आकाशीय बिजली गिरने से
सोल्दा गांव में पति पत्नी की मौत
तहसील मड़ावरा अंतर्गत मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोल्दा में अपने खेत की रखवाली कर रहे पति पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बता दें कि पति पत्नी खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सहरिया समुदाय के पति पत्नी झुलस गये। जिनकी देर रात दोनों की मौत हो गयी। मृतक दंपति के परिवार में 2 बच्चे और 2 बच्चियां है, दो बच्चियां जिसमे बड़ी बच्ची 15 वर्ष, छोटी बच्ची 10 वर्ष एवं बालक 13 वर्ष एवं छोटा बच्चा 8 वर्ष का है।घर का भरण पोषण करने के लिये मृतक दंपति ही थे,अब चार बच्चों के भरण पोषण की बड़ी समस्या का सकंट उत्पन्न हो गया है।
घटना की सूचना पाकर मदनपुर पुलिस और तहसीलदार मड़ावरा सौरभ पाण्डेय मौके पर पहुँचे तथा मृतकों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के ललितपुर भेजवा दिया है।
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक के परिवार की स्थिति काफी खराब है, बच्चे अनाथ हो गए है। मृतक के चाचा ने सरकार से मदद दिलाये जाने की मांग।
ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment