Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट. Show all posts

शामली : राधा कृष्ण सेवा समिति ( रजि०) से अब ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार , समिति की ओर से हुआ कम्बलों का वितरण , समाज सेवा का माध्यम है सेवा समिति - नीरज

राधा - कृष्ण सेवा समिति के माध्यम से गरीबों की हर सम्भव सेवा करेंगे - नीरज कुमार 






*  कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर आज रंगाना गांव मे समिति के पदाधिकारियों ने किया कम्बलों व शालों का वितरण

                             

* राधा कृष्ण सेवा समिति (रजि०) नामक एनजीओ से मिलेगा सभी को रोजगार

.                       


     

                             
झिंझाना ( शामली ) 12 नवम्बर  2019

          नव निर्मित राधा कृष्ण समिति के पदाधिकारियों ने आज मंगलवार को पास के गांव रंगाना गांव मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार उपाध्याय ने कहा कि गरीबों की सेवा व सहायता करना ही राधा - कृष्ण समिति लक्ष्य है
   
       इस समिति के माध्यम से हम समाज द्वारा दबे - कुचले लोगों की सामान व चिकित्सा से हर सम्भव मदद करेंगे । गंगा स्नान व कार्तिक माह की पूर्णिमा के अवसर पर समिति द्वारा आज कम्बलों व शालों का वितरण किया गया ।

                   आज मंगलवार को पास के गांव रंगाना मे एक आवास पर तीन माह पहले ही गठित राधा कृष्ण सेवा समिति ( रजि०) द्वारा एक मंच का आयोजन  किया गया । जहा पर कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजपाल गुर्जर ने की ।
                         
इस मंच के माध्यम से सेवा समिति ने गांव की  करीब 100 गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित किये तथा कुछ शाल भी वितरित किये गये ।
                       
            इस मौके पर बोलते हुए राधा कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि इस समिति के माध्यम से हम गरीबों की हर सम्भव मदद करेंगे । चाहे वे सर्दियों के लिए कम्बल हो , या चिकित्सा हो ।

चिकित्सा के लिए गांव मे अस्पताल खुलवाने की भी घोषणा नीरज कुमार ने की । समिति की सचिव सपना देवी ने व व्यवस्था मंत्री सविता सैनी ने शहरों वाली सुविधाओं को गांव के दबे कुचले ( गरीबों ) लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया ।
                                   

                  ग्राम प्रधान रमेश चन्द उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि राधा कृष्ण सेवा समिते ने आज कम्बलो का वितरण करके समाज सेवा के अंर्तगत बहुत अच्छा व सराहनीय कदम उठाया है । 


कोषाध्यक्ष बबीता शर्मा ने गरीब व असहाय लोगों की सेवा से बढकर कुछ भी नही है । हथछोया निवासी समाज सेवी तेजपाल गुर्जर ने समय समय पर अपनी ओर से , सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता राधा कृष्ण सेवा समिति ( रजि०)  को दिलवाने का आश्वासन दिया ।‌

                            

 इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार , कोषाध्यक्ष बबिता शर्मा , सचिव सपना देवी , उप सचिव रविन्द्र कुमार शर्मा उर्फ बिल्लू , सुरक्षा मंत्री ज्योति देवी , व्यवस्था मंत्री सविता सैनी , संगठन मंत्री मीनू देवी का सहयोग सराहनीय रहा ।

          

 ऊन निवासी नीरज कुमार व ऊन के सभासद राजीव कुमार , सिकन्दरपुर के रमेश चन्द आदि काफी लोग मौजूद व सैकडों पात्र महिलाएं मौजूद रही।

            
                 श्री राधा कृष्ण सेवा समिति ग्रामीणों के लिए अब नए नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी इसमें सिलाई मशीन फुल कढ़ाई आदि लघु उद्योगों पर जोर देकर निर्मल को सबल बनाया जाएगा । 



सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

शामली न्यूज : - करनाल शामली मार्ग पर सड़क हादसे में एक की मौत 4 अन्य घायल , जाने कैसे हुआ हादसा

मेरठ - करनाल हाईवे पर रज्जाक नगर मोड पर हुए हादसे में एक वृद्ध की मौत : 4 अन्य घायल

       









*  घटना मे ई - रिक्शा चालक वृद्ध की मौत , खेत मे जाकर पिक अप पलटी , चालक घायल


         



झिंझाना 11 नवम्बर :  मेरठ - करनाल रोड पर  शामली से झिंझाना की ओर से आ रही एक ई-रिक्शा थाना क्षेत्र के गांव रजाक नगर मोड पर आकर जैसे ही रज्जाक नगर गांव में जाने के लिए मुडी तो फलस्वरुप पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिक अप ने ई - रिक्शा को अपनी चपेट ‌मे लेकर  पलट दिया ।
         
        जिसमे सवार एक ही परिवार की सभी चारों सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी ।  मगर पिकअप भी खेत में गिरकर पलट गई ।  ई - रिक्शा में एक ही परिवार के चार लोग आदमपुर से आ रहे थे । जो फिलहाल रजाक नगर गांव में एक रिश्तेदारी में जाने के लिए मोड से मुड रहे थे कि हादसा हो गया ।
   

 सूचना पर डायल हंड्रेड  पुलिस की बलेरो मौके पर पहुंची और घायलों को झिंझाना सीएचसी में भर्ती कराया । डाक्टरों ने ई - रिक्शा चालक करीब 60 वर्षीय वृद्ध को मृत घोषित कर दिया । पुलिस शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।
 

            मिली जानकारी के अनुसार आदमपुर गांव से करीब 60 वर्षीय श्याम सिंह अपनी ई - रिक्शा मे अपने पत्नी दया तथा बेटी राजेश और नाती करीब 20 वर्षीय विपिन को बैठाकर झिंझाना क्षेत्र के गांव पटनी में दवाई लेने के लिए आ रहे थे ।
                     
 बताया गया कि जब वे शामली से करनाल हाईवे पर चले तो दवाई लेने से पहले रजाक नगर गांव में एक रिश्तेदारी में जाने का मन हुआ और डिवाइडर के साथ चलते हुए वे जब अगडीपुर राजबाहे को पार करके रज्जाक नगर जाने वाले पहले ही रास्ते की ओर मुडे तो उनके बाई ओर से पीछे की ओर से आ रही एक  पिकअप संख्या यूपी 19 टी - 1029 तेज रफ्तार पिक अप ने अपनी चपेट मे लेकर ई - रिक्शा को पलट दिया और पिक अप भी पास खेत मे पलट गयी ।
           

            घटना से आसपास के लोग घटना स्थल की और दौड़े और किसी ने डायल हंड्रेड पुलिस  को भी फोन कर दिया । मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड बुलेरो ने सभी घायलो को झिंझाना सीएचसी भेजा । 


वहा पर गम्भीर घायल एवं ई रिक्शा के चालक 60 वर्षीय श्याम सिंह को मृत घोषित कर दिया । इसी सीएचसी मे मृतक की पत्नी दया व बेटी राजेश का उपचार चल रहा है विपिन आशिंक घायल है । घटना से पीड़ितों के घर में और मचा है । पुलिस मतक के शव को पोस्टमार्टम है तो भेज दिया है ।‌






सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

शामली : दस माह पहले अखबारों की सुर्खियां बना "ढाई फुट की दुल्हन व शौहर दो फुट का" नामक विवाहित दम्पति मे दरार , ससुर पर बुरी निगाह रखने व दहेज मांगने का आरोप

ससुर पर गलत निगाह रखने व दहेज मे कार मांगने का विवाहिता का आरोप 

                       



* मात्र दस माह पहले ही जनवरी माह मे मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी 




झिंझाना 4 नवम्बर : करीब 10 माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अम्बेहटा रिंदान निवासी करीब 25 वर्षीय बोनी तीन फुट की लडकी की शादी मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतैला में ढाई फुट के बोने युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी ।‌ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र मे पीडिता बोनी ने ससुर पर गन्दी निगाह रखने व दहेज मे कार व पैसे मांगने का आरोप लगाया है ।‌

               पुलिस अधीक्षक शामली को‌ भेजे   पत्र में पीडिता ने बताया कि वह ढाई फुट की बोनी है और 25 जनवरी 2019 को मुस्लिम रीति - रिवाज से ही तितावी ( मुजफ्फरनगर) के गांव छतैला मे अब्दुल कलीम पुत्र मुस्तकीम  जाति मुस्लिम राजपूत के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी ।

उस समय दोनों ही दूल्हा - दुल्हन बोनें होने की वजह से यह शादी समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी थी । लडकी के पिता न होने के कारण भी इस शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था कुछ दिन तो ठीक-ठाक चलता रहा , मगर कुछ माह बाद ससुराल पक्ष के पति , ससुर और सास ने दहेज की मांग करते हुए एक कार व कुछ रूपये की मांग को लेकर सास तो मारपिटाई तक करने लगी ।

 और यहा तक कि 10 अगस्त को जब प्रार्थिया अपने कमरे मे सो रही थी तो ससुर ने अन्दर घुसकर बलात्कार की नियत से मुझे दबोचना चाहा । मगर शोर मचाने के कारण उसका मंसूबा पूरा नही हुआ ।

इसलिए तो वह मुझसे अधिक रंजिश रखने लगा । घटना के बाद सास ने मेरी पिटाई की । और कार लाने की हिदायत देते हुए मारपीट कर मुझे 14 सितम्बर को मेरी सास मेरे गांव मे बस स्टैंड तक छोडकर वापस चली गयी ।‌ मेरी मां व अन्य लोगों मेरी ससुराल वालो को समझाने का काफी प्रयास किया मगर कोई फायदा नही हुआ ।‌ अब पति ने भी तीन बार तलाक बोल दिया है । पत्र मे कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है ।


सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट