Advertisement

ललितपुर : जैन संस्कृत उ.मा. विद्यालय साढूमल के छात्र-छात्राओं ने मण्डल स्तर पर किया जनपद का नाम रोशन



जैन संस्कृत उ.मा. विद्यालय साढूमल के छात्र-छात्राओं ने मण्डल स्तर पर किया जनपद का नाम रोशन





ललितपुर ( उ.प्र. )
          संस्कृत संस्थान लक्ष्मणपुरम के तत्वावधान में  राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी के सभागार में विधायक  रवि शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में मण्डल स्तरीय  विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें जनपद से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें जनपद में एक मात्र 103 वर्षों से संचालित श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उ.मा. विद्यालय साढूमल के छात्र-छात्राओं ने जनपद में विजय पताका फहराने के बाद मंडल में भी जनपद ललितपुर का मान बढ़ाते हुए संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में

मनीष,राजकुमारी,रीना, ज्योति,रोशनी,प्रियंका कुशवाहा एवं कृष्णा ने  नाटक का मंचन कर संयुक्त रूप से  द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 

            आयोजित नाटकों में आतंकवाद,भ्रष्टाचार, जातिवाद को हटाने एवं शिक्षा के प्रति जागृति विशेषतः संस्कृत शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार का संदेश था जिसकी अतिथियों ने सराहना की संस्कृत श्लोक अन्त्याक्षरी में कु. ज्योति कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। एवं नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर की छात्रा कु.शिवानी झा ने संस्कृत एकल गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए झांसी में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कोमल जी,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पी.के.मौर्य , उप शिक्षा निदेशक श्री मंशाराम जी कार्यक्रम प्रभारी श्री हरपत सहाय कौशिक जी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

 जैन संस्कृत विद्यालय साढूमल के प्रधानाचार्य श्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि प्रतिभागियों के साढूमल  विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार जैन,अध्यक्ष श्री राजकुमार नायक,उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन बन्दी,मंत्री श्री जीवन जैन,कोषाध्यक्ष सिंघई श्री चक्रेश जैन,प्रधानाचार्य श्री विनीत कुमार जैन,उपमंत्री श्री अनिल जैन,वर्द्धमान जैन,डॉ. सुनील जैन संचय,सिंघई प्रकाश ,ज्ञानचंद जैन, शैलू जैन,अखलेश जैन बल्ले, अंशुल जैन,मुकेश जैन, प्रमोद जैन, राजेश जैन, सम्भव जैन शिक्षक ने भी बच्चों की जीभर कर प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं प्रदान की,इस अवसर पर विद्यालय के गृहपति श्री संतोष कुमार जैन,अध्यापक श्री राजेन्द्र जैन,श्री अनीश जैन,श्री शुभम जैन,श्री रोहित कुमार जैन एवं अध्यापिका कु.राजुल जैन,एवं श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव जी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट





No comments:

Post a Comment