झिंझाना 18 सितम्बर : शामली जनपद के थाना झिंझाना पुलिस को बाइक लूट की झूठी सूचना देकर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाही थी । मगर उन्हे क्या पता था कि उनका ये दाव उल्टा पडने वाला है । पुलिस ने जब घटना की जांच पडताल की तो पता लगा कि उक्त लोग आरोपियों को झूठे मामले मे फसाना चाह रहे थे । पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले तीनो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही मे निरूद्ध करते हुए एसडीएम की कोर्ट मे पेश किया ।
मिली जानकारी के अनुसार कैराना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश , झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी विकास पुत्र धर्मवीर तथा उदपुर गांव के निवासी दीपक पुत्र पाल सिंह ने बिडौली पुलिस प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को सुबह बाइक पर सवार होकर जब वे मंगलोरा - ऊदपुर मार्ग से जा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनकी बाइक को जबरन छीन लिया । पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो वादी गणों का यह दांव उल्टा नजर आया । बिडोली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 3 लोगों ने बाइक लूट की सूचना दी थी जो झूठी पाई गई वे अपने रिश्तेदारों को ही बाइक लूट के झूठे केस मे फसाना चाह रहे थे । लूट की झूठी सूचना देने पर उक्त तीनों को धारा 151 की कार्रवाई में निरुद्द करते हुए एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया।
सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment