Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट . Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट . Show all posts

शामली : चौसाना के गांव खोडसमा मे आज मंगलवार की सुबह खेत मे पडा मिला गांव के वृद्ध का शव : सनसनी , कल सोमवार को तारिख भुगतने गया हुआ था कैराना कोर्ट , रात मे घर नही लौटा

सरकारी कृषि भूमि‌ से चोरी से फसल काटने  पर सरकार से चल रहे मुकदमें की तारीख भुगतने कैराना कोर्ट से रात नही लौटा था अपने घर , आज सुबह खेतों पर गये किसानों ने देखा शव







मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टमपोस्टमार्टम


झिंझाना 1 अक्टूबर 2019 

              थाने की पुलिस चौकी चौसाना के गांव खोडसमा के पास डेरा बुद्धन सिंह का रहने वाला करीब 60 वर्षीय नाथी राम कश्यप पुत्र राम सिंह कश्यप के साथ सरकारी कृषि भूमि से फसल काटने  का विवाद सरकार से चल रहा है ।


              कल सोमवार को नाथी राम कोर्ट की तारीख भुगतने के लिए कैराना कोर्ट गया था , जहां से वापस शाम को घर नहीं लौटा । 

           आज मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के समय खेतों पर गए किसानों ने डेरा बुद्धन सिंह के पास एक  खेत में एक शव को पड़ा देखा । शव की शिनाख्त 60 वर्षीय नाथी राम कश्यप के रूप में की गई । 

            शव को देखते ही गांव में आसपास में सनसनी फैल गई पुलिस को घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस में पुलिस के अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु शामली भेज दिया ।
  मौके पर चौसाना पुलोस के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील दूबे व निरीक्षक रूप किशोर शर्मा तथा सीओ कैराना पहुँचे ।
       बताया गया कि कुछ समय पहले लेखपाल की ओर से सरकारी कृषि भूमि से चोरी से फसल काटने का मुकदमा दर्ज था । जिसकी तारीख पर कैराना गया था। बताया गया कि शव के गले व आंख पर चोट के निशान थे जिस वजह से लग रहा है कि हत्या की गयी है वैसे शराब की बोतल भी पास मे मिली ।‌ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।‌




सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट