अपने धर्म की अधिकांश जानकारी रखें युवा
मुस्लिम धर्म की बातें करके सभी का दिल जीत लिया शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने
➡ झिंझाना मे उर्स मेले का फीता काट कर किया उद्घाटन
झिंझाना 19 सितम्बर : प्रत्येक इंसान को अपने धर्म की शिक्षा के बारे मे जितनी अधिक जानकारी हो उतना अच्छा है । शिक्षा के कारण ही इंसान इतना समझदार हो जाता है कि वह बेकार और विवादित बातो मे पडकर न तो अपना समय खराब करता है । और न ही कही साम्प्रदायिक तनाव , दंगे फसाद को पैदा करता है । क्योकि कोई भी धर्म आपस मे बैर रखना नही सिखाता । उक्त उदगार शामली जनपद के एसपी अजय कुमार पांडे झिंझाना मे 853 वें उर्स के मेले के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे । इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने मेले का फीता काटकर उउदाटन किया ।
शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे आज गुरूवार की शाम करीब सवा पांच बजे झिंझाना मे थाने के पीछे स्थित हजरत मौहम्मद नसरूदीन सब्जवार की दरगाह पर पहुंचे । जहां उन्होंने प्रतिवर्ष लगने वाले 853वें उर्स के मेले के उदघाटन का उदघाटन फीता काटकर किया । इसके बाद एसपी सहाब ने दरगाह पर चादर पोशी की , और दरगाह व मेला कमैटी के सचिव बाबर हुसैन ने आमजनों व एसपी सहाब की तरक्की के लिये हजरत सहाब से दुआ की । इस दुआ मे सैकडों लोग शामिल हुए ।
इसके बाद एक मंच पर एसपी सहाब का प्रतीक चिन्ह व शाल भेट कर सम्मान किया गया और बुक्के भेंट किये गये । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एसपी अजय कुमार पांडे ने धार्मिक शिक्षा पर बल दिया । और कहा कि प्रत्येक इंसान को अपने - आपने धर्म के बारे मे अधिक से अधिक जानाकरी होनी चाहिए । क्योकि इस के कारण आपसी वाद - विवाद , किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव से दूर रहा जा सकता है क्योकि कोई भी धर्म आपस मे बैर रखना नही सिखाता । इस अवसर पर एसपी सहाब ने सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया । सर्वे भद्रानि पश्यन्तु मा कश्चिद दुख भाग भवेत ।। वाली कहावत पर अमल करने का संदेश दिया ।
सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
इस मौके पर दरगाह के सज्जादे नशी अमजद अली , नायब सज्जादे सब्दर अली तथा सचिव बाबर हुसैन अल्वी , चैयरमेन नौशाद कुरेशी , व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल , पूर्व चैयरमेन राकेश कुमार गोयल , व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल , शामली औद्योगिक यूनियन के महासचिव अमित जैन , सुधाकर आर्य , मनीष गोयल , खुर्शीद आलम , शान अहमद , दिलशाद खां आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment