झिंझाना 18 सितंबर : शामली जनपद की झिंझाना थाने की बिडौली पुलिस ने आज करनाल हाईवे पर केरटू गांव के पास स्थित मोगा ढाबे के पास से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है , जो डोडा पोस्त बेचने के लिए जा रहा था ।
जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो डोडा पोस्त लेकर उसे बेचने के लिए जा रहा था । मुखबिर की सूचना और चेकिंग के दौरान झिंझाना थाने कि बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने उसे रोक कर चेक किया तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद हुआ । बिडोली चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है की करनाल हाईवे स्थित केरटू के पास मोगा ढाबा है इसके पास से पीर बिडोली निवासी रिजवान पुत्र बशीर को 19 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसको आज बुधवार को जेल भेजा जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment