करनाल मेरठ हाईवे पर स्थित शामली के बीएसएम स्कूल से छुट्टी के बाद , बाइक पर सवार होकर मेरठ हाईवे पर काबडोत गांव की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीन छात्र
हाई स्कूल के 1 छात्र की मौत तथा 2 छात्र गंभीर रूप से घायल , ट्रक चालक फरार
शामली 4 अक्टूबर 2019
आज शुक्रवार को मेरठ -करनाल हाईवे पर स्थित शामली के बीएसएम स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन छात्र जिसमें करनाल - मेरठ रोड स्थित गांव झाल निवासी आयुष तथा गांव गोरपुर निवासी मुकुल तथा गांव काबड़ौत निवासी चिराग मलिक एक बाइक पर सवार होकर अपने घरों के लिए चले थे
कि जब वें वाणिज्य कर विभाग या स्टेट बैंक (कृषि) के सामने पहुंचे तो मेरठ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सामने से बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी । पता लगते ही तीन छात्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े घटना की सूचना आग की तरह पुलिस और स्कूल प्रशासन को भी मिल गई तभी स्कूल के प्रबंधक आदि घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल तीनों छात्रों को जिला अस्पताल सामने में दाखिल कराया ।
जहां पर डॉक्टरों ने हाई स्कूल के छात्र आयुष को मृत घोषित कर दिया उधर सूचना पर छात्रों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए डॉक्टर ने घायल दोनों छात्रों चिराग मलिक और मुकुल को हाई सेंटर रेफर किया है ।
आयुष के परिजनों समेत 3 छात्रों के परिजनों में कोहराम मचा है स्कूल प्रशासन ने भी शोक की लहर है पुलिस ने फरार हुए चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है ।
कि जब वें वाणिज्य कर विभाग या स्टेट बैंक (कृषि) के सामने पहुंचे तो मेरठ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सामने से बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी । पता लगते ही तीन छात्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े घटना की सूचना आग की तरह पुलिस और स्कूल प्रशासन को भी मिल गई तभी स्कूल के प्रबंधक आदि घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल तीनों छात्रों को जिला अस्पताल सामने में दाखिल कराया ।
जहां पर डॉक्टरों ने हाई स्कूल के छात्र आयुष को मृत घोषित कर दिया उधर सूचना पर छात्रों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए डॉक्टर ने घायल दोनों छात्रों चिराग मलिक और मुकुल को हाई सेंटर रेफर किया है ।
आयुष के परिजनों समेत 3 छात्रों के परिजनों में कोहराम मचा है स्कूल प्रशासन ने भी शोक की लहर है पुलिस ने फरार हुए चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है ।
सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment