Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट. Show all posts

नागरिक सुरक्षा कानून के समर्थन में मेरठ में गरजे केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह , लाखों की भीड़ ने सुने विचार

 मेरठ में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कोई माई का लाल देश के मुसलमानों को चिमटे से भी नही छू सकता,



मेरठ (उ०प्र०) 23 जनवरी 2020




 मेरठ में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कोई माई का लाल देश के मुसलमानों को चिमटे से भी नही छू सकता उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जनजागरण रैली को संबोधित करने मेरठ पहुंच चुके हैं। रैली में भारी संख्या में लोग आसपास के जिलों से भी पहुंचे हैं।

दिल्ली रोड पर शताब्दीनगर स्थित माधवकुंज के सामने मैदान में रैलीस्थल पहुंचकर मंच पर आसीन हुए। राजनाथ सिंह ने मंच पर पहुंचकर मेरठ की जनता का अभिवादन किया। माइक संभालते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, देर से आया हूं लेकिन दुरुस्त आया हूं। 

उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्ग भी बैठे हुए है। बहुत दिनों के बाद मेरठ में सभा को संबोधित करने का मौका मिला है। मेरठ की ये धरती क्रांतिकारियों की धरती है। शंखनाद यही से हुआ। 

बीजेपी इस धरती की अहमियत समझती है। पीएम मोदी ने अपनी सार्वजनिक सभाओं का शुभारंभ क्रांतिकारियों की धरती से किया था।
उन्होंने कहा 2014 और 2019 में सभा यही से शुरू हुई। कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव में उतरती है तरह तरह के वादे करती है। 2019 में चुनावी घोषणा पत्र की तैयार की जिमेदारी मेरे कंधों पर थी। सात महीनों में सभी वादे तेजी से पूरे कर रहे है। हिंदुस्तान की जनता को यकीन दिलाना चाहता हूं।

हमारी पार्टी जो कहेगी उसे पूरा करेंगे। हम जनता को दगा नही देना चाहते। हम दिलों को जीतकर राजनीति करना चाहते हैं। हमने किसानों के लिए कदम उठाए महोदिनपुर और रमाला चीनी मिलों का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, किसान भाइयों घबराना मत। जिस्म के पसीने की कमाई का एक एक पैसा देंगे। 


चुटकी बजाकर खत्म कर दी धारा 370 राजनाथ सिंह ने कहा छह-छह हजार किसानों के खाते में डालने के काम पीएम मोदी ने किया। हमने आयुष्मान भारत योजना से लाभ मिला। जो भी वचन दिया पूरा करेंगे। 2022 समाप्त होते होते सभी को छत देंगे। इस बात की चिंता की किसानों के परिवारों की पीएम उज़्ज़वला योजना लाये। गेस के सिलेंडर  घर घर पहुंचा दिए।
2024 समाप्त होते होते किसान के घर में नल से जल पहुंचेंगे। जम्मू कश्मीर की धारा 370 चुटकी बजाकर समाप्त कर दिया। ये अस्थायी प्रावधान था। घिसते घिसते समाप्त हो जाएगा। लेकिन घिस नही पाई। कुछ विरोधी ताकते इसे स्पोर्ट करती गई।


पिछली सरकार में गृह मंत्री रहते हुए मैंने बनाया था। राज्यसभा में बहुमत न होने से इस बिल को पारित नही हो पाया। हमारा वादा था सीएए को पारित करने का। हिन्दू और मुसलमानों के नज़रिए से बिल को देखा जा रहा है। हमारा प्रधानमंत्री इंसानियत से देखता है वही रैली के दौरान कुछ व्यक्तियों ने काले झंडे भी दिखाए जिन्हें पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखाया 

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी रैली में शिरकत कर रहे हैं। रैली स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं एनएसजी के एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह नेगी ने भी सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों से जानकारी ली। 


देश में लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून के बाद फैले भ्रम को दूर करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

बाईट:--भाजपा की नन्ही समर्थक 






सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ मे शादी के दौरान फिर हुई हर्ष फायरिंग से घटना , सभी को बचना चाहिए हर्ष फायरिंग से

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली





मेरठ ( उ०प्र० ) 15 नवम्बर 2019

 विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है  देर रात ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान  एक युवक को गोली लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है 




आपको बता दें बनियापाडा निवासी राशिद पुत्र याकूब की बारात बीएस पैलेस पहुंची शादी के रसम लगभग पूरी हो चुकी थी इसमें दिल्ली निवासी अरशद पुत्र अनीस भी शामिल था।

 करीब 10:30 बजे कुछ युवक लोन में खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने लगे तभी एक गोली अरशद के पेट में जा लगी गोली लगने से वो  लहूलुहान हो गया शादी समारोह में  भगदड़ मच गई लोग ने आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया

अस्पताल से ब्रह्मपुरी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस पहले अस्पताल और फिर बीएस  पैलेस पहुंची । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले फुटेज में एक युवक गोली चलाने के बाद भागता दिखाई दे रहा लेकिन कुछ ही सेकंड में वह वापस आता है वहीं घायल  को उठाकर अस्पताल ले जाता है

और भर्ती कराता बरात में शामिल लोग इन युवकों को पहचानने से इंकार कर रहे हैं पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है

बाइट:- एसपी सिटी अखिलेश नारायण 👇







सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ का शराब माफिया गिरफ्तार , पुलिस की इस कार्यवाही से अन्य माफियों की जडे भी हिली

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी के माधवपुरम चौकी इंचार्ज शराब माफिया प्रेमपाल को किया गिरफ्तार



मेरठ ( उ०प्र०) 13 नवंबर 2019


मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में माधवपुरम पुलिस चौकी इंचार्ज वीरपाल की अनोखी पहल करते हुए उन्होंने रात को करीब 11:00 बजे शराब माफिया प्रेमपाल को 48 हरियाणा मार्केट शराब के पव्वा के साथ गिरफ्तार कर लिया ।                     

 माधवपुरम चौकी इंचार्ज द्वारा इस कार्य करने को उनकी अनोखी पहल रही । इसमें दीवान जी सतवीर सिंह और सुंदर का भी पूरा सहयोग रहा । इस कार्य को करने के लिए हम उन्हें सलूट करते हैं और अच्छे कार्यों की सराहना करते हैं । हम चाहते हैं की चौकी इंचार्ज ऐसे खुलासे रोजाना करते रहें और मेरठ पुलिस का नामकरनें में चार चांद लगाते रहे ।


सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ : पुलिस अधिकारियों ने गणमान्यों की मीटिंग बुलाकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले पर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखते हुए पुलिस को सूचना देने की अपील की सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनये रखने को कहा ।‌

मेरठ के ब्रह्रमपुरी मे पुलिस अधिकारियों ने अयोध्या प्रकरण मे आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शान्ति बनाये एखने की अपील की






मेरठ ( उ०प्र०) 2 नवम्बर 2019

    मेरठ‌ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र कि माधवपुरम चौकी क्षेत्र तरंग चेंबर में शांति समिति की बैठक प्रशासन द्वारा आयोजित की गई ।

जिसमें सीओ ब्रहमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ब्रह्मपुरी क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र सक्सेना व चौकी इंचार्ज माधवपुरम  वीरपाल सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए

अयोध्या मामले मे फैसला आने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की मुख्य रुप से कामगार जिला अध्यक्ष देव अग्रवाल महामंत्री सुमित राजपुत राकेश प्रजापति वे सभी सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

सभी ने प्रशासन को पूर्ण शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन भी दिया ।



सलाम खाकी मेरठ से मनीष सिंह ब्यूरो चीफ

मेरठ : छात्र संघ के चुनाव कराने हेतु प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम सोंपा ज्ञापन

 भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति मेरठ ने उठाई  छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग





मेरठ ( उ०प्र०) 15 अक्टूबर 2019 

      

          पिछले काफी समय से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई जा रही है । 


इस विद्यालयों के छात्र संघ चुनाव देश के लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला है जहां एक और चुने हुए छात्र नेता विश्वविद्यालयों में छात्रों की स्वच्छता शिक्षा पुस्तकालय आदि संबंधित समस्याओं का हल कर आते हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य एवं मजबूत  लोकतंत्रिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्र संघ चुनाव कराए जाने अति आवश्यक हैं ।

 

         ताकि भविष्य में शिक्षित एवं योग्य नेता देश एवं प्रदेशों की सरकार चलाने के लिए मिल सके छात्र राजनीति ने प्रदेश एवं देश को शिक्षित एवं कुशल नेता दिए हैं जो आज भी मौजूद सरकारों में मंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों पर मौजूद हैं 


परंतु काफी समय से छात्रों की छात्र संघ चुनाव करने की मांग को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के श्रीमान कुलदीप महोदय द्वारा अनसुना किया जाना लोकतांत्रिक के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है


भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति लोकतंत्र हित में आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह करती है कि आप अति शीघ्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ सहित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने का कष्ट करें । 

सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट