Advertisement

ढाबे पर डोडा पोस्त बेच रहा था , धरा गया

5 किलो डोडा पोस्त के साथ जेल भेज दिया




   झिंझाना ( शामली ) 19 सितम्बर   : पुलिस के लाख प्रयासों तथा सख्त से सख्त कार्रवाई के बावजूद भी लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे , अभी 4 दिन पहले भी थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने करनाल हाईवे पर स्थित तमाम ढाबा संचालकों को थाने बुलाकर नशे आदि का सामान बेचने या बिकवा ने से साफ तौर पर मना किया था । कल भी  लगभग 20 किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को जेल भेजा था ।



 और आज फिर करनाल रोड पर केरटू गांव के पास ही एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर डोडा पोस्त बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया ।  थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि करनाल हाईवे स्थित चाचा ढाबे से एक अभियुक्त को 5 किलो 100 ग्राम डोडा - पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है जिस को जेल भेजा जा रहा है ।


सलाम खाकी से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment