Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts

कैराना सपा विधायक नाहिद हसन पर कैराना ( शामली ) पुलिस का फिर शिकंजा : एमपी - एमएलए की विशेष कोर्ट कैराना से जारी 82 सीआरपीसी उदघोषणा का कैराना पुलिस टीम ने कैराना के बाजारों में लाउडस्पीकर द्वारा किया प्रचार प्रसार , और कराई मुनादी

पुलिस विवेचना में कोई सहयोग नहीं कर रहे कैराना विधायक श्री नाहिद हसन और तमिल करने से भी कर रहे पलायन - एसपी






कैराना ( शामली )  6 अक्टूबर 2019 

               समाज वादी पार्टी के  कैराना विधायक श्री नाहिद हसन और जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुआ टकराव पिछले करीब 1 माह से थमने का नाम नहीं ले रहा है । और यह मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है । शायद विधायक और प्रशासन इस मामले को प्रेसटेज यीशु बना चुके हैं । प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है मगर नाहिद हसन उसका सामना करने में तो सक्षम नहीं दिखाई पड़ते , और शायद कोई राजनीतिक दांव पेज जरूर आजमा रहे हैं ।‌ 

      अब तक के हालात बयां कर रहे हैं कि कैराना विधायक श्री नाहिद हसन पर अब तक 12 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । और चार मामलों में माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं । इन सब स्थिति परिस्थितियों में नाहिद हसन शायद कानून का सामना नहीं कर पा रहे हैं हो सकता है किसी राजनीतिक दांव पर मैं अपना बचाव करने के प्रयास में हो ।

     शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का कहना है कि कैराना  विधायक श्री नाहिद हसन पर अब तक 12 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । और वें ना तो किसी विवेचना में सहयोग कर रहे हैं और ना ही न्यायालय में पेश हो रहे हैं । और तामील करने से वह लगातार पलायन कर रहे हैं । 


           माननीय एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट कैराना द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 35 / 2018  में दर्ज  आईपीसी की धारा 420 406 समेत  11 धाराओं में 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा जारी की है । आज 6 अक्टूबर 2019 को दोपहर बाद कैराना कोतवाल द्वारा भारी पुलिस बल के साथ और न्यायालय से जारी वैसे सीआरपीसी की उद्घोषणा को  माइक द्वारा पढ़कर  सुनाते हुए  भरे बाजार से निकलकर नाहिद हसन के आवास पर यह पुलिस बल पहुंचा और  इस घोषणा को  नाहिद हसन के आवास पर चस्पा कर दिया । इतना ही नहीं मुनादी से भी पुलिस ने व्यापक प्रचार-प्रसार कराया । 

 पुलिस की इस पूरी कार्रवाई के माध्यम से यह तो संदेश हम सभी को मिल ही रहा है कि कानून हमेशा गुंडई दिखाने वालों से ऊपर ही होता है और उससे खिलवाड करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । क्योंकि एक तरफ कानून सजा देता है तो दुसरी ओर हम सब को एक अच्छे व्यवहार का भी संदेश देता है ।इस पूरे प्रकरण को पैदा करने वाली वीडियो आपको फिर दिखा रहे हैं क्या है पूरा मामला 👇


     कैराना पुलिस ने माननीय न्यायालय से प्राप्त सीआरपीसी की 82 उद्घोषणा को मुनादी कराकर और और लाउडस्पीकर से बाजारों में प्रचार प्रसार करके
कैराना विधायक नाहिद हसन के आवास पर चस्पा कर दिया । इसके साथ ही पुलिस आगे की कुर्की कार्रवाई को किस तरह अंजाम देगी । क्या इस पूरी कार्रवाई के चलते विधायक जी स्वयं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेंगे  या फिर उन्हें पुलिस गिरफ्तार करेगी , यह आपको अपनी अगली खबर में दिखाएंगे । 

      विधायक नाहिद हसन पर सभी 12 मुकदमों में से मुकदमा अपराध संख्या 35 / 18 जो 11 धाराओं मे दर्ज है कैराना के निवासी मोहम्मद अली द्वारा करीब ₹70 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी में कैराना विधायक व उनकी माता जी के खिलाफ दर्ज कराया गया था । जरा उसके बारे में भी शामली कप्तान साहब का वर्जन सुने 👇


सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

              

दिल्ली में आतंकवादियों की आहट पर , शामली में भी चेकिंग अलर्ट , स्टेशनों , बस स्टैंडों और अन्य कई महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर शामली पुलिस का चेकिंग अलर्ट

शामली में रेलवे पुलिस तथा सिविल पुलिस के साथ-साथ एलआईयू विभाग भी चैकिंग के लिए अलर्ट 



 पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकियों के दिल्ली में दस्तक देने की आहट से दिल्ली व आसपास ईलाके मे रेड अलर्ट कर दिया गया है ।

   इसके अलावा दिल्ली एनसीआर व पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर बागपत आदि जिले हरियाणा प्रांत से जुड़े होने के कारण इनमें भी चौकसी बरती जा रही है ।

शामली एसपी अजय कुमार पांडेय के अनुसार दिल्ली मे आतंकी साये को देखते हुए शामली मे चैकिंग अलर्ट कर दिया गया है । जिसमे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ , जीआरपी के अलावा शामली एलआईयू ने भी चैकिंग अभियान चलाकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को‌ चाक - चोबन्द कर दिया है । हरियाणा बोर्डर की बिडौली व कैराना बोर्डर पर विशेष चैकिंग अलर्ट किया गया है ।


     ऐसे मे जनपद वासियों की भी जिम्मेदारी बढ जाती है कि वे भी पूरी तरह से अलर्ट होकर प्रशासन के साथ अपने साथ खडे रहने व जागरूकता का सुबूत दे ताकि किसी भी तरह की‌ कही‌ भी कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये ।

   जनपद वासियों को चाहिए कि यदि वे कही कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध वस्तु देखे तो तुरन्त ही उसकी सूचना पुलिस को या फिर डायल 100 पुलिस को दे ।‌ ताकि समय रहते वांछित कार्यवाही हो सके । अपने आसपास किसी अपरिचित को‌ देखने पर चुपचाप उसकी जानकारी जुटाये या फिर पुलिस को उसके बारे मे बताये ।‌

घबराये मत - जब आपके पास अजय कुमार जैसा सहासिक , तेज तर्रार , जाबांज पुलिस अफसर है तब तक आपका बाल भी बांका नही हो सकता


ध्यान रहे - जागरूक रहे - अलर्ट रहे  -सुरक्षित रहे



सलाम खाकी से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट 

शामली मेरठ करनाल हाईवे पर आज दोपहर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी जिसमें 1 छात्र की दर्दनाक मौत हो गई और घायल दो छात्रों को हायर सेंटर रेफर किया गया , परिजनों में कोहराम मचा है

करनाल मेरठ हाईवे पर स्थित शामली के बीएसएम स्कूल से छुट्टी के बाद , बाइक पर सवार होकर मेरठ हाईवे पर काबडोत गांव की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीन छात्र 




 हाई स्कूल के 1 छात्र की मौत तथा 2 छात्र गंभीर रूप से घायल , ट्रक चालक फरार



शामली 4 अक्टूबर 2019

           आज शुक्रवार को मेरठ -करनाल हाईवे पर स्थित शामली के बीएसएम स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन छात्र जिसमें करनाल -  मेरठ रोड स्थित गांव झाल निवासी आयुष तथा गांव गोरपुर निवासी मुकुल तथा गांव काबड़ौत निवासी चिराग मलिक एक बाइक पर सवार होकर अपने घरों के लिए चले थे

 कि जब वें वाणिज्य कर विभाग या स्टेट बैंक (कृषि) के सामने पहुंचे तो मेरठ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सामने से बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी ।‌ पता लगते ही तीन छात्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े घटना की सूचना आग की तरह पुलिस और स्कूल प्रशासन को भी मिल गई तभी स्कूल के प्रबंधक आदि घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल तीनों छात्रों को जिला अस्पताल सामने में दाखिल कराया ।

जहां पर डॉक्टरों ने हाई स्कूल के छात्र आयुष को मृत घोषित कर दिया उधर सूचना पर छात्रों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए डॉक्टर ने घायल दोनों छात्रों चिराग मलिक और मुकुल को हाई सेंटर रेफर किया है ।

आयुष के परिजनों समेत 3 छात्रों के परिजनों में कोहराम मचा है स्कूल प्रशासन ने भी शोक की लहर है पुलिस ने फरार हुए चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है ।


सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

झिंझाना (शामली) उर्स के मेले में मुनकीद आल इंडिया मुशायरें मे शायरों ने लूटी दर्शकों की वाह - वाह , दर्शकों की भीड बनी एक रिकार्ड

अंधे - बहरों की नगरी का जिम्मेदार कौन है , यहाँ अफ़सर , लीडर हर कोई बिकाऊ है





*  झिंझाना के उर्स मेले में हुआ ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन 

*  शायरों के मतलों , चार मिस्रों आदि की वाह - वाह से गूंज उठा पंडाल







झिंझाना 29 सितंबर :  प्रति वर्ष की भांति इस बार भी झिंझाना में चल रहे 853 वें उर्स के मेले में "ऑल इंडिया मुशायरा" का आयोजन किया गया । जिसमें दूरदराज से आए अनेक शायरों ने अपनी शायरी , मिस्रों , मतलों आदि से महफिल को नवाजा और दर्शकों की वाहवाही लूटी । मुशायरे में उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त मंत्री तथा दिल्ली के बुखारी साहब ने भी शरीक होकर मुशायरे की रौनक बढ़ाई । इस मुशायरे में काफी दूर-दूर से आकर दर्शकों ने भी भाग लिया और मुशायरे के मजे को लूटा । मुशायरा आज सुबह करीब 5 बजे तक चला।

                  कस्बे में औलिया हज़रत सैयद इमाम महमूद नसीरुद्दीन सब्जवारी शहीद रहमतुल्लाह अलैह के 853 वे उर्स मुबारक के मौके पर ऑल इंडिया मुशायरा आगाज़ किया गया । मुशायरे की निजामत रियाजउद्दीन सागर ने बहुत ही उम्दा लहजे में की । सदर जामा मस्जिद यूनाइटेड फोरम दिल्ली के सदर जनाब सैयद याहया बुखारी ने मुशायरे की सदारत की।          

                   निजामत कर रहे रियाजुद्दीन सागर ने कुछ इस अंदाज में शायरों को बुलाया कि..

 मोहब्बत से हर तूफान का , रुख मोड़ देते हैं हम।
 तोड़ते हो तुम और जोड़ते हैं हम ।।
           सबसे पहले जनाबे अली बाराबंकीवी ने दुनियावी इश्क से हटकर अल्लाह ताल्हा से इश्क करने का संदेश देते हुए कहा कि 
  जहां इश्क में मिट जाए... सौदा हो तो ऐसा हो। सरकार दो आलम से.. रिश्ता हो तो ऐसा हो ।।
  बिन मांगे ही सब कुछ... अल्लाह अता कर दे ।
काबा हो तो एसा हो ... सजदा हो तो ऐसा हो ।।
          
       सहारनपुर से तशरीफ लाए शायर काशिफ रजा ने अपने चार मिस्रो के माध्यम से ‌, समाज मे फैले भ्रष्टाचार पर अपने शब्दों को कुछ इस तरह बयां किया...

अंधे - बहरों की नगरी का जिम्मेदार बिकाऊ है । अफसर , लीडर हर कोई यहां बिकाऊ है 

यह सरकार बिकाऊ है....

