सलाम खाकी न्यूज़ से पत्रकार ज़हीर आरज़ू की रिपोर्ट
हिस्ट्रीशीटर 151 A, विनीत शर्मा पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय को माननीय न्यायालय सुना चुका है पूरे 5 साल जेल और रूपया 8,000 जुर्माने की सज़ा !
मुकद्मा अपराध संख्या 509 / 2008, धारा 452, 354, 376 IPC, थाना काँधला के मामले की पड़ताल करते समय हुई यह महत्वपूर्ण जानकारी। इस पर लगाए गए आरोपों को माननीय न्यायालय ने बिल्कुल सही पाते हुए यह सज़ा सुनाई थी।
शामली पुलिस अब इस कुख्यात बहुरूपिया-बदमाश विनीत शर्मा को भी सरगर्मी से तलाश रही है।
साथ ही, इसके सगे भाई, हिस्ट्रीशीटर व रूपया 20,000 के इनामिया बहुरूपिया
बदमाश भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय की लोकेशन लखनऊ हाईकोर्ट के आसपास मिलने पर शामली पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए घेराबन्दी शुरू कर दी है।
हिस्ट्रीशीटर 151 A, विनीत शर्मा पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय को माननीय न्यायालय सुना चुका है पूरे 5 साल जेल और रूपया 8,000 जुर्माने की सज़ा !
मुकद्मा अपराध संख्या 509 / 2008, धारा 452, 354, 376 IPC, थाना काँधला के मामले की पड़ताल करते समय हुई यह महत्वपूर्ण जानकारी। इस पर लगाए गए आरोपों को माननीय न्यायालय ने बिल्कुल सही पाते हुए यह सज़ा सुनाई थी।
शामली पुलिस अब इस कुख्यात बहुरूपिया-बदमाश विनीत शर्मा को भी सरगर्मी से तलाश रही है।
साथ ही, इसके सगे भाई, हिस्ट्रीशीटर व रूपया 20,000 के इनामिया बहुरूपिया
बदमाश भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय की लोकेशन लखनऊ हाईकोर्ट के आसपास मिलने पर शामली पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए घेराबन्दी शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment