Advertisement

झिंझाना (शामली) : शिविर लगाकर झिंझाना गैस सर्विस ने वितरित किए 46 गैस कनेक्शन

झिंझाना के गांव अलीनगर में  लगाया एक दिवसीय  शिविर 


एक दिवसीय शिविर लगाकर उज्जवला गैस के 46 कनेक्शन वितरित किये 






* झिंझाना गैस एजेंसी द्वारा लगाया गया शिविर







झिंझाना 27 सितंबर

   झिंझाना गैस एजेंसी द्वारा निकट के गांव अलीनगर में आज एक दिवसीय शिविर लगाकर उज्जवला गैस के 46 कनेक्शन वितरित किए गए ।
                मिली जानकारी के अनुसार झिंझाना गैस सर्विस के सौजन्य से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत अलीनगर गांव में एक दिवसीय शिविर लगाया गया । जिसमें गैस संचालक अजय कुमार बंसल द्वारा निर्धनों / पात्रों को उज्जवला गैस के कनेक्शन वितरित किए गए । 

गैस संचालक अजय कुमार बंसल ने बताया  कि इस मौके पर  46 पात्रों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं । इस मौके पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष राजीव कुमार , महिला मंडल मोर्चे की नगर अध्यक्ष रितु गुप्ता , मंडल उपाध्यक्ष नीलम , मैनेजर अभिजीत सिंह , नरेंद्र मनप्रीत सिंह , दिनेश और विशाल आदि का सहयोग रहा ।




सलाम खाकी न्यूज़ से सादिक चौधरी के साथ समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment