Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts

शामली के झिंझाना कस्बे में दिन निकलने से पहले ही पावर निगम अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान : बीस के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज कराएं , कस्बे में फिर हड़कंप

झिंझाना व बैदखेडी गांव में बिजली विभाग के छापे - 20 के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज






* विद्युत अधिनियम एक्ट संशोधित 2000 की धारा 138 बी में 13 तथा धारा 135 में 7 लोगों के खिलाफ झिंझाना थाने में विद्युत चोरी के अभियोग पंजीकृत कराए गये ।




झिंझाना 12 अक्टूबर 2019

           पावर निगम के अधिकारियों ने आज शनिवार की सुबह दिन निकलने से पूर्व पुलिस को साथ लेकर कस्बे में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें कुछ लोग लाइन पर केबिल डालकर सीधी चोरी करते पकड़े गए , तो कुछ मीटर से अतिरिक्त केबल डाल कर चोरी करते पकड़े गए । इसके बाद गांव बैदखेडी में भी चेकिंग अभियान चलाकर चोरिया पकड़ी गई । कुल 20 लोगों के खिलाफ पावन निगम के अधिकारियों ने चोरी के मामले दर्ज कराये ।‌


                मिली जानकारी एवं सूची के अनुसार पावर निगम झिंझाना के उपखंड अधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता झिंझाना अजय कुमार तथा संविदा कर्मी सुशील कुमार राहुल आदि के साथ पुलिस को साथ लेकर आज शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे से 11 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया । सूचना मिलने पर कस्बे में बिजली की चोरी करने वालों में फिर हड़कंप मच गया ।


                 विद्युत पावर निगम ने बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों की सूची जारी की है जिसमें कस्बे के मोहल्ला ताडतला‌ निवासी सुरेश पुत्र मामचंद तथा सुंदर पुत्र हरपाल (प्रयोग करने वाले बेटा प्रमोद )  के खिलाफ विद्युत अधिनियम एक्ट संशोधन 2000 की धारा 138 बी के तहत कनेक्शन काट दिए जाने के बाद भी चोरी करते पकड़ने के आरोप में मामला दर्ज कराया है । कस्बा के मोहल्ला खटीक निवासी जुबेर के कनेक्शन को प्रयोग करने वाले उसके बेटा तैयब के खिलाफ 138 बी उपरोक्त की कार्रवाई की गई है । मोहल्ला सैदमीर निवासी हरि सिंह पुत्र मामराज के कनेक्शन को प्रयोग करने वाले उसके बेटे योगेश तथा मुन्नी देवी पत्नी सोमपाल के खिलाफ भी उपरोक्त 138 बी में मामला दर्ज कराया गया है । मोहल्ला नीला रोजा के निवासी इरफान पुत्र लियाकत के खिलाफ 138 बी तथा भूरा पुत्र एहसान उल हक के खिलाफ केबल डाल कर सीधी चोरी करने के आरोप मे धारा 135  मे मामला दर्ज कराया गया है ।‌


               मोहल्ला कानूनगोयान निवासीगण नजमा पत्नी अफसर के कनेक्शन को प्रयोग करने वाले बेटा अलीशान व रिजवान पुत्र यामीन के खिलाफ भी 138 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया है । मोहल्ला शाह मुबारिक निवासी गण शमीम पुत्र बीबा , सारिक पुत्र यामीन , नियाज पुत्र इब्राहिम के कनैक्शन को प्रयोग करने वाले उसके बेटे मेहरबान के खिलाफ 138 बी में मामला दर्ज कराया है । इसी मोहल्ले शाहमुबारिक के निवासी गण इलियास पुत्र इसराइल व साजिद पुत्र इस्लाम तथा सलीम पुत्र शफीक के खिलाफ मीटर से अलग केबल डाल कर चोरी करने के  आरोप में धारा 135 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया । मोहल्ला माजरा निवासी हरपाल पुत्र फूल सिंह के कृष्ण को प्रयोग करने वाले बेटा अंकित के खिलाफ 138 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

                कस्बे में चेकिंग अभियान चलाने के बाद पावर निगम की यह टीम गांव बैदखेडी में करीब 10:00 बजे पहुंचे और वहां पर जरीफू पुत्र छोटा , लियाकत पत्र बशीर और फुरकान पुत्र अब्दुल के खिलाफ 135 के अंतर्गत तथा अनेक पुत्र इमामी के खिलाफ 138 बी के अंतर्गत चोरी के मामले दर्ज कराए गए हैं ।



सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

मुजफ्फरनगर : अभिनय करते समय लापरवाही : रामलीला के दौरान मंच पर लगी आग घटना मे घायल कलाकार को किया मेरठ रैफर

मुजफ्फरनगर के रामपुरी ईलाके में चलरही रामलीला के मंच पर आग से खेलने के एक शो के दौरान अचानक लगी आग से मची अफरा - तफरी मे कलाकार स्वयं झुलसा 




रामलीला में राक्षस का किरदार निभाने के दौरान स्वयं के आग के शो से लगी आग : करीब 60 प्रतिशत झुलसा 


मुजफ्फरनगर 29 सितंबर :

                मुजफ्फरनगर के रामपुरी इलाके में रामलीला के दौरान एक हादसा हो गया हादसे से कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसमें रामलीला को आनन-फानन में बंद कर आयोजकों व अन्य ने घटना में घायल कलाकार को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से उसको गंभीर हालत में देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया गया है।

रामलीला में हादसे का लाइव वीडियो मोबाइल में हुआ कैद,

       मिली जानकारी के अनुसार रामलीला में 29 सितंबर की रात को एक कलाकार राक्षस के अभिनय में आग के करतब दिखा रहा था । जिसमें मुंह से मिट्टी का तेल पीकर डंडे में लपेटे हुए कपड़े में लगी आग पर उस तेल को फेंकने से आग के गोले बन कर उड रहे थे कि अचानक इस आग का गोले से कपड़े नें आग पकड़ ली । 


आग लगते ही रामलीला में अफरा-तफरी मच गई थी । तुरंत ही आनन-फानन में रामलीला को बंद कर दिया गया । क्योंकि ऑल कलाकार के कपड़ों में भी लग चुकी थी । लोगों ने किसी तरह से कलाकार को आग बुझा कर मुक्त कराया । बताया गया कि तब तक कलाकार 60% के करीब जल चुका था ।  लोगों ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया । 


सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

झिंझाना ( शामली ) उर्स मेले मे मुकाबला कव्वाली में जीते नौशाद साबरी

झिंझाना उर्स के मेले में "मुकाबला कव्वाली" में समा बांध गए कव्वाल



  पूरी रात चले कव्वालों के संगीतमय कव्वाली बद्ध सवाल - जवाब 




मुख्य कव्वाल नौशाद साबरी - सीमा‌ वारसी के बीच रही कव्वाली जंग



मुकाबले मे जीते नौशाद साबरी 


झिंझाना : हजरत सैयद इमाम महमूद नसरुद्दीन सब्जवारी का शहीद रहमतुल्लाह आले 853 वा उर्स का मेला चल रहा है । जहां पूरी रात बाहर से आये कव्वालों ने कव्वाली के रूप सवाल - जवाब देकर दर्शकों को रातभर जमाये रखा ।‌ बाद मे नौशाद साबरी के जीतने की घोषणा की गयी ।‌ इस मौके पर विजेता होमे के नाते साबरी को मेला कमैटी की ओर से नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया ।


‌‌             मिली जानकारी के अनुसार यहा कस्बे मे महमूद हसन नसरूदीन सब्जवारी की मजार पर 853 वें उर्स का मेला चल रहा है । जहाँ मेले मे बीती रात मुकाबला कव्वाली का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का आगाज़ खुर्शीद आलम मीडिया को - ओर्डिनेटर हज कमैटी हरियाणा , आशिष मित्तल नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल , आसिफ पीरजी व मेला कमैटी व दरगाह के सज्जादे नशी अमजद हुसैन , सचिव बाबर हुसैन  कुद्दूसी आदि ने फीता काटकर किया ।

   मुकाबला कव्वाली में देवबन्द से आये मशहूर कव्वाल नौशाद साबरी व महिला कव्वाल सीमा वारसी के‌ बीच रौचक मुकाबला हुआ । नौशाद साबरी ने तिरंगे को अपना सर्वस्व मानते हुए कव्वालियां सुनाई तो मोहतरमा सीमा वारसी मे भी सटीक जवाब मे कव्वालिया पेश की । 


जिसे दर्शकों ने दिल से सराहते हुए तालिया बजाकर उनका स्वागत किया । मेला ठेकेदार हाजी रईस ने साथियों के साथ मिलकर सुन्दर व्यवस्था की। इस मौके पर पुलिस व्यवस्था भी अच्छी रही । दर्शकों ने पूरी कव्वालियों का लुफ्त उठाया । आगामी 26 सितम्बर को कव्वाली व 28 सितम्बर मे रात को आल इंडिया मुशायरे का कार्यक्रम होना है ।

   ( कव्वाल साथियों के साथ मोहतरमा कव्वाल सीमा  वारसी )


सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

कैराना विधायक प्रकरण में सर्च वारंट लेकर अर्धसैनिक बलों व भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची कैराना शामली - पुलिस विधायक हुए फरार

अपनी गाड़ी संख्या पीजेपी - 32 के साथ विधायक हुए फरार


कैराना - 21 सितम्बर : 
9 सितंबर 2019 को विधायक की गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर एसडीएम कैराना तथा सीओ कैराना के साथ समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन ने किया था दुर्व्यवहार ।

गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर प्रशासन द्वारा कैराना विधायक नाहिद हसन पुत्र मरहूम मुनव्वर हसन  के पक्ष को दिया गया था चार से पांच बार का समय


       आज शनिवार को चार अलग-अलग मामलों में कोर्ट से सर्च वारंट लेकर कैराना विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची थी शामली पुलिस


शांति व्यवस्था को देखते हुए भारी मात्रा में आसपास के थानों की पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को कैराना कस्बे के चप्पे-चप्पे पर किया गया था तैनात 


घर की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को घर में मिले नाहिद हसन के गनर , रसोईया तथा चार-पांच अन्य लोग , जिनको साथ लेकर पुलिस ने आवास के सभी सात आठ कमरों में घंटो सर्च ओपरेशन चलाया ।

एसपी शामली अजय कुमार पांडे के अनुसार नाहिद हसन पर अब तक हत्या का प्रयास , धोखाधड़ी , सरकारी कार्य में बाधा डालने ,  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने  का प्रयास , चोरी की गाड़ी रखने समेत 11 मुकदमे दर्ज है। 



माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट की हरसंभव तमिल कराई जाएगी - एसपी

एसपी शामली ने बताया कि माननीय विधायक कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए अपनी गाड़ी समेत फरार मौके से फरार हो गए , मगर सर्च वारंट को तामिल कराने की प्रक्रिया जारी रहेगी ।




सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

देहरादून में कच्ची शराब ने छीन ली 6 जिन्दगी , 4 जिन्दगी की जंग

देहरादून शहर की इस घटना से थर्राया उत्तराखंड




     जहरीली शराब ने देहरादून मे मौत का तांडव बनकर एक बार फिर अपना आतंक बरपाया है । उत्तराखण्ड की  राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 4 लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के प्रति लोगों में गुस्सा बना हुआ है । 

वहीं इस मामले में शासन ने आयुक्त आबकारी सुशील कुमार से रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्द्धन इस मामले की जानकारी जुटा रहे‌ है । उनका कहना है कि इस मामले जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

 नेशविला रोड स्थित पथरिया वीर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत और करीब 4 लोगों की हालत बिगडने का मामला सामने आया है ।



          गुस्साए परिजनों ने भारी तादाद में इकट्ठा होकर मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास घेराव किया और मौके पर जमकर हंगामा काटा 

मंसूरी विधायक ने भी माना कि चल रहा था कच्ची शराब का अवैध बिजनेस


विधायक गणेश जोशी का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बेचने की शिकायत की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । और घटना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है ।


सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

कैराना विधायक नाहिद हसन प्रकरण मे गिरफ्तारी वारंट बनवायेगी शामली पुलिस

गाड़ी के कागज दिखाने हेतु कैराना विधायक नाहिद हसन को शामली पुलिस द्वारा दिया गया 24 घंटे , उसके बाद 48 घंटे फिर 72घंटे तथा उसके बाद टिकैत सहाब द्वारा दिलाया गया 5 दिन का समय भी आज शुक्रवार को हुआ पूरा ।



बार-बार मौके दिए जाने के बाद भी कैराना के  माननीय विधायक नाहिद हसन द्वारा गाड़ी के कागजात न दिखाए जाने पर शामली पुलिस फिर हुई सख्त



 गत 9 सितंबर को कैराना पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी तथा sdm कैराना अमित पाल शर्मा द्वारा कैराना के माननीय विधायक नाहिद हसन की   गाडी के कागजात मांगने पर विधायक द्वारा दोनों अधिकारियों की गई थी बदसलूकी ।


उस समय मामले की जांच कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर विधायक नाहिद हसन के खिलाफ सरकारी अधिकारियों के साथ अभद्रता करने , सरकारी कार्य में बाधा डालने , गाडी के कागज न दिखाई जाने और लोगों की भीड़ एकत्रित करने के आरोप में शामली की कैराना पुलिस ने 9 गम्भीर धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया था ।‌




शामली पुलिस के मुताबिक गाडी के कागजात दिखाने के लिये विधायक द्वारा पहले 24 घंटे फिर 48 घंटे तथा उसके बाद 72 घंटे का समय लिया गया था । फिर  16 सितम्बर को नाहिद पक्ष से धरने की अनुमति मांगी गयी थी जिसे कैराना पुलिस , एल आईयू व प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर खारिज कर दिया गया था ।

कागजात नही दिखाये तो गिरफ्तारी होगी - एसपी


विधायक नाहिद हसन के यहा शामली पुलिस द्वारा नोटिस चस्पा करने के बाद नाहिद की गिरफ्तारी हेतू शामली पुलिस द्वारा भारी संख्या मे अर्द्ध सैनिक बलो , पुलिस आदि की तैयारी कर ली गयी थी । इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी‌ नरेश टिकैत की मध्यस्थता के चलते उस समय टकराव से बचते हुए नाहिद के लिये 5 दिन का समय मांगा गया था जो शामली एसपी के अनुसार पूरा हो गया ।‌

क्या कहते है शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे   👇👇👇👇




एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने बताया कि समय पूरा होने के बाद भी माननीय विधायक ने न तो गाडी के कागजात दिखाये है और न ही उस संदिग्ध प गाडी को पुलिस को सौंपा गया है जिसे जनता चोरी की बता रही है।

शामली एसपी ने अब इस मामले में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कराकर गिरफ्तारी की बात कही है । अब आगे इस प्रकरण को लेकर जिले के हालात कैसे होंगे ये तो समय के गर्भ मे है । मगर शामली पुलिस सख्त दिखाई पड रही है । 


सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

हिन्दु - मुस्लिमों के दिलों पर कैसे राज किया , शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने

जनपद के झिंझाना कस्बे में 853 वे उर्स के मेले के उद्घाटन पर हिंदू व मुस्लिमों को कर रहे थे संबोधित



अपने धर्म की जानकारी युवाओं को भी दें


सभी 12 महीनों के नाम उर्दू में नहीं सुना पाया युवक


5 हजार रुपये का ईनाम  देने की एसपी ने की थी घोषणा

उर्दू भाषा में सभी 12 महीनों के नाम व मोहम्मद हजरत का नाम व  आदि सुना कर जीत लिया हिंदू व मुस्लिमों का दिल


इस पर मौजूद सैकड़ो लोगों ने ताली बजाकर किया जोरदार स्वागत

दरियादिली देखिये कि‌ उन 5 हजार रुपये को एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने गरीब बच्चों की मदद के लिए दरगाह के सचिव बाबर हुसैन अल्वी को देने की घॊषणा की ।

शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने इतनी तालियां बटोरी कि झिंझाना वासी हिन्दु - मुस्लिम इनके मुरीद हो गये । इस तरह अजय कुमार पांडे यहा कि जन्ता के दिलो पर राज करने लगे है ।




सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट



मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना - शामली एसपी अजय कुमार पांडे साहब ने झिंझाना में किया 853 वे उर्स के मेले का उद्घाटन

अपने धर्म की अधिकांश जानकारी रखें युवा


मुस्लिम धर्म की बातें करके सभी का दिल जीत लिया शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने 



