Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट. Show all posts

मेरठ के माधवपुरम में मोदी - योगी रसोई का निरीक्षण करने पहुँचे भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

प्रतिदिन 700 से 800 लोगों को पहुँचाया जा रहा खाना 



इस कार्य मे लग रहे बूथ अध्यक्ष तक





मेरठ ( उ०प्र०) 19 अप्रैल 2020

            मेरठ कोरोनावायरस के प्रति संक्रमण के कारण पूरे देश को 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है इसी क्रम में मेरठ - हापुड लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल रविवार को मेरठ के माधवपुरम स्थित तरंग चेंबर पहुंचे , जहां उन्होंने मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र के सौजन्य से संचालित मोदी योगी रसोई का निरीक्षण किया


 निरीक्षण के दौरान सांसद ने रसोई में कार्य कर रहे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और भोजन की गुणवत्ता को भी परखा भोजन में बनी तहरी को चखने के उपरांत उसको स्वादिष्ट बताया साथ ही इस कार्य में लगे लोगों को साधुवाद दिया सांसद ने व्यवस्था को देख विधायक सोमेंद्र तोमर की जमकर प्रशंसा की भोजन में बनी ताहरी को अपने हाथ से पैक भी कराया । जिसके बाद भोजन की बड़ी गाड़ी को सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक सा डॉक्टर सामंत रोमर ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया । सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा

 आगे कहा कि विधायक सोमेंद्र तोमर द्वारा विधानसभा में कोई भूखा ना सोए इसका इसका सराहनीय प्रयास किया जा रहा है विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने बताया कि मोदी योगी रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 700 से 8000 गरीब परिवारों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है इस व्यवस्था में संगठन के मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष तक कार्यकर्ता लगे हैं 

 इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा मनीष प्रजापत मनोनीत पार्षद राजकुमार मांगलिक वीर सिंह सैनी मंडल महामंत्री हर्षित गोयल अंबेश चपराना विक्रम शर्मा दिनेश जोड़ी हरिओम अग्रवाल दिनेश सैनी अनुराग कौशिक नरेंद्र रावत संजय वर्मा पंकज गर्ग नितिन गर्ग प्रदीप चपराना हर्षित त्यागी अशोक बंसल नरेंद्र मयूर रामशरण लक्ष्य मल्होत्रा प्रदीप राजा जयवीर पहलवान राजू दूधिया आदि मौजूद रहे । 


सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ में प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले हीस्ट्रीशीटर की बाइक सवार दो नकाब पोश बदमाशों ने गोलियों से भूनकर कर दी हत्या

बुधवार की शाम फतेहुल्लपुर रोड पर हुआ हमला , पीडित ने एक घर मे घुस कर जान बचानी चाही , मगर वह हुआ ढेर



मेरठ 19 मार्च 2020

    बुधवार की शाम मेरठ मे फतेहऊल्लापुर मे स्कूटी पर जा रहे एक हीस्ट्रीशीटर की बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी । थाना लिसाढी गेट पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा । इस मामले मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है ।‌

        बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जावेद पहलवान को फतेहुल्लहपुर रोड पर घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी । जान बचाने के लिए जावेद पहलवान एक मकान में घुसा जिसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने जावेद पर गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया । और मौके से फरार हो गए । वहीं इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।


 इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला हुआ है सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पोहचे एस पी सिटी व सीओ कोतवाली ओर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि जावेद पहलवान का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा है 


वहीं पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है और जावेद पहलवान के परिवार वालों में जावेद की मौत की सूचना मिलते ही मातम पसर गया है 




सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ न्यूज़ : अन्तर्राज्यीय एक लाख का ईनामी कुख्यात शक्ति नायडू मेरठ पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल , सीओ दौराला भी हुए घायल , एसपी बाल बाल बचे

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार एक लाख के ईनामी से हुई पुलिस मुठभेड़





मेरठ में आज एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। कई राज्यों के लिए सिरदर्द बना हुआ शक्ति नायडू मेरठ में पुलिस की गोली से घायल हो गया । शक्ति नायडू पर 1लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था । आज मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के आर्क सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की फायरिंग हुई। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से शक्ति नायडू ने कई राउंड फायर किए । जिसमें सीओ दौराला जितेंद्र सरगम के पेट में गोली लगी और एसएसपी अजय साहनी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी।



 गनीमत यह रही कि एसएसपी अजय साहनी बच गए । वही जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी बदमाशों पर कई राउंड फायर किए। जिसमें शक्ति नायडू को गोली लग गई। और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है । घायल पुलिसकर्मियों और बदमाश का इलाज मेरठ के जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि घायल बदमाश शक्ति नायडू की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। खुद एडीजी प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए ।

जिसके बाद उन्होंने बताया कि शक्ति नायडू दिल्ली का कुख्यात बदमाश है । दिल्ली में इसके द्वारा एक सिपाही को 36 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।। इसके अलावा मेरठ में भी हाल ही में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की गई थी। साथ ही अपने एक साथी को भी तीन गोली मारकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था ।

पुलिस पिछले काफी समय से इस बदमाश की तलाश में जुटी थी । शक्ति नायडू के मेरठ में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी । जब इसको इस बात की सूचना लगी तो फिर इसमें पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया और अब यह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है । फिलहाल इलाज चल रहा है पुलिस इसके मुकदमों की जांच पड़ताल कर रही है।

 बाइट- प्रशांत कुमार ,एडीजी मेरठ जोन मेरठ 




सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ न्यूज : मेरठ के आबूलेन बाजार मे जूतों के शो रूम मे भीषण आग , कारणो का अभी पता नही

तीसरी मंजिल के शोरूम में भीषण आग




मेरठ ( उ०प्र०) 15 फरवरी 2020

             मेरठ की सबसे मुख्य बाजार आबूलेन पर एक जूतों की शोरूम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर कर लिया । दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद है ।फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी हैं ।

घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के आबूलेन चौकी है । जहां तीसरी मंजिल पर जॉन्स शूज के नाम से एक शोरूम में भीषण आग लगी है । जो यह आग तीसरी ंजिल से चलकर चौथी मंजिल तक पहुँच गयी । आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन आज इस कदर भीषण है कि उसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती हैं ।इलाके में आग लगने से हड़कंप का माहौल है। 

आसपास के शोरूम मालिक भी घबराए हुए हैं। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू करने के लिए दूसरी बिल्डिंग पर चढ़कर पानी डालकर प्रयास कर रहे हैं। हालांकि घनी आबादी क्षेत्र में बने इस शोरूम के पास अग्निशमन यंत्रों का अभाव देखने को मिला ।अग्निकांड में लाखों का माल जलकर राख हो गया है । हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है । फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं।

               बाइट :- अध्यक्ष व्यापार संघ  👇



                 बाइट - व्यापार संघ अध्यक्ष 👇





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ में रेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या , मेरठ एसएसपी ने पूरे प्रकरण को देकर मवाना के थाना प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर , 65 साल के व्यक्ति पर लगा था रेप का आरोप

रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , गांव की राजनीति आ रही है सामने




मेरठ (उ०प्र०) 12 फरवरी 20

मेरठ में आज एक रेप पीड़िता ने पुलिस कार्रवाई ना होने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस मामले की सूचना जब पुलिस को लगी है तो हड़कंप मच गया।  पुलिस अधिकारियों  ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मवाना को लाइन हाजिर कर दिया।

घटना मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के कॉल गांव की है। जहां कक्षा 11 में पढ़ने वाली   एक नाबालिक युवती के साथ रेप होने का मामला सामने आया था । पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले में परिजनों ने एक ही दिन में कई बार अलग अलग आरोप लगाकर तहरीर दी। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन युवती का जब मेडिकल परीक्षण कराया गया तो मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि ही नहीं हुई। इस मामले में जांच जारी है लेकिन 65 साल के जिस बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगाया गया था उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी ।

इसी मामले को लेकर परिजन बार-बार दवाब भी बना रहे थे। पुलिस अधिकारियों की माने तो गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश है। माना जा रहा है कि इसी रंजिश को लेकर एक पक्ष पर दबाव बनाने के लिए मुकदमा लिखवाया गया था ।लेकिन अब जब युवती ने इस मामले में अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली तो पुलिस अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागी और आनन-फानन  में कार्रवाई करते हुए इस्पेक्टर मवाना को लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है । वहीं परिजन बेटी की मौत के बाद अब पुलिस और आरोपी दोनों को इसका जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर पुलिस समय से कार्यवाही करती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

बाइट- युवती के परिजन 


बाइट -अजय साहनी, एसएसपी मेरठ






 सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ में दिल्ली रोड पर शुक्रवार को हुई गैंगवार मे एक की मौत , मृतका का घायल चाचा अस्पताल में

 मेरठ के दिल्ली रोड पर चाचा भतीजे को ताबड़तोड गोलियों से भूना , भतीजे की मौत



31 जनवरी 2020 

मेरठ जनपद के शहर थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र दिल्ली रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वांटेड हनी की गोलियो से भूनकर हत्या कर दी और उसके चाचा तिलकराज को भी तीन गोली लगी हैं जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है ओर पुलिस ने मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा है

वही हत्या का आरोप  दिल्ली के कुख्यात शक्ति नायडू और पावली खुर्द के प्रधान ऋतुराज पर लगाया जा रहा है, मगर पुलिस जांच में पता चला है कि चाचा भतीजे के द्वारा एक-दूसरे पर फायरिंग की आशंका जताई जा रही है


 पुलिस ने घायल तिलकराज को हिरासत में ले लिया ओर सीओ दौराला के मुताबिक 2014 में दिल्ली में मृतक हनी ने कुख्यात बदमाश शक्ति रायडू के साथ मिलकर 8 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस हिरासत में अस्पताल में चल रहे तिलक राज ने उपचार के दौरान बताया कि

बताया जा रहा है कि चाचा भतीजे दोनों का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ओर दोनो ने एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ गोलियों चलानी शरू कर दी और हनी की मौके पर ही मौत हो गयी

और उसका चाचा तिलकराज घायल हो गया , वही पुलिस कस्टडी मे चाचा तिलकराज का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। और पुलिस ने आगे की कार्यवाही शरू कर दी है ।


सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

शामली में तैनात सिपाही की मेरठ में गोली मारकर हत्या , छुट्टी पर अपने घर मेरठ गया हुआ था सिपाही

आज मंगलवार की सुबह अपने घर से खेतों पर देवताओं के दर्शनार्थ गया था कि वही किसी अज्ञात ने सर में गोली मारकर कर दी‌ हत्या 






* अपनी पत्नी के साथ तलाक को लेकर आज मेरठ कोर्ट में फैसला था


* जिसके लिए वह घर से निकल कर पहले खेतों पर गया और फिर मेरठ कोर्ट जाना था 



मवाना ( मेरठ ) उ०प्र० 28 जनवरी 2020


               मेरठ जनपद के गांव खेड़ी मनिहार का निवासी आशीष राणा उत्तर प्रदेश पुलिस में 2011 का सिपाही था । अभी वह शामली पुलिस में तैनात था जहां से वह 3 दिन की छुट्टी लेकर मेरठ के अपने गांव में आया हुआ था कि पत्नि के साथ चल रहे विवाद के मामले मे तलाक को लेकर आज मेरठ कोर्ट मे फाइनल फैसला होना था कि गांव से सुबह मेरठ जाने को तैयार ही था कि उससे पहले देवताओं के दर्शनार्थ अपने खेतों मे चला गया कि वहा किसी अज्ञात ने सर मे गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है आजाद सिपाही के परिजनों में कोहराम मचा है ।  

               जानकारी मिली है कि मेरठ जिले के थाना मवाना से सटे गांव खेड़ी मनिहार निवासी आशीष सन् 2011 के बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था । उन्नाव में ट्रेनिंग करने के बाद वह एटीएस में शामिल हो गया था फिर अब कुछ दिन पहले शामली जनपद में पुलिस लाइन में उसे तैनाती मिली थी । बताया गया कि पुलिस लाइन से आशीष राणा की ड्यूटी वीआईपी सुरक्षा में प्रदेश केबिनेट मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा में लगी थी , हालाकि इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है हां इतना जरूर है कि आशीष 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर मेरठ जनपद के मवाना के गांव खेड़ी मनिहार में आया था ।‌
 
मालूम हुआ है किसका पिछले 3 साल से पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था । आशीष की ससुराल भी मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव भराला में थी । यह मामला भी मेरठ कोर्ट में विचाराधीन था ।‌ दोनों के बीच संबंध वैचारिक संबंध ना मिल पाने के कारण उसका तलाक तय हो चुका था और इस तलाक के लिए आज मेरठ में कोर्ट जाना था मालूम है कि यह तलाक 22 लाख रुपए इस परिवार को देने पड़े थे । जहां आज मेरठ में तलाक के इस मामले पर कोर्ट की मोहर लगनी थी । मगर शायद प्रभु को कुछ और ही मंजूर था कि आज आशीष की हत्या हो गई । 

                 मवाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सिपाई की हत्या नहीं आत्महत्या है और फिलहाल किसी की तरफ से कोई तहरीर ना आने की वजह से मामला दर्ज नहीं हुआ है ।‌
                          
  ‌                         कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
                                    मवाना ( मेरठ )





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट


मेरठ मे सेवा भारती सावरकर भाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सेवा भारती  सावरकर भाग समिति मेरठ के तत्वधान में रक्तदान शिविर एवं मेघावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन







मेरठ ( उ०प्र०) 5 जनवरी 2020 


       आज रविवार को प्रातः 10:30 बजे सेवा भारती  सावरकर भाग मेरठ के तत्वधान में रक्तदान शिविर एवं मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रेम ग्रीन्स मंडप निकट बहादुर मोटर दिल्ली रोड मेरठ मे किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबुज शर्मा ने की तथा दीप प्रज्वलन धन कुमार जी एवं मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर , एसपी देहात अविनाश पांडे , संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद अग्रवाल , लोकेश  आदि मौजूद रहे


          मुख्य वक्ता के रूप में अरुण जिंदल ने सेवा भारती के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति जागरूकता आती है और पढ़ाई को लेकर वह हमेशा सजग रहते हैं । ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए । 

       मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रथम आने पर बधाई दी तथा भविष्य में लगन से पढ़ाई करने व प्रतिवर्ष प्रथम आने की सलाह दी ।


       विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद अग्रवाल सर्जन ने रक्तदान को लेकर छात्र छात्राओं को विस्तार से समझाया । और रक्तदान करने के फायदे बताएं ।कार्यक्रम में सुनील जैन , जितेंद्र जैन , प्रशांत शर्मा , सिकंदर सैनी , राकेश गौड़ , अमन सिंगल , निशांत , पवन गोयल आदि रहे । 





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ : नाले मे सफाई के दौरान युवक का शव मिलने से सनसनी : शिनाख्त कराने मे जुटी पुलिस

मेरठ के माधवपुरम नाले की सफाई के दौरान मिला‌ युवक का शव : सनसनी




फिलहाल शव की शिनाख्त नही  , शिनाख्त कराने मे जुटी मेरठ पुलिस 


मेरठ ( उ०प्र०) 28 दिसम्बर 2019


मेरठ आज दिनांक 28/12/2019 को 12:30 बजे करीब थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम चौकी के पीछे नाले  मे सफाई करते हुए  कर्मचारियों को अज्ञात मिली लाश 

कर्मचारियों ने तुरंत माधवपुरम चौकी इंचार्ज वीरपाल को सूचना दी और चौकी इंचार्ज मैं टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज बॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट


क्रिकेटर प्रवीण कुमार द्वारा स्कूली बच्चे के अभि‌भावक से हाथापाई , अंगुली तोडी , मामला दर्ज

मेरठ के मुल्तान नगर में रहने वाले मशहूर भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार द्वारा स्कूली बच्चे के अभिभावक के साथ मारपीट में उंगली तोड़ने का मामला तेजी से वायरल हुआ





क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में, पुलिस ने कराया मेडिकल 



अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो दारू पीकर किसी को भी मां-बहन की गालियां देंगे - दीपक का पिता

कार्रवाई न हुई तो मामले को ऊपर तक ले जाऊंगा


   

मेरठ 15 दिसम्बर 2019


 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। मेरठ के टीपीनगर थानांतर्गत बागपत रोड पर मुल्तान नगर में कल क्रिकेटर प्रवीण कुमार एवं पड़ोसी के मध्य हुई कहासुनी व मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रिकेटर प्रवीण कुमार का भी मेडिकल कराया दिया है, वे झगड़े के बाद पहले वहां से अपनी कार में चले गए थे। उन पर शराब के नशे में पड़ोसी दीपक शर्मा की उंगली तोड़ने तथा उनके पिता के साथ मारपीट करने व बेटे यशवर्धन को धक्का देने का आरोप है।
       
 


         मेरठ मे बागपत रोड स्थित मुलतान नगर निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि कल 14 दिसम्बर की शाम उसके बच्चे को रोज की तरह स्कूल बस गली के बाहर तक छोड़ने आयी थी मैं यशवर्धन को लेने गया था तभी प्रवीण कुमार अपनी कार से वहां आए और बस के हटने में जरा सी देर होने पर पहले बस ड्राइवर को पीटा फिर गालियां देते हुए मेरे ऊपर हमला बोल दिया तथा मेरी उंगली तोड़ दी व मेर बच्चें यशवर्धन को भी धक्का दिया और इतना ही नही मेरे पिता के साथ भी मारपीट की।




  दीपक के पिता का कहना है कि प्रवीण कुमार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो क्या वे शराब पीकर किसी को भी मारेंगे ? मां-बहन की गालियां देंगे! उसने यह भी नहीं ख्याल किया कि उसके पिता के साथ मेरे उठना बैठना है। मुझे भी उसके भारतीय टीम में खेलने की खुशी हुई थी।





          सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है, दीपक की उंगली में फ्रैक्चर है। पुलिस निश्चपक्षता के साथ मामले की जांच कर रही है। 



सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति ने भी उन्नाव कांड की भर्त्सना करते हुए सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग की

उन्नाव जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी समझते हुए सौंपा ज्ञाप





मेरठ (उ०प्र०) 9 दिसम्बर 2019



मेरठ भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति की ओर से उत्तर प्रदेश में उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने पर हुई मौत जैसी घटनाओं पर दुख व्यस्त करते हुए नागरिक सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा से संबंधित मांग पर आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है लोकतंत्र में सरकार की प्रथम जिम्मेदारी कानून व्यवस्था एवं नागरिक सुरक्षा की होती है

पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं से बलात्कार और बलात्कार के बाद हत्या जैसी अनेकों घटनाओं घटित हो रही हैं जिसके कारण महिलाओं में भी जबरदस्त रोष व दहशत है अब समय आ गया है कि सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए बड़े कदम उठाने होंगे ‌। उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल महिला बलात्कार से जुड़ी सभी घटनाओं में पीड़ित महिलाओं को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने चाहिए एवं दोषियों को शीघ्र से शीघ्र कठोर सजा दिलाने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए वहीं दूसरी ओर सरकार को हमारी शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार करने की कड़ी आवश्यकता है

सरकार को चाहिए कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल कालेजों में प्रथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक नैतिक शिक्षा जैसे विषय को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां चरित्रवान बन सके देखने में आता है कि महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं में शराब एक बड़ा कारण है इसलिए उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करनी चाहिए महिला अपराधों के मामलों में पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई में हिला हवाली करने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी दंड नामक कार्रवाई करनी चाहिए ।




 सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने उन्नाव कांड जैसे मामलों पर गंभीर कानून बनाने की मांग की ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले

उन्नाव की रेप पीडिता जैैसी घटनाओं 

की रोकथाम के लिये बने सख्त कानून





मेरठ (उ०प्र०) 9 दिसम्बर 2019


मेरठ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा है कि जिस उन्नाव बलात्कार पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई तथा उसकी शुक्रवार की रात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति कष्टदायक है दुख की इस घड़ी में एसडीपीआई पीड़ित परिवार के साथ है ।

 एसडीपीआई ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र ही समुचित कार्रवाई करें तथा सुनिश्चित करें कि आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके एसडीपीआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा है कि इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश भर में रोकने के लिए राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करें । केंद्र सरकार भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून बनाए ।

यही इंसाफ का तकाजा हुआ जनता की मांग है प्रदर्शन में उपस्थित प्रदेश महासचिव फरमान अली ने बताया कि उन्नाव की मृतक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया गया है । जिसके तहत आज मेरठ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष ने किया ।




सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

मेरठ की कैमिकल फैक्ट्री मे लगी आग की लपटों से सहमा मेरठ , खबर लिखे जाने तक मालिक का आत - पता नही , न ही फैक्ट्री पर कोई मिला बोर्ड

मेरठ में आग का तांडव कैमिकल गोदाम लगी भीषण आग



मेरठ ( उ०प्र०) 26 नवम्बर 2019



       मेरठ में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिल रहा है कैमिकल गोदाम में लगी भीषण आग

मेरठ के थाना ब्रहपुरी क्षेत्र के ध्यानचंद नगर में आग के तांडव से हड़कम्प मचा हुआ है । केमिकल गोदाम जिसमें भारी मात्रा में केमिकल से भरे ड्रम धू-धू कर जल रहे हैं

और ड्रम  बम की तरह फट रहे हैं आग बुझाने के लिए एक दर्जन से भी ज्यादा गाड़ी गाड़ियां लगी हुई हैं लेकिन 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी आप पर काबू नहीं पाया गया है

सोचने वाली बात यह है कि आखिर आग इतनी भयानक लगी हुई है कि इतने समय से मशक्कत कर रहे दमकल विभाग के कर्मचारी को अभी भी सफलता हाथ नहीं लगी है

बाइट :- दमकल अधिकारी

         जिस कैमिकल फैक्ट्री मे आग लगी है बताया गया कि उस फैक्ट्री के ऊपर न तो कोई बोर्ड लगा है और न ही कोई मालिक आग बुझाने के समय तक सामने आया है।बाइट देने वाले अधिकारी का कहना है कि यह तो जांच मे सामने आ जायेगा ।





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट