Advertisement

हिन्दु - मुस्लिमों के दिलों पर कैसे राज किया , शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने

जनपद के झिंझाना कस्बे में 853 वे उर्स के मेले के उद्घाटन पर हिंदू व मुस्लिमों को कर रहे थे संबोधित



अपने धर्म की जानकारी युवाओं को भी दें


सभी 12 महीनों के नाम उर्दू में नहीं सुना पाया युवक


5 हजार रुपये का ईनाम  देने की एसपी ने की थी घोषणा

उर्दू भाषा में सभी 12 महीनों के नाम व मोहम्मद हजरत का नाम व  आदि सुना कर जीत लिया हिंदू व मुस्लिमों का दिल


इस पर मौजूद सैकड़ो लोगों ने ताली बजाकर किया जोरदार स्वागत

दरियादिली देखिये कि‌ उन 5 हजार रुपये को एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने गरीब बच्चों की मदद के लिए दरगाह के सचिव बाबर हुसैन अल्वी को देने की घॊषणा की ।

शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने इतनी तालियां बटोरी कि झिंझाना वासी हिन्दु - मुस्लिम इनके मुरीद हो गये । इस तरह अजय कुमार पांडे यहा कि जन्ता के दिलो पर राज करने लगे है ।




सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट



3 comments:

  1. हिंदुस्तान के बेहतरीन IPS Officers में से एक हैं श्री अजय कुमार पांडे जी , हमारा सौभाग्य है कि उनका स्नेह हमे प्राप्त है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir MA juned alvi Ye Urdu nahi arbi month hote h

      Delete
  2. S P Ajay Kumar is a great person.He is a historical person .

    ReplyDelete