Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की खास रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की खास रिपोर्ट. Show all posts

शामली (उ०प्र०) : शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने बारावफात कार्यक्रम मे शामिल होकर ऐसा क्या संदेश दिया कि लोग मुरीद हो गये

7 नवंबर को बारावफात के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए शामली एसएसपी अजय कुमार पांडे


                     

🌺 हम सब एक ही मा - बाप के बच्चे है , सूफी - सन्तों से मिलकर मेरे अन्दर एक इस तरह की फिलिंग होती है और प्रेरणा मिलती है कि यदि कुछ दूर करना है तो मुल्क से - दिलों से " नफरत " दूर करे 🌺 -- एसपी अजय कुमार पांडे 

     

बारावफात यानि ईद-उल-मिलादुन्नबी के बेहद ख़ास मौक़े पर शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने सभी के परिवार के लिए तमाम दिली मुबारकें व दुआएँ पेश की , साथ ही क़ुबूल फ़रमाने की पेशकश भी रखी


हिजरी कैलेण्डर के तीसरे महीने यानि रबी-उल-अव्वल के ठीक बारहवें दिन 'पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की याद में मनाए जाने वाले इस ख़ास त्यौहार पर, आओ उन्हीं के तमाम आला पैग़म्बरों को याद करें , और केवल याद भर न करें बल्कि उन्हें अपनी ज़िन्दगी के शीशे में पूरी शिद्दत व अक़ीदत से उतारने की पुरज़ोर कोशिश भी करें 👇 मसलन...

अपने जीवन मे अपनाने वाली बातों को जरूर नोट कर ले  👇

💓गोद से लेकर गोर तक इल्म हासिल करते रहना है...


💕 उनका भी हाल चाल पूछ लेना है, यदि कोई ऐसा है जो हमें रोज़ सताता है, तंग करता है, या हमसे नफ़रत करता है...


👉 पड़ोसी को कभी भूखा नहीं सोने देना है, चाहे वह किसी भी मज़हब का मानने वाला हो...


👉अपनी ज़ुबान से और अमल से किसी को तकलीफ़ नहीं पहुँचाना है...


👉 उन को नेकी की तरफ ले चलना है, और बुराई से रोकने की पुरज़ोर कोशिशें करना है...


👉 मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी उजरत ( मजदूरी) अदा कर देना है...


नफ़रत और जलन के एहसासों को पूरी तरह ख़त्म करके मुहब्बत, दरियादिली व सुकून का माहौल क़ायम करते जाना है...इस पर तो समाज के लोग एसपी सहाब के मुरीद ही हो गये ।              

  आप भी सुने एस पी सहाब की इस वीडियों को👇 
                                 
                     

                        👭

   एक अन्य कार्यक्रम मे भी एसपी सहाब ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर जहां प्रसन्नता व्यक्त की , वही दुसरी ओर दो‌ बेटियों को एक - एक हजार रुपये व एक - एक प्रशस्ति पत्र अपनी ओर से देने की घोषणा की । पूरा हाल तालियों की गढगडाहट से गूंज उठा । 

                         यहा की भी एक वीडियों हम आपको‌ सुनवा रहे है देखिये क्या कह रहे है शामली के  कप्तान अजय कुमार पांडे 👇
                           

सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की खास रिपोर्ट