             
                शायरा मोहतरमा शाहिस्ता सना नें हिंदुस्तानी गाने के लहजे में कुछ अपनी लाइनें इस तरह से सुनाई...
       एक आईना , एक ही सूरत , सबकी एक कहानी
जिस्म है हिंदू मुस्लिम लेकिन , जान तो हिंदुस्तानी 
  
    अफजल झिंझानवीं ने अपने सब्र की इम्ताह कुछ इस तरह दी  
‌ जमाना कितनी भी पाबन्दियां करें आयद 
अजान देने यकीनन , बिलाल आएगा ।।
 सितम सहेंगे कब तक आखिर , कभी तो खून में उबाल आएगा ।।
                झिंझाना के शायर इमरान झिंझानवीं ने भी कुछ यू फरमाया ....
      बादशाहत को जो ठुकरा के चला जाता है ।
उसको देखा परिंदों पे हुकूमत करता 
अभी तो आपने देखे हैं कत्ल ही अपने ।
अभी तो आपको कातिल शुमार होना है ।।


                   चार मिसरे सुनाते हुए दिल्ली से आए अबू नवेद ने फरमाया...
हवाओं के मुकम्मल चिराग हम अपना जला देंगे जो दहशतगर्द है उनको , जमाने से मिटा देंगे ।।अगर हम एक हो जाए तो दुनिया को हिला देंगे ।        हमारा देश भारत है सभी की आंखों का तारा है । 
हमें इस मुल्क की खातिर मरना भी गंवारा है ।।
     उत्तराखंड के रुड़की से तस्वीर तशरीफ़ लेकर आए जनाब अलीम वाजिद ने अपनी ग़ज़ल में बेटियों के बारे में फरमाया ...
          जन्नत के जैसा हो गया मेरा मकान तो बेटी ने की है तिलावत अभी-अभी 
     जालिम का सामना हमें कर जाना चाहिए या फिर कहीं डूब के मर जाना चाहिए ।।
          फिरोजाबादी शायर जनाब हाशिम ने कुछ आशिकी भरे अंदाज में इस तरह से दर्शकों को गुदगुदाया....
सामने सबके तुम यूं आया न करो ।
  छत पर बाल यू ना सुखाया करो ।।
मनचलों की नजर तुमको लग जाएगी ।
अपनी आंखों में काजल लगाया करो ।।


        
            मुशायरे का आगाज चेयरमैन नगर पंचायत झिंझाना नौशाद कुरेशी व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने शमा रोशन करके किया । इस अवसर पर तशरीफ लाए उत्तराखंड हज कमेटी के चेयरमैन दर्जा राज्यमंत्री जनाब शमीम आलम साहब ने कहा कि मुशायरा लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है । उन्होंने मेला कमेटी को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद और मुबारकबाद दी ।

             भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुशायरा हिंदू मुस्लिमों की आपस की मौत मोहब्बत का पैगाम देता है । राकेश टिकैत ने इस मौके पर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील भी की जिसका सभी दोस्तों ने ताली बजाकर स्वागत किया । 
‌‌‌‌‌          इस तरह से और भी अनेक शायरों जनाब अल्ताफ जिया , जनाब वसीम राजू पुरी , जनाब बिलाल सहारनपुरी , जहाज देवबंदी , आकिफ शजा देवबंदी , मुरादाबादी मोहतरमा निकहत , वसीम झिंझानवीं आदि शायरों ने भी अपने अपने शायरों से दर्शकों को गुदगुदाया और तालियां बटोरी और दर्शकों की वाह-वाह को खूब बटोरा ।

‌          झिंझाना नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने भी झिंझाना चेयरमैन समेत कई अन्य मेहमानों को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया । दरगाह के सज्जादा नशीं अलहाज अमजद अली अल्वी , बाबर हुसैनी कुद्दूसी , शफकत हुसैन अल्वी आदि लोगों ने बाहर से आए मेहमानों का इस्तकबाल किया । मेला ठेकेदार रईस कुरैशी तथा काजी शान मियां , आदि लोगों का भी सहयोग सराहनीय रहा । 




    कई वक्ताओं ने इस उर्स को 850वां उर्स बताया 
             उत्तराखंड हज कमेटी चेयरमैन धनाम शमीम आलम साहब तथा निजामत कर रहे रियाजउद्दीन सागर साहब अपने संबोधन में 853 वें इस उर्स को 850 वां उर्स बोलते रहे । मगर किसी आयोजक साहेबान ने उनको ठीक बताना गंवारा नही समझा ।‌ आम लोगों मे इसकी चर्चा रही ।






सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार संपादक सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट

शामली : मिल मालिकों में अगर जेल जाने का डर हुआ तो तभी बेहतर हो सकेगा - राकेश टिकैत , किसानों का गन्ना भुगतान , देश की खुशहाली का रास्ता किसानों की खुशहाली से होकर गुजरता है

देश - प्रदेश की किसान नीति अभी बहुत कमजोर है - राकेश टिकैत

                  


झिंझाना शामली 28 सितंबर 2019

झिंझाना में हजरत महमूद हसन सब्जवारी दरगाह पर चल रहे 853 वें‌ उर्स के मेले में आज शनिवार को देर शाम आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में शमा रोशन के अवसर पर अपने साथियों के साथ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत

उससे पूर्व झिंझाना नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मित्तल के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज के समय बेबी किसान परेशान हैं गन्ना भुगतान समय पर नहीं हो रहा है उन्होंने साफ कहा कि जब तक मिल मालिकों को जेल जाने का डर नहीं सताएगा तब तक किसानों का गन्ना भुगतान समय से और बेहतर ढंग से नहीं हो सकता ।


* मेले मे ऑल इंडिया मुशायरा के उद्घाटन अवसर पर झिंझाना में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल के आवास पर पहुंचे थे राकेश टिकैत

‌ ‌‌‌‌‌              भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश में किसान खुशहाल नहीं है प्रधानमंत्री की पायलट परियोजना के अनुसार यदि किसानों को भी कार्ड नीति से भी जोड़ा गया तो किसान को फायदा हो सकता है । गन्ना भुगतान के ऊपर टिकैत असंतुष्ट दिखाई दिए उन्होंने साफ कहा की कुर्की वगैरह या दूसरी कार्रवाई से काम चलने वाला नहीं है । जब तक मिल मालिकों के अंदर जेल जाने का डर नहीं होगा , तब तक किसानों के भुगतान में कोई सुधार होने वाला नहीं है ।
           बिजली की बढ़ी दरों के ऊपर ने कहा कि सरकार को बिजली के रेट के साथ सोलर पैनल के ऊपर भी सब्सिडी देनी चाहिए । दूध नीति के ऊपर भी टिकैत ने कहा कि यदि नीति लागू होती है तो देश के 15 करोड़ दूध व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे । 


                  जल संचय के बारे में उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की साठि धान पर पंजाब और हिमाचल की तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए और किसानों को भी चाहिए कि वह मानकों के आधार पर गन्ने जैसी फसल का उत्पादन करें और देश हित में जल बचाएं । उन्होंने प्रदेश के अंदर किसान नीति चलाए जाने पर जोर दिया नशा मुक्ति के ऊपर टिकैत ने साफ किया कि नशा फसल और किसान दोनों के लिए नुकसानदायक है । इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल खतियान शामली के नगर अध्यक्ष योगेंद्र पवार और जिला सचिव दीपक शर्मा ओमवीर पटवारी संजीव राठी तथा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल , शानू नामदेव , अश्वनी शर्मा उर्फ काका शर्मा , विनोद रुहेला आदि व्यापारी गण मौजूद रहे । 


सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट