Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts

लुप्त होती हस्त चित्रकला के जिंदा रहने का सबूत दिया , झिंझाना की महिला सविता सैनी ने

पवित्र नवरात्रों में मां भगवती  तथा अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों ( सांंझी ) को अपने हाथों से  निर्मित कर अपनी हस्तकला से प्रभावित किया एक परिवार ने




     झिंझाना ( शामली ) 1 अक्टूबर 2019

                  नवरात्रों के अवसर पर देवी देवताओं की  प्रतिमाओं को मिट्टी पानी की सहायता से अपने हाथों से तैयार करना या फिर दशहरा पर रावण सहित राम लक्ष्मण सीता की प्रतिमाओं को पृथ्वी पर अंकित करना ,  इसके अलावा करवा चौथ , अहोई अष्टमी वगैरा आदि त्योहारों पर अपने हाथों से प्रतिमाओं को अपने हाथो से चित्रित करना एक प्राचीन परम्परा रही है । समय-समय की ये परंपराएं कलाकारी के रूप मे होती थी । जो करीब एक दशक पूर्व से लुप्त होती दिखाई दे रही है ।‌

करीब एक दशक पूर्व तक अपने हाथों से बनाई जाती थी सांझी

          श्राद्धों के अंत में और नवरात्रों के लिए मां शेरावाली के दरबार की सभी प्रतिमाओं के अलावा भी अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को मिट्टी पानी यानि  गारे से बनाकर उन्हें अपने हाथों से तैयार करना और उनमें रंग भर कर एक वास्तविक रूप देने की परंपरा सदियों - सदियों से चली आ रही थी । और इस परंपरा और चित्रकला को घर की महिलाएं अपने हाथों से तैयार करती थी । जिन्हें सांझी के नाम से पुकारा जाता है , हाथो से बनाने की यह परम्परा जो अब प्राय लुप्त होती जा रही है और कहीं कहीं देखने को मिलती है ।‌

भाव और भक्ति की आधार होती थी हस्त चित्रकला



ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जिंदा है हस्त चित्रकला


           नवरात्रों के लिए मिट्टी पानी के मिश्रण से हाथ से बनाई गई नक्काश कारी से बनी सांझी को श्राद्धों मे ही मन चाहे रंगो से तैयार कर के अमावस्या के दिन लगाया जाता है और पूरा नवरात्रों तक पूजा आरती आदि अनुष्ठान पूरा किए जाते हैं । दुर्गा अष्टमी या नवमी के दिन पूजा अर्चना के बाद सांझी को गंगा या यमुना या दूसरे चलते जल में प्रवाहित कर दिया जाता है ।  यह चित्रकला झिंझाना के मौहल्ला तलाही -२  स्थित चन्दनपुरी मे रहने वाले सुरेश सैनी की‌ बेटी सविता सैनी के हाथों बनायी गयी सांझी को देखने से पता चला कि यह हस्त चित्रकला आज भी जिंदा है इस सांझी के बनाने में सविता की भाभी सीमा सैनी तथा दुसरी भाभी पूजा देवी सैनी का भी बडा सहयोग है ।‌देखने वाला हर कोई अतीत मे डूबते हुए कहता है कि अब कौन बनाता है ये सब ।‌

न शोक , न संसाधन , न समय , सिखाने वाला भी नही - बाजार जिन्दाबाद

     
    इस हस्त चित्रकला के लुप्त होने का कारण , न तो आज किसी के पास समय है और ना ही कोई बनाना जानता है । दूसरे गारे और गोबर में कोई अपने हाथों को भी डालना नहीं चाहता । और दूसरे शब्दों में आजकल का ट्रेंड बाजार से रेडीमेड सामान खरीदना बन चुका है । सविता सैनी बताती है कि वह कनागत में सांझी , दशहरे पर आटे व गोबर से रावण का पुतला ,  अहोई अष्टमी के दिन अपने घर की  दी
वार पर रंगों से अहोई माता का चित्र स्वयं अपने हाथो से बनाती हैं और इसके बाद गोवर्धन पूजा आदि के समय पर भी गोवर्धन पूजा के लिए गोवर्धन का चित्र गोबर से तैयार करती हैं। 


सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है शामली पुलिस गोकशी का आरोपी शामली पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा

शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान में कैराना पुलिस ने आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में गौकशी के कुख्यात को  बनाया लंगड़ा , हथियार भी बरामद 





जनपद शामली के थाना कैराना पुलिस मुठभेड मे गौकशी का कुख्यात हुआ लंगडा


थाना कैराना क्षेत्र के गांव बुधपुरा के जंगल में आज  गुरुवार की सुबह हो रही गोकशी की सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस ने कुख्यात गौकश बदमाश की घेराबन्दी कर दी । पुलिस को देखते ही बदमाश ने भी पुलिस पर फायर झोंक दिया तो पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ गोली चलाई । इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल‌ हो गया । गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया ।



कैराना थाना क्षेत्र के गांव वधूपुरा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है। मौक़े से एक गाय का कटा हुआ सिर, चार कटे हुए पैर, खाल तथा अवशेष बरामद हुए हैं।साथ ही, बड़ा छुरा व गौकशी करने के अन्य धारदार हथियार भी पुलिस ने मौक़े से बरामद किये है ।

घायल अपराधी के क़ब्ज़े से 01 तमंचा और 04 कारतूस भी बरामद हुआ है । इस गोकशी के बदमाश पर  कई अन्य थानों में भी आधा दर्जन से अधिक इस तरह के मामले बताए गए हैं । शामली पुलिस द्वारा इसकी पूरी आपराधिक कुँडली खँगाली जा रही है।



एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने बदमाश पकड़ने वाली टीम को शाबाशी देते हुए बीस हज़ार रूपये के नक़द ईनाम की घोषणा की है ।


सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की झिंझाना ( शामली ) नगर अध्यक्ष बनी सविता सैनी

झिंझाना में संपन्न हुई हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी शामली की बैठक 





हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की नगर अध्यक्ष बनी सविता सैनी








*  इसी मौके पर नगर कार्यकारिणी भी हुई गठित








झिंझाना 18 सितम्बर :  हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की एक बैठक कस्बे में मेन बस स्टैंड के पास संपन्न हुई । जिसमें कस्बा निवासी सविता सैनी को सर्वसम्मति से झिंझाना नगर अध्यक्ष चुना गया । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय मंत्री रेखा संगल ने की तथा संचालन जिला अध्यक्ष नीता शर्मा ने किया ।






             मिली जानकारी के अनुसार झिंझाना कस्बे में बस स्टैंड के पास हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी शामली की एक मीटिंग संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय मंत्री रेखा संगल ने की तथा संचालन जिला अध्यक्ष नीता शर्मा ने किया । इस अवसर पर झिंझाना नगर के लिए अध्यक्ष का चुनाव किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से झिंझाना कस्बे की निवासी सविता सैनी को नगर अध्यक्ष चुना गया । प्रांतीय मंत्री रेखा संगल ने बताया कि झिंझाना कस्बे में संगठन को मजबूत बनाने व संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए सविता सैनी से अपेक्षा की गई है । दूसरी ओर सविता सैनी ने भी अपने सभी पदाधिकारियों को अपने ड्यूटी व निष्ठा के प्रति आश्वस्त किया ।









 इस मौके पर नगर अध्यक्ष चुने जाने पर सविता सैनी को फूल मालाओं से लाद दिया गया और सविता सैनी ने भी प्रांतीय मंत्री रेखा संगल , जिला अध्यक्ष नीता शर्मा , जिला महामंत्री स्नेहा गर्ग , कोषाध्यक्ष मीनाक्षी संगल आदि का सम्मान किया ।  नगर अध्यक्ष के बाद नगर महामंत्री के रूप में रेणु देवी तथा ऊषा देवी को चुना गया । नगर उपाध्यक्ष के रूप में बबीता शर्मा तथा थाना प्रभारी आशा सौदाई तथा रानी को चुना गया । कुछ अन्य बहनों को भी नगर कमेटी में सदस्यता के लिए चुना गया ।




 सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल क्रॉकरी के खिलाफ फिर सख्त नजर आया शामली जिला प्रशासन

शामली के झिंझाना कस्बे में 7 व्यापारियों से वसूला‌ 54 हजार रुपये का जुर्माना



                   



नगर पंचायत झिंझाना द्वारा कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर करीब 45 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल क्रॉकरी को लिया कब्जे में 








* उन तहसील के उप जिलाधिकारी के आदेश पर ऊन , झिंझाना व गढ़ी पुख्ता में चलाया गया अभियान






झिंझाना 18 सितम्बर :  प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम को साथ लेकर प्रतिबंधित पॉलिथीन व क्रोकरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के यहां पर पॉलिथिन मिलने के कारण 54 हजार रूपये करीब का जुर्माना वसूला गया । और 45 किलो से अधिक की पॉलिथीन व अन्य सामान भी बरामद किया गया।




               केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप तथा जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उप जिलाधिकारी ऊन के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया । झिंझाना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों की टीम के साथ लेकर मेन बाजार में चेकिंग अभियान चलाया । इस चेकिंग अभियान के दौरान कई व्यापारियों पर जुर्माना लगने नगर प्रशासन की गाज गिरी । चेकिंग होने से पूरे बाजार में हड़कंप की स्थिति रही मगर फिर भी आधा दर्जन से अधिक बड़े हुए छोटे दुकानदारों पर अच्छा खासा जुर्माना ठोका गया,  और प्रतिबंधित पॉलिथीन को बरामद किया गया।








                   नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मेन बाजार में संजय पुत्र हरी प्रकाश किराना व्यापारी के यहां से 5 किलोग्राम पॉलिथीन बरामद होने पर ₹10 हजार का जुर्माना वसूला गया । मुकेश पुत्र परशुराम करियाना व्यापारी के यहां 500 ग्राम पन्नी बरामद हुई यहां से ₹2 हजार का जुर्माना वसूला गया । श्यामलाल पुत्र इंदर के यहां से 5 किलोग्राम पन्नी  के साथ ₹10 हजार का जुर्माना वसूला गया । कासिम पुत्र शौकत के यहां से 100 ग्राम के साथ ₹1000 का जुर्माना वसूला गया । किरयाना के बडे व्यापारी बल्लू जैन के यहां 33 किलोग्राम पॉलिथीन व क्रोकरी बरामद हुई , यहां सबसे अधिक ₹25 हजार का जुर्माना वसूला गया । और घनश्याम परचून वालों के यहां से एक किलोग्राम पॉलिथीन बरामद हुई यहां से भी ₹5000 का जुर्माना वसूला गया । रामचंद्र पुत्र रामेश्वर के यहां से कुल 70 ग्राम होने पर ₹1000 जुर्माने के रूप में वसूले गये । इस प्रकार पूरे बाजार से 45 किलोग्राम 300 ग्राम पॉलिथीन बरामद की गई और कुल ₹54 हजार  जुर्माने के रूप में वसूले गये ।











नगर पंचायत की इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मचा रहा । मंदी के इस दौर से गुजर रहे व्यापारियों पर  नगर पंचायत का डंडा चलने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा । ऊन तहसील के एसडीएम सुरेंद्र सिंह चाहल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ झिंझाना के अलावा गढ़ी पुख़्ता तथा ऊन कस्बे में भी यह चेकिंग अभियान चलाया गया ।



सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट

शामली के थाना झिंझाना पुलिस ने 20 किलो डोडा पोस्त में एक अभियुक्त को जेल भेजा








झिंझाना 18 सितंबर : शामली जनपद की झिंझाना थाने की बिडौली पुलिस ने आज करनाल हाईवे पर केरटू गांव के पास स्थित मोगा ढाबे के पास से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है , जो डोडा पोस्त बेचने के लिए जा रहा था ।






                    जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत  एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो डोडा पोस्त लेकर उसे बेचने के लिए जा रहा था । मुखबिर की सूचना और चेकिंग के दौरान झिंझाना थाने कि बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने उसे रोक कर चेक किया तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद हुआ । बिडोली चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है की करनाल हाईवे स्थित केरटू के पास मोगा ढाबा है इसके पास से पीर बिडोली निवासी रिजवान पुत्र बशीर को 19 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसको आज बुधवार को जेल भेजा जा रहा है ।