➡ झिंझाना मे उर्स मेले का फीता काट कर किया उद्घाटन


झिंझाना 19 सितम्बर : प्रत्येक इंसान को अपने धर्म की शिक्षा के बारे मे जितनी अधिक जानकारी हो उतना अच्छा है ।‌ शिक्षा के कारण ही इंसान इतना समझदार हो जाता है कि वह बेकार और विवादित बातो मे पडकर न तो अपना समय खराब करता है । और न ही कही साम्प्रदायिक तनाव , दंगे फसाद को पैदा करता है । क्योकि कोई भी धर्म आपस मे बैर रखना नही सिखाता । उक्त उदगार शामली जनपद के एसपी अजय कुमार पांडे झिंझाना मे 853 वें उर्स के मेले के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे । इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने मेले का फीता काटकर उउदाटन किया ।



                    शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे आज गुरूवार की शाम करीब सवा पांच बजे झिंझाना मे थाने के पीछे स्थित हजरत मौहम्मद नसरूदीन सब्जवार की दरगाह पर पहुंचे । जहां उन्होंने प्रतिवर्ष  लगने वाले 853वें उर्स के मेले के उदघाटन का उदघाटन फीता काटकर किया । इसके बाद एसपी सहाब ने दरगाह पर चादर पोशी की , और दरगाह व मेला कमैटी के सचिव बाबर हुसैन ने आमजनों व एसपी सहाब की तरक्की के लिये हजरत सहाब से दुआ की । इस दुआ मे सैकडों लोग शामिल हुए । 




                  इसके बाद एक मंच पर एसपी सहाब का प्रतीक चिन्ह व शाल भेट कर सम्मान किया गया और बुक्के भेंट किये गये । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एसपी अजय कुमार पांडे ने धार्मिक शिक्षा पर बल दिया ।‌ और कहा कि प्रत्येक इंसान को अपने - आपने धर्म के बारे मे अधिक से अधिक जानाकरी होनी चाहिए । क्योकि इस के कारण आपसी वाद - विवाद , किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव से दूर रहा जा सकता है क्योकि कोई भी धर्म आपस मे बैर रखना नही सिखाता । इस अवसर पर एसपी सहाब ने सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया । सर्वे भद्रानि पश्यन्तु मा कश्चिद दुख भाग भवेत ।। वाली कहावत पर अमल करने का संदेश दिया ।


 सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट



‌‌          इस मौके पर दरगाह के सज्जादे नशी अमजद अली , नायब सज्जादे सब्दर अली तथा सचिव बाबर हुसैन अल्वी , चैयरमेन नौशाद कुरेशी , व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल , पूर्व चैयरमेन राकेश कुमार गोयल , व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल , शामली औद्योगिक यूनियन के महासचिव अमित जैन , सुधाकर आर्य , मनीष गोयल , खुर्शीद आलम , शान अहमद , दिलशाद खां आदि मौजूद रहे ।‌


लूट की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा , 151 की कार्रवाई








झिंझाना 18 सितम्बर  :  शामली जनपद के थाना झिंझाना पुलिस को बाइक लूट की झूठी सूचना देकर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाही थी । मगर उन्हे क्या पता था कि उनका ये दाव उल्टा पडने वाला है । पुलिस ने जब घटना की जांच पडताल की तो पता लगा कि उक्त लोग आरोपियों को झूठे मामले मे फसाना चाह रहे थे । पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले तीनो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही मे निरूद्ध करते हुए एसडीएम की कोर्ट मे पेश किया । 
               मिली जानकारी के अनुसार कैराना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश , झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी विकास पुत्र धर्मवीर तथा उदपुर गांव के निवासी दीपक पुत्र पाल सिंह ने बिडौली पुलिस प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को सुबह बाइक पर सवार होकर जब वे मंगलोरा - ऊदपुर मार्ग से जा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनकी बाइक को जबरन छीन लिया । पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो वादी गणों का यह दांव उल्टा नजर आया ।  बिडोली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 3 लोगों ने बाइक लूट की सूचना दी थी जो झूठी पाई गई वे अपने रिश्तेदारों को ही बाइक लूट के झूठे केस मे फसाना चाह रहे थे । लूट की झूठी सूचना देने पर उक्त तीनों को धारा 151 की कार्रवाई में निरुद्द करते हुए एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया। 



सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट