Advertisement

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना - शामली एसपी अजय कुमार पांडे साहब ने झिंझाना में किया 853 वे उर्स के मेले का उद्घाटन

अपने धर्म की अधिकांश जानकारी रखें युवा


मुस्लिम धर्म की बातें करके सभी का दिल जीत लिया शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने 



➡ झिंझाना मे उर्स मेले का फीता काट कर किया उद्घाटन


झिंझाना 19 सितम्बर : प्रत्येक इंसान को अपने धर्म की शिक्षा के बारे मे जितनी अधिक जानकारी हो उतना अच्छा है ।‌ शिक्षा के कारण ही इंसान इतना समझदार हो जाता है कि वह बेकार और विवादित बातो मे पडकर न तो अपना समय खराब करता है । और न ही कही साम्प्रदायिक तनाव , दंगे फसाद को पैदा करता है । क्योकि कोई भी धर्म आपस मे बैर रखना नही सिखाता । उक्त उदगार शामली जनपद के एसपी अजय कुमार पांडे झिंझाना मे 853 वें उर्स के मेले के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे । इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने मेले का फीता काटकर उउदाटन किया ।



                    शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे आज गुरूवार की शाम करीब सवा पांच बजे झिंझाना मे थाने के पीछे स्थित हजरत मौहम्मद नसरूदीन सब्जवार की दरगाह पर पहुंचे । जहां उन्होंने प्रतिवर्ष  लगने वाले 853वें उर्स के मेले के उदघाटन का उदघाटन फीता काटकर किया । इसके बाद एसपी सहाब ने दरगाह पर चादर पोशी की , और दरगाह व मेला कमैटी के सचिव बाबर हुसैन ने आमजनों व एसपी सहाब की तरक्की के लिये हजरत सहाब से दुआ की । इस दुआ मे सैकडों लोग शामिल हुए । 




                  इसके बाद एक मंच पर एसपी सहाब का प्रतीक चिन्ह व शाल भेट कर सम्मान किया गया और बुक्के भेंट किये गये । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एसपी अजय कुमार पांडे ने धार्मिक शिक्षा पर बल दिया ।‌ और कहा कि प्रत्येक इंसान को अपने - आपने धर्म के बारे मे अधिक से अधिक जानाकरी होनी चाहिए । क्योकि इस के कारण आपसी वाद - विवाद , किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव से दूर रहा जा सकता है क्योकि कोई भी धर्म आपस मे बैर रखना नही सिखाता । इस अवसर पर एसपी सहाब ने सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया । सर्वे भद्रानि पश्यन्तु मा कश्चिद दुख भाग भवेत ।। वाली कहावत पर अमल करने का संदेश दिया ।


 सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट



‌‌          इस मौके पर दरगाह के सज्जादे नशी अमजद अली , नायब सज्जादे सब्दर अली तथा सचिव बाबर हुसैन अल्वी , चैयरमेन नौशाद कुरेशी , व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल , पूर्व चैयरमेन राकेश कुमार गोयल , व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल , शामली औद्योगिक यूनियन के महासचिव अमित जैन , सुधाकर आर्य , मनीष गोयल , खुर्शीद आलम , शान अहमद , दिलशाद खां आदि मौजूद रहे ।‌


No comments:

Post a Comment