल 18 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है । दोनो अभियुक्तों  आज जेल भेज दिया गया । पुलिस ने वाहिद के हवाले से प्रेस नोट में लिखा कि वह राजस्थान और मध्य प्रदेश के इलाकों से डोडा पोस्त खरीद कर लाया करता था और कई जिलों में व शामली - करनाल हाईवे के कई ढाबों पर डोडा पोस्त सप्लाई करता था । जिसका यह धंधा दुसरे राज्यो मे भी चल रहा था ।




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट 

शामली‌‌‌ : झिंझाना दूरभाष केंद्र का ट्रांसफॉर्मर क्या फुका , कि ऊन तहसील के आधा दर्जन से अधिक बैंक कनेक्टिविटी के अभाव में सूने पड़ गए , ग्राहक परेशान

दीपावली की छुट्टियों के बाद , अब दो दिनों से 

बैंक कनेक्टिविटी बनी ग्राहकों की समस्या का सबब




झिंझाना ( शामली ) 31 अक्टूबर 2019
 
           दीपावली की 4 दिन की छुट्टियां बीतने के बाद 30 अक्टूबर को बैंक खुले , और ग्राहक गण बैंकों मे पहुंचे , तो वहा झिंझाना के दूरभाष केंद्र से मिलने वाली बैंक कनेक्टिविटी न मिलने से बड़े परेशान दिखाई दिए । ग्राहकों का कहना था कि 4 दिन तो बैंक ही बंद रहे और अब कनेक्टिविटी का चक्कर पड़ गया । जिससे उनके लेन-देन में काफी परेशानी आ रही है ‌।

बता दें कि झिंझाना दूरभाष केंद्र से झिंझाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक और ऊन चौसाना , केरटू , बिडौली के लगभग 8 से 10 बैंकों को एक्टिविटी मिला करती है । जो दीपावली के दिन से ट्रांसफार्मर फुकने के कारण बाधित हो गयी थी ।

बैंक छुट्टियां समाप्त होने के बाद कल 30 अक्टूबर को  झिंझाना एसबीआई मे ग्राहक  लेनदेन करने पहुंचे तो वहा कनेक्टिविटी न मिलने की बात सामने आने से बहुत परेशान दिखाई दिए ।‌

बैंक खुलने के बाद भी भारतीय स्टेट बैंक झिंझाना की शाखा में 30 व 31 अक्टूबर को कोई कामकाज नहीं हो पाया । बैंक सुनसान पड़े रहे और ग्राहक जबरदस्त रूप से परेशान दिखाई दिये । इस संबंध में हमने बैंक प्रबंधक से वार्ता करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया । कनेक्टिविटी ना मिलने के कारण जब एसडीओ रामलाल वर्मा से जानना चाहा तो फोन पर उन्होंने बताया कि छोटी दीपावली के दिन 26 अक्टूबर को दूरभाष केंद्र झिंझाना का विद्युत ट्रांसफार्मर फूक गया था जिसके कारण रेंज मिलने में बाधा आयी । हमने तुरंत ही पावर निगम से ट्रांसफार्मर की मांग की तो कल 30 अक्टूबर को उन्होंने कम पावर का ट्रांसफार्मर भेज दिया ।

ट्रांसफार्मर कम पावर का होने की वजह से भविष्य में उसके फुकनें की भी संभावनाएं ज्यादा थी । इसलिए उसको वापस करते हुए 63 एमबीए का ही ट्रांसफार्मर लेने के लिए लाइनमैन राकेश शर्मा जी को भेजा गया है । उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आज 31 अक्टूबर को ट्रांसफार्मर आ जाएगा और कल से  कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी ।


सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट 

शामली न्यूज़ : झिंझाना के व्यापारियों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यवाही हिटलर शाही जैसी , व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश , समस्या का समाधान न होने पर 3 दिन बाद धरने प्रदर्शन की चेतावनी

व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें पुलिस व प्रशासन के अधिकारी - आशीष मित्तल






* नहीं तो 3 दिन बाद होगा धरना प्रदर्शन


* व्यापारियों के साथ चोर डकैत जैसा व्यवहार करते हैं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी






झिंझाना ( शामली ) 30 अक्टूबर 2019  :

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के उत्पीडनात्मक रवैये से झिंझाना के व्यापारी गण बहुत परेशान है । अधिकारीगण व्यापारियों से अपराधियों की तरह बदसलूकी से पेश आते हैं जबकि व्यापारी गण पुलिस और प्रशासन के साथ हर समय सहयोग करते रहते हैं।


                   उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल ने आज दोपहर अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने झिंझाना के व्यापारियों से पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बदसलूकी एवं तुगलकी कार्रवाई का विरोध करते हुए जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया ।

उनका कहना है की ऊन तहसील के पूर्व एसडीएम सुरेंद्र सिंह चाहल द्वारा कई माह पूर्व बस स्टैंड से अतिक्रमण के नाम पर एक व्यापारी का गैस सिलेंडर जप्त किया था जो आज तक किसी लिखत - पढ़त में नहीं है , और नगर पंचायत द्वारा भेजे गये सफाई कर्मचारियों द्वारा दुकानों में घुसकर पॉलिथीन प्रतिबंधित पॉलिथीन के नाम पर बदतमीजी की जाती हैं , वर्तमान एसडीएम ने भी कुछ दिन पहले बस स्टैंड पर स्वच्छता के नाम पर गलत तरीके से कुछ दुकानदारों से जुर्माने की धनराशि वसूली थी जबकि प्रत्येक दुकानदारों के यहां डस्टबिन रखे हुए हैं ।


 व्यापारियों ने झिंझाना थानाध्यक्ष सुशील दुबे पर भी बड़ी दीपावली वाले दिन बस स्टैंड पर स्थित एक सम्मानित दुकानदार से बदतमीजी करने का आरोप लगाया । और बताया कि थानाध्यक्ष की इस बदसलूकी से दुकानदार का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है । एक और आरोप पुलिस अधिकारी पर है कि कुछ दिन पहले एक व्यापारी को गलत तरीके से डोडा पोस्त की कार्रवाई में जेल भेजा गया था ।

         इस तरह की पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए व्यापारियों ने जबरदस्त रोष प्रकट किया है । उन्होंने साफ-साफ कहा है कि भाजपा सरकार के दौरान ही भाजपा भाजपा समर्थित व्यापारियों के साथ दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है यदि प्रशासन या मंत्री कहें तो वे अपने व्यापारियों की चाबी उन्हें देने को तैयार है ।

 नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के इस उत्पीड़नात्मक रवैया के खिलाफ साफ कहा है कि यदि 3 दिन में व्यापारियों की इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे ।




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट 

शामली में वकील की हत्या के बाद गुस्साएं वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी , प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली न्यूज : हरियाणा के करनाल में तीन दिवसीय आयोजित "तब्लीगी इज्तिमा " में जाने वाले श्रद्धालुओं की किस तरह सेवा कर रहे हैं झिंझाना वासी

इज्तिमा के श्रद्धालुओं की सेवा शिविर का निरीक्षण किया एसडीएम ऊन व मौलाना ने



शिविर में वॉलिंटियरों की सेवा और खानपान आदि की व्यवस्था से खुश हुए एसडीएम



झिंझाना 24 अक्टूबर 2019


हरियाणा के करनाल जिले में आने वाले मुंडी गढ़ी में आज 24 अक्टूबर से शुरू हुए तबलीगी इज्तिमा में 24 घंटे के दौरान यूपी के इस झिंझाना क्षेत्र से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15 से 20 हजार के करीब आंकी जा रही है ।

इधर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के इस्तकबाल के लिए करनाल हाईवे पर स्थित बैदखेडी तिराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरेशी के तत्वाधान में संचालित किए जा रहे इस्तकबाल शिविर का एसडीएम ऊन गौरव कुमार सिंह ने बुधवार की रात निरीक्षण किया । और इसमें सेवा कर रहे सभी सेवादारों के कार्य की सराहना की । इसके अलावा आज मौलाना अकील साहब ने यहां पहुंचकर निरीक्षण किया और शिविर संचालकों की तारीफ की ।

 इसके बाद वे भी मुंडी गढ़ के लिए रवाना हो गये । शिविर संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार करनाल हाईवे पर स्थित थाना क्षेत्र के बेदखेडी तिराहे पर इस्तकबाल शिविर को बुधवार से शुरू किया गया था ।‌ बता दें कि हरियाणा के करनाल जिले में मुंडी गढ़ी गांव में तबलीगी इज्तिमा का आयोजन आज 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक के लिए किया गया है । और उसमें भारी संख्या में दूर-दूर से मुस्लिम श्रद्धालु गण कल से ही पहुंच रहे हैं ।

 झिंझाना चेयरमैन नौशाद कुरेशी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्से मेरठ मुजफ्फरनगर , हापुड़ , बुलंदशहर , मुरादाबाद और भी दूर-दूर से मुस्लिम श्रद्धालु गण शामली झिंझाना के रास्ते करनाल के मुंडी गढ़ी में पहुंच रहे हैं । अधिकांश अपने वाहनों एवं बसों से पहुंच रहे हैं । और जो किराये के माध्यम से बसों द्वारा झिंझाना तक पहुंच जाते हैं ।

 हमारे वाहन बिल्कुल निःशुल्क उन्हें चौतरा गांव तक छोड़ते हैं । उसके बाद यमुना नदी में नाव व ट्रैक्टर ट्रॉली लगाई गई हैं जो यमुना नदी के दूसरे किनारे पर ही आयोजित तब्लीगी इज्तिमा मे छोडती है । यहां से होकर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस शिविर में चाय , नाश्ता , खाना , और दवाइयों का भी विशेष प्रबंध किया गया है । इसके अलावा झिंझाना के गाड़ीवाला से लेकर शिविर तक कई स्थानों पर इंडिकेटर बोर्ड एवं वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं ।


 जो श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहे है ।‌ कल बुधवार की रात ऊन तहसील के एसडीएम गौरव कुमार सिंह शिविर में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । शिविर की व्यवस्था देख कर एसडीएम महोदय खुश हुए और उन्होंने आयोजकों व सेवादारों को धन्यवाद दिया । आज जुमेरात को दिन में गढ़ी सखावत वाले मौलाना अकील साहब नेवी पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया खाद्य पदार्थों का भी जायजा लिया और उसके बाद इस्तेमा के लिए मुंडी गढ़ी के लिए रवाना हो गए ।

शिविर में श्रद्धालुओं के लिए उनके इस्तकबाल में चाय , पकौड़ी , उबले चने , पूरी , हलवा आदि खाद्य पदार्थों की सेवा की जा रही है । नमाज पढ़ने की भी व्यवस्था शिविर में ही की हुई है । चेयरमैन नौशाद कुरैशी ने बताया की मुंडी गढ़ी का तब्लीगी इज्तिमा 26 अक्टूबर को दोपहर तक चलेगा और दुआओं के बाद श्रद्धालु गण वापिस अपनों के घरों के लिए रवाना हो जाएंगे ।


सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट 

शामली : 21 जून को शामली के कस्बा ऊन में आयोजित रोजगार मेले में मिलेंगे रोजगार , बेरोजगार व इच्छुक युवक मूल प्रमाण पत्रों सहित ऊन पहुंचे

सरकारी / गैर सरकारी नौकरियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय मे रजिस्ट्रेशन होना जरूरी

               


👉 रजिस्ट्रेशन भी होंगे सोमवार को





झिंझाना (शामली ) 19 अक्टूबर 2019

        मुजफ्फरनगर एवं शामली के जिला सेवायोजन जिलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को कस्बा ऊन में लगभग 1100 नियुक्तियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई प्राइवेट लिमिटेड कंपनियो के प्रतिनिधि  पहुंचकर पात्र युवकों का चयन करेंगे।
                       


     जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला सेवायोजन कार्यालय शामली के तत्वाधान में कस्बा ऊन में पंजाब नेशनल बैंक के निकट 21 अक्टूबर को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
                   

  ग्लोबल ग्रीन बायो प्लांटेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड , न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोलूशंस आदि कंपनियां के प्रतिनिधि रोजगार मेले में पहुंचेंगे । जो कक्षा 10 एवं 12 एवं आई टी आई पास युवको का चयन विभिन्न पदों के लिए करेंगे एवं उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे ।

                       
           जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इच्छुक युवक सेवायोजना कार्यालय अथवा उसकी वेबसाइट

 sewayojan.up.nic.in

पर जाकर ऑनलाइन  भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रोजगार मेले में चीन जाने के इच्छुक युवक भी भाग ले सकेंगे। जिनका पासपोर्ट भी तैयार कराया जा सकता है । जिन्हें 6 माह की ट्रेनिंग के बाद चीन भेजा जाएगा ।



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

शामली : ऊन तहसील के नव नियुक्त एसडीएम ने कैसे दिया अपनी कार्यशैली का परिचय पहले वालो से भी सख्त दिखाई पडे , नये एसडीएम

अपनी दुकानों व ठेलियों के आसपास व दुकानों के बाहर गंदगी रखने वालों से एसडीएम ने वसूला अर्थदंड

                      


👉 दुकानदारों ने कहा , अब तक तो पोलोथीन व अतिक्रमण से परेशान थे , अब एसडीएम ने नया फंडा‌ सफाई का भी जोड दिया । 





झिंझाना (शामली) 19 अक्टूबर 2019

           ऊन तहसील मे अभी एक सप्ताह पूर्व नव नियुक्त एसडीएम गौरव सिंह ने शनिवार की देर शाम  कस्बे में दौरा कर अपनी दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वाले मिष्ठान विक्रेता व आदि दुकानदारों से ₹8500 / जुर्माना वसूल कर उन्हें पुनः सड़क पर अतिक्रमण करने एवं गंदगी फैलाने के लिए सख्त चेतावनी भी दी।

   एसडीएम गौरव ने शनिवार को शाम नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र , सफाई नायक अमित आदि को साथ लेकर सफाई अभियान चलाया और जिस किसी भी दुकान के सामने , ठेली वालो के पास गंदगी दिखाई दी , उसी से बतौर जुर्माना अर्थदंड वसूला । 
                           
शनिवार की शाम कस्बा झिंझाना के मेन बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार में दौरा कर  जूस विक्रेता बाटी से गंदगी फैलाने , कपड़ा विक्रेता के बाहर नाली में पड़ी पन्नियों को लेकर सर्वेश उर्फ मिंटू से , मिष्ठान विक्रेता रामअवतार उर्फ रामू , बस अड्डे पर मिष्ठान विक्रेता अशोक शर्मा , सीताराम शर्मा , राजपाल सिंह आदि से लगभग साडे आठ हजार का नगद जुर्माना वसूली कर भविष्य में उन्हें अतिक्रमण न करने एवं गंदगी न फैलाने के लिए सख्त चेतावनी दी । 
                           
  कुछ दुकानदारों का कहना है कि अब तक तो पहले एसडीएम से ही परेशान थे कभी पॉलिथीन को लेकर तो कभी अतिक्रमण को लेकर , अब नए एसडीएम ने भी व्यापारियों को परेशान कर दिया है।  दूसरी ओर कुछ दुकानदारों का ये भी कहना है कि एसडीएम अच्छा काम कर रहे हैं और एसडीएम की इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा ।



